भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (10 अक्टूबर) से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. यह टॉस जीत गिल के लिए खास मायने रखता है, क्योंकि उन्होंने कप्तानी संभालने के बाद लगातार छह मुकाबलों में टॉस हारे थे.
टॉस जीता, गिल ने चुनी बल्लेबाजी
शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. उन्होंने बताया कि पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नजर आ रही है. गिल ने कहा पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी दिख रही है. हमारी कोशिश होगी कि हम बोर्ड पर एक मजबूत स्कोर बनाएं. यह फैसला टीम की रणनीति और मौजूदा परिस्थितियों के हिसाब से बेहद महत्वपूर्ण है. पहले बल्लेबाजी करने से टीम को दिनभर खेलने का अधिक समय मिलता है और स्कोरबोर्ड पर दबाव बनाने का मौका भी बढ़ता है.
कप्तानी को लेकर शुभमन गिल का बयान
कप्तानी संभालने के बाद शुभमन गिल ने बताया कि उनके भीतर कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है, लेकिन जिम्मेदारियों का बोझ थोड़ा बढ़ा है. उन्होंने कहा कि कप्तानी मिलने के बाद टीम के हर फैसले में उनकी सोच और योजना का बड़ा योगदान होता है. दिल्ली टेस्ट के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे गिल को भरोसा है कि मौजूदा टीम अपनी क्षमता के अनुसार अच्छा प्रदर्शन करेगी.
टॉस पर गिल की लंबी किस्मत
शुभमन गिल ने 20 जून 2025 को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली थी. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड का दौरा किया और पांच टेस्ट मैच खेले, लेकिन एक भी टॉस नहीं जीत पाए. इंग्लैंड की परिस्थितियों में टॉस का रोल बेहद अहम माना जाता है. इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में पहला टेस्ट भी टॉस हारने के साथ ही समाप्त हुआ. लगातार छह टॉस हारने के बाद अब दिल्ली में गिल की किस्मत चमकी.
टीम और कोचिंग स्टाफ का उत्साह
टॉस जीतने के बाद शुभमन गिल के चेहरे पर खुशी साफ नजर आई. टीम के हेड कोच गौतम गंभीर, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने उन्हें तुरंत बधाई दी. यह जीत न केवल कप्तान के लिए, बल्कि पूरी टीम के लिए मोरल बूस्टर साबित हुई. लगभग चार महीने (112 दिनों) के बाद मिली यह जीत गिल और टीम के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली घटना रही. अब टीम इंडिया दिल्ली टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करके सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेगी.
भारत की प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल (कप्तान), केेएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें-
Women World Cup 2025: साउथ अफ्रीका से हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में भारत की कुछ ऐसी हालत
Watch: धोनी का क्रिकेट में नया अंदाज, जींस टी-शर्ट पहनकर खेलने उतरे मैदान पर, फैंस नजारा देखकर हैरान