EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Women World Cup 2025: साउथ अफ्रीका से हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में भारत की कुछ ऐसी हालत


Women World Cup 2025: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका (IND W vs SA W) के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा. केपटाउन में खेले गए इस मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए, लेकिन अफ्रीकी टीम ने शानदार वापसी करते हुए 48.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इस हार के बावजूद भारत की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है, जबकि साउथ अफ्रीका ने जीत के साथ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. (Table Updated After Ind W vs SA W Match).

टीम इंडिया खराब बल्लेबाजी

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 23 रन की पारी खेली, जबकि प्रतीका रावल 37 रन बनाकर आउट हुईं. इस मुकाबले में भी भारतीय टीम के मध्यक्रम में जेमिमा रॉड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कुछ खास नहीं किया. जेमिमा बिना खाता खोले तो हरमन 9 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गई. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष की 94 रन की पारी की बदौलत टीम का स्कोर 250 के पार पहुंच पाया. स्नेहा राणा ने 33 रन की तेज पारी खेली, जिसके बाद पूरी टीम 49.5 ओवर में 251 रन पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका की ओर से क्लो ट्रेयोन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले, जबकि डि क्लर्क और म्लाबा ने 2-2 विकेट निकाले.

खराब शुरुआत के बाद जबरदस्त वापसी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. भारतीय गेंदबाज क्रांति गौड़ और स्नेहा राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 142 के स्कोर तक छह विकेट गिरा दिए. इस समय मैच पूरी तरह भारत की पकड़ में दिख रहा था. लेकिन इसके बाद नादिन डी क्लर्क और क्लोए ट्रेयोन ने 7वें विकेट के लिए 69 रनों की बेहद अहम साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा. डी क्लर्क ने 84 रन बनाए, जबकि ट्रेयोन ने 49 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. दोनों के बीच हुई यह साझेदारी साउथ अफ्रीका की जीत की दिला दी.

प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव

इस जीत के साथ साउथ अफ्रीकी टीम ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की और चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई. उनका नेट रनरेट -0.888 है. वहीं भारतीय टीम को मिली इस हार से उसके चार अंक ही रह गए, लेकिन बेहतर नेट रनरेट (0.953) के कारण वह तीसरे स्थान पर बनी हुई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज है, जबकि इंग्लैंड की टीम 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. बांग्लादेश की टीम दो अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है, जबकि श्रीलंका छठे स्थान पर है. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें अभी तक खाता नहीं खोल सकी हैं और सातवें और आठवें स्थान पर हैं.

भारत की अगली चुनौती 

टीम इंडिया ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार तरीके से की थी और लगातार दो मुकाबले जीते थे, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस हार से उनके आत्मविश्वास को झटका जरूर लगा है. टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता मिडिल ऑर्डर की अस्थिरता और डेथ ओवरों में गेंदबाजों की लय को बनाए रखना होगा. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया को अब अपनी कमजोरियों से सीख लेकर अगले मैचों में मजबूत वापसी करनी होगी.

ये भी पढ़ें-

Watch: धोनी का क्रिकेट में नया अंदाज, जींस टी-शर्ट पहनकर खेलने उतरे मैदान पर, फैंस नजारा देखकर हैरान

Women World Cup 2025: भारत के विजयी रथ पर लगा ब्रेक, साउथ अफ्रीका ने तीन विकेट से दी मात, ऋचा की पारी गई बेकार