IND vs WI: भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 3000 रनों का आंकड़ा पार करते हुए अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी. जायसवाल ने यह उपलब्धि अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन हासिल की. जायसवाल ने अब तक केवल 50 मैचों में 47.81 की औसत से 3156 रन बना लिए हैं, जिसमें आठ शतक और 17 अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 76.88 और सर्वश्रेष्ठ 214* रन रहा है. टेस्ट में उनके नाम दो दोहरे शतक हैं और एक बार फिर जायसवाल दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं. IND vs WI Yashasvi Jaiswal explosive knock of 150 not out sets a milestone
जायसवाल ने जड़ा करियर का सातवां शतक
जायसवाल ने पहले दिन अपना सातवां टेस्ट शतक लगाया और स्टंप्स तक 173* रन बनाकर नाबाद रहे. भारत में टेस्ट के पहले दिन जायसवाल द्वारा 150+ रन बनाने का यह दूसरा उदाहरण है, इससे पहले उन्होंने 2024 में विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ 179 रनों की पारी खेली थी. भारतीय धरती पर पहले दिन यह उपलब्धि कई बार हासिल करने वाले एकमात्र अन्य खिलाड़ी विराट कोहली थे. उन्होंने भी इन्हीं दो स्थानों पर यह उपलब्धि हासिल की थी (2016 में विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के विरुद्ध 151 रन और 2017 में दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ 156 रन).
5 बार जायसवाल ने बनाया है 150+ स्कोर
जायसवाल के सात टेस्ट शतकों में से पांच 150 से ऊपर के रहे हैं; केवल डॉन ब्रैडमैन ने 23 साल की उम्र से पहले 150+ से अधिक स्कोर बनाए थे (8 बार). भारत के लिए एक सलामी बल्लेबाज के रूप में जायसवाल ने अपने डेब्यू के बाद से सबसे अधिक शतक (7) लगाए हैं, बाकी सभी ने कुल मिलाकर 6 शतक लगाए हैं. सभी टीमों में, इसी अवधि में किसी सलामी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए दूसरे सबसे अधिक शतक बेन डकेट के चार शतक हैं. मैच की बात करें तो, जायसवाल ने 150+ की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे सत्र के अंत में 318/2 का स्कोर बना लिया.
भारत ने पहले दिन बनाए 318 रन
स्टंप्स के समय, भारत ने जायसवाल के 173* और भारतीय कप्तान शुभमन गिल के नाबाद 20* रनों की मदद से 318/2 का स्कोर बना लिया, जिससे मेजबान टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 129 गेंदों पर 67 रन जोड़े. भारत ने अंतिम सत्र में 98 रन बनाए और केवल साईं सुदर्शन का एक विकेट गंवाया.
संक्षिप्त स्कोर : भारत 90 ओवर में 318/2 (यशस्वी जायसवाल 173*, साईं सुदर्शन 87; जोमेल वारिकन 2/60) बनाम वेस्टइंडीज.
ये भी पढ़ें-
IND vs WI: फाइनली भारत ने जीता टॉस, लगभग 4 महीने के बाद शुभमन गिल का इंतजार खत्म
Women World Cup 2025: साउथ अफ्रीका से हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में भारत की कुछ ऐसी हालत
Watch: धोनी का क्रिकेट में नया अंदाज, जींस टी-शर्ट पहनकर खेलने उतरे मैदान पर, फैंस नजारा देखकर हैरान