EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘3 गेंद पर अभिषेक को कर दूंगा आउट’, संन्यास ले चुके 22 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज ने बघारी शेखी


Abhishek Sharma: टीम इंडिया के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने हाल ही में खत्म हुए एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच खेले और फाइनल में फ्लॉप होने के बावजूद 110 रन बनाए. अभिषेक की बल्लेबाज के आगे बड़े-बड़े पाकिस्तानी गेंदबाज बेदम दिखे. यहां तक कि उन्होंने शाहीन अफरीदी की पहली ही गेंद पर छक्का भी जड़ा था. अब पाकिस्तान के एक ऐसे गेंदबाज ने अभिषेक को चैलेंज किया है, जिसे खेलने का मौका नहीं मिला और 22 साल की उम्र में ही उसने संन्यास का ऐलान कर दिया था. will get Abhishek Sharma out in 3 balls retired 22 year old Pakistani bowler claims

अब तक एक बार भी नहीं हुआ है अभिषेक से सामना

24 घंटे बाद ही अपने संन्यास का फैसला पलटने वाले तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने दावा किया है कि वह अभिषेक शर्मा को 3 गेंदों में आउट कर सकता है. इहसानुल्लाह ने अब तक अभिषेक शर्मा के खिलाफ कभी नहीं खेला है और केवल 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों ही खेल पाया है. उसने यह बड़ा दावा किया, यह भूलकर कि पाकिस्तान के अधिकांश गेंदबाज अभिषेक का सामना करने में नाकाम रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में, इहसानुल्लाह ने दावा किया है कि अभिषेक उनका सामना नहीं कर पाएंगे.

टीम में जगह नहीं मिली और दावे बड़े-बड़े

एक अजीबोगरीब चुनौती देते हुए, इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने बल्लेबाज को सिर्फ 3 गेंदों में आउट करने की कसम खाई. इस गेंदबाज ने आखिरी बार 2023 में टी20 मैच खेला था, जिसके बाद कोहनी की चोट और मैच खेलने के कम समय के कारण वह मैदान से बाहर हो गया है. एक वायरल वीडियो में गेंदबाज ने कहा, ‘अगर मैं भारत के खिलाफ खेलूं और अभिषेक शर्मा को गेंदबाजी करूं, तो वह मुझे हिट नहीं कर पाएंगे. मुझे उन्हें आसानी से आउट करने के लिए केवल 3 गेंदों की आवश्यकता होगी.’

एशिया कप में रहा अभिषेक शर्मा का जलवा

शर्मा ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ 31, 74 और 5 रन की पारी खेली थी. उन्होंने 21 सितंबर को सुपर फोर के मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पर अपना कहर बरपाया था, जिसमें उन्होंने 6 चौके और पांच छक्के लगाए थे. हाल ही में संपन्न एशिया कप 2025 में, यह आक्रामक भारतीय सलामी बल्लेबाज टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने 7 मैचों में 44.85 की औसत से 314 रन बनाए. उन्होंने टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक और 32 चौके और 19 छक्के लगाए. शर्मा का बल्ला केवल एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चला, जहां वह 5 अंक के स्कोर पर आउट हो गए.

अभिषेक पुरुष टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी सर्वोच्च रेटिंग पर पहुंच गए, उन्होंने इंग्लैंड के डेविड मलान का 5 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें…

टीम इंडिया को रोहित-कोहली की जरूरत, कैप्टन शुभमन गिल ने कह दी दिल की बात

5 करोड़ की रंगदारी, Rinku Singh को अंडरवर्ल्ड डॉन की धमकी, D-Company फिर एक्टिव

स्मृति मंधाना ने 28 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त, ऐसा करने वाली बनीं पहली भारतीय