EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IND vs AUS U19: यूथ टेस्ट में भारत का जलवा, ऑस्ट्रेलिया को घर में धोकर जमाया सीरीज पर कब्जा


IND vs AUS U19: भारत की अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की युवा  सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया. मकाय के ग्रेट बैरियर रीफ एरेना में खेले गए दूसरे यूथ टेस्ट में टीम इंडिया ने महज दो दिनों में मुकाबला खत्म करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की. यह मैच गेंदबाजों के लिए स्वर्ग साबित हुआ, जहां दोनों टीमों की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अपनी धारदार गेंदबाजी से जीत सुनिश्चित की.

दो दिन में निपटा मुकाबला

दूसरा यूथ टेस्ट एक लो-स्कोरिंग थ्रिलर साबित हुआ. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में सिर्फ 145 रन ही बना सकी, जिसके जवाब में भारत ने 160 रन बनाकर 15 रनों की बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिर लड़खड़ा गए और पूरी टीम 116 रन पर ढेर हो गई. भारत को जीत के लिए सिर्फ 102 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 12 ओवर में हासिल कर लिया. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कुल मिलाकर सिर्फ 506 रन बने जो भारत और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के बीच अब तक का सबसे कम मैच एग्रीगेट है.

हेनिल और नमन की घातक गेंदबाजी

भारत की जीत में गेंदबाजों की अहम भूमिका रही. हेनिल पटेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 6 विकेट अपने नाम किए और मैच के हीरो बने. नमन पुष्पक और खिलन पटेल ने भी मिलकर विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा. तीनों ने मिलकर इस मैच में 12 विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों की लाइन और लेंथ के सामने टिक नहीं पाए. हेनिल की तेज गेंदबाजी ने खासतौर पर ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया.

खराब बल्लेबाजी के बाद भी जीत मिली

भारत की बल्लेबाजी में शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही. ओपनर वैभव सूर्यवंशी दूसरी पारी में पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए. कप्तान आयुष म्हात्रे ने कुछ शानदार चौके लगाए लेकिन जल्द ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद यश देशमुख और वेदांत त्रिवेदी ने संयमित बल्लेबाजी कर टीम को जीत तक पहुंचाया. युवा बल्लेबाजों की यह साझेदारी भारत को 7 विकेट से जीत दिलाने में निर्णायक रही.

आयुष म्हात्रे की उपलब्धि

कप्तान आयुष म्हात्रे की अगुवाई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. इससे पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत अंडर-19 की टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थी, लेकिन इस बार टीम ने किसी भी मुकाबले में ढिलाई नहीं दिखाई. म्हात्रे की रणनीति और गेंदबाजों पर भरोसे ने टीम को विदेशी जमीन पर जीत की आदत डाल दी है. इस क्लीन स्वीप ने भारत अंडर-19 की टीम को आत्मविश्वास से भर दिया है और आने वाली अंतर्राष्ट्रीय युवा सीरीजों के लिए एक मजबूत संदेश दिया है.

ये भी पढ़ें-

रोहित शर्मा के बयान से मची खलबली, चैंपियंस ट्रॉफी की जीत का श्रेय इस पूर्व खिलाड़ी को दिया

Happy Birthday Zaheer khan: सुल्तान ऑफ स्विंग के करियर और संपत्ति पर एक नजर, जानें पूरी डिटेल

क्रिकेट के बाद कैप्टन कूल की नई उड़ान, धोनी बने DGCA सर्टिफाइड ड्रोन पायलट