EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

धोनी, रोहित और विराट के क्लब में होगी इन महिला क्रिकेटरों की एंट्री, विशाखापत्तनम स्टेडियम में मिलेगा सम्मान


Mithali Raj and Ravi Kalpana Stand: भारत में जब भी महिला क्रिकेट की बात होती है, मिताली राज (Mithali Raj) का नाम सम्मान और प्रेरणा दोनों के साथ लिया जाता है. अब भारतीय महिला क्रिकेट की इस दिग्गज खिलाड़ी को एक और बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है. आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) ने विशाखापत्तनम के ACA-VDCA स्टेडियम के दो स्टैंड पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज और आंध्र की विकेटकीपर-बल्लेबाज रवि कल्पना (Ravi Kalpana) के नाम पर करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है. यह सम्मान 12 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले ICC महिला वर्ल्ड कप मैच 2025 (Women World Cup 2025) के दौरान दिया जाएगा. यह फैसला न केवल इन दोनों खिलाड़ियों के योगदान को मान्यता देता है, बल्कि महिला क्रिकेट के बढ़ते प्रभाव और सम्मान का भी प्रतीक है.

महिला क्रिकेट में नई मिसाल कायम 

ACA का यह फैसला भारतीय क्रिकेट में महिला खिलाड़ियों को दिए जा रहे सम्मान के स्तर को नई ऊंचाई पर ले जाता है. यह पहली बार है जब विशाखापत्तनम के इस स्टेडियम में महिला क्रिकेटरों के नाम पर स्टैंड रखे जा रहे हैं. यह पहल खेल में समानता की दिशा में एक बड़ा और प्रेरणादायक कदम माना जा रहा है. इससे पहले तक भारत मेंं केवल पुरुष खिलाड़ियों के नाम पर ही स्टैंड बने थे. जिसमें महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

क्यों मिताली राज को मिल रहा सम्मान?

मिताली राज का नाम भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज है. उन्होंने 20 साल से अधिक लंबे करियर में 10,868 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए. जो किसी भी महिला क्रिकेटर द्वारा सबसे अधिक हैं. वह 200 से अधिक वनडे मैच खेलने वाली एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं और छह अलग-अलग ODI वर्ल्ड कप में भारत का हिस्सा रहने वाली पहली खिलाड़ी भी रहीं. उनके नेतृत्व में भारत ने 2005 और 2017 में वर्ल्ड कप फाइनल तक का सफर तय किया. मिताली टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी हैं. उनकी शांत नेतृत्व शैली और निरंतरता ने भारतीय महिला टीम को एक मजबूत पहचान दिलाई.

कौन हैं रवि कल्पना?

मिताली के साथ जिस खिलाड़ी को यह सम्मान मिल रहा है, वह हैं रवि कल्पना. आंध्र प्रदेश से आने वाली कल्पना एक प्रतिभाशाली विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं जिन्होंने राज्य स्तर से राष्ट्रीय टीम तक का सफर तय किया. उन्होंने महिला क्रिकेट में आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए कई यादगार प्रदर्शन किए और कई युवा खिलाड़ियों के लिए रोल मॉडल बनीं. आज भी उनकी क्रिकेट यात्रा प्रदेश की लड़कियों को प्रेरित करती है कि मेहनत और समर्पण से किसी भी स्तर तक पहुंचा जा सकता है.

क्या इससे महिला क्रिकेट को फायदा मिलेगा?

ACA का यह निर्णय केवल सम्मान नहीं, बल्कि एक संदेश भी है कि महिला क्रिकेट अब हाशिये पर नहीं, बल्कि मुख्यधारा में है. यह कदम महिला खिलाड़ियों के योगदान को स्वीकार करने के साथ-साथ खेल में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने का भी प्रतीक है. इससे भविष्य में अन्य राज्य क्रिकेट संघों को भी महिला क्रिकेटरों को समान सम्मान देने की प्रेरणा मिलेगी.

आगली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा

मिताली राज और रवि कल्पना के नाम पर स्टैंड का नामकरण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगा. जब भी कोई युवा खिलाड़ी इस स्टेडियम में कदम रखेगा, वह इन दो खिलाड़ियों की मेहनत और संघर्ष को याद करेगा. यह सम्मान न केवल अतीत की उपलब्धियों को सलाम करता है, बल्कि भविष्य की महिला क्रिकेटरों को बड़े सपने देखने का हौसला भी देता है.

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK: एक महीना, 4 रविवार, हर बार पाकिस्तान की हार, जानें पूरी डिटेल

IND vs AUS: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, मैक्सवेल और कमिंस टीम से बाहर

गजब बेइज्जती है! उनके बॉलर नेट गेंदबाज… अहमदाबाद टेस्ट के बाद वेस्टइंडीज टीम पर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान