ICC Rankings: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने तीन दिन के भीतर ही पारी और 140 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत से न केवल भारत ने ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अपनी स्थिति मजबूत की, बल्कि कई भारतीय खिलाड़ियों की आईसीसी रैंकिंग (ICC Ranking) में भी बड़ा सुधार देखने को मिला. टीम के अनुभवी गेंदबाज और ऑलराउंडर इस जीत के नायक रहे. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने गेंद से कहर बरपाया, वहीं रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और केएल राहुल (KL Rahul) ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया.
सिराज करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों पारियों में मिलाकर कुल सात विकेट झटके. उनकी धारदार गेंदबाजी ने विपक्षी बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया. इसके चलते आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की नवीनतम रैंकिंग में सिराज तीन स्थान की छलांग लगाकर 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं. यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. सिराज ने हाल के महीनों में अपनी लाइन और लेंथ में जबरदस्त सुधार दिखाया है और वे अब टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाजों में गिने जा रहे हैं.
बुमराह नंबर 1, कुलदीप की बड़ी छलांग
भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह ने अहमदाबाद टेस्ट में तीन विकेट झटके और अपनी शीर्ष स्थिति बरकरार रखी. बुमराह फिलहाल दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं. वहीं बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने इस मुकाबले में चार विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया. इसके चलते वे सात स्थान की छलांग लगाकर संयुक्त रूप से 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं. कुलदीप ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में अपनी निरंतरता और नियंत्रण से सबको प्रभावित किया है.
जडेजा और राहुल का बल्ले से जलवा
भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अहमदाबाद टेस्ट में शानदार नाबाद शतक जमाया. इस प्रदर्शन से उन्हें टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में छह स्थानों का लाभ हुआ और अब वे 25वें नंबर पर पहुंच गए हैं. साथ ही जडेजा ने टेस्ट ऑलराउंडर्स की सूची में अपनी बढ़त और मजबूत कर ली है.
केएल राहुल, जिन्होंने इसी मुकाबले में एक शानदार शतक लगाया, चार स्थान की छलांग लगाकर बल्लेबाजों की रैंकिंग में 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं. बल्लेबाजी की सूची में इंग्लैंड के जो रूट अब भी शीर्ष पर हैं.
सभी प्रारूपों में मजबूत प्रदर्शन
आईसीसी रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की यह लगातार उन्नति इस बात का संकेत है कि टीम इंडिया सभी प्रारूपों में लय में है. गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों तक, लगभग हर खिलाड़ी टीम के प्रदर्शन में योगदान दे रहा है. अहमदाबाद टेस्ट की जीत और खिलाड़ियों की रैंकिंग में सुधार यह साबित करता है कि भारतीय टीम न केवल घरेलू मैदान पर बल्कि विश्व क्रिकेट में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रही है.
ये भी पढ़ें-
GOAT Tour of India 2025: लियोनेल मेसी का भारत दौरा, जानें पूरा शेड्यूल, टिकट बुकिंग
IND vs AUS U19: यूथ टेस्ट में भारत का जलवा, ऑस्ट्रेलिया को घर में धोकर जमाया सीरीज पर कब्जा
रोहित शर्मा के बयान से मची खलबली, चैंपियंस ट्रॉफी की जीत का श्रेय इस पूर्व खिलाड़ी को दिया