EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IND vs PAK: एक महीना, 4 रविवार, हर बार पाकिस्तान की हार, जानें पूरी डिटेल


खबर में क्या-क्या मिलेगा?

क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच एक हाई वोल्टेज मुकाबला होता है. फिर चाहे वह मुकाबला पुरुष टीम का हो या महिला टीम का नतीजा वहीं दोनों टीमों के जोश के साथ फैंस का जोश इस मुकाबले को और हाई वोल्टेज बना देता है. लेकिन अभी हम बात करते है पिछले एक महीने में हुए भारत-पाक मुकाबले की, इसमें दोनों देश महिला और पुरुष टीमों को मिलाकर कुल चार बार आमने-सामने आए हैं. इन सभी हाई वोल्टेज मैचों में टीम इंडिया ने बाजी मारी है, वहीं इस दौरान कई बड़े ड्रामे भी देखने को मिले हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले एक महीने में हुए सभी मुकाबलों में एक बड़ी इत्तेफाक रहा की सभी मैच रविवार को खेले गए. आईए अब जानते है की पिछले चार रविवार को पाकिस्तान के साथ क्या-क्या हुआ?

पहली भिड़ंत- 14 सितंबर ग्रुप स्टेज

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप ग्रुप स्टेज का मुकाबला, फोटो- PTI

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले एक महीने के अंदर 4 बार भिड़ंत हुई. इसमें से पहली बार दोनों टीम एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को सामने आई. यह टूर्नामेंट पुरुष टीम के बीच था. भारत के पहलगाम हुए आतंकी हमले के बाद यह पहली बार था जब भारत-पाक आमने-सामने खेलने वाले थे. इस मैच से पहले काफी विरोध हुआ और बॉयकॉट ट्रेंड भी चला.

इसके बाद भी दोनों टीम दुबई में मैदान पर खेलने उतरी और हाई वोल्टेज मैच का ड्रामा टॉस के समय से शुरू हो गया. टॉस के वक्त टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया. जिससे पाक खेमे में हलचल तेज हो गई. इस मैच का नतीजा यह रहा कि टीम इंडिया 7 विकेट से मुकाबला जीतकर एशिया के अगले चरण के लिए क्वालीफाई कर गई.

लेकिन मैच के अंत में ड्रामा और बढ़ा, जब भारतीय खिलाड़ियों ने मैच जीतने के बाद पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाने से मना कर दिया और जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में चले गए. इसके बाद से सोशल मीडिया पर नो हैंडशेक ट्रेंड करने लगा. 

दूसरा मुकाबला- 21 सितंबर सुपर 4

Ind Vs Pak Super 4
भारत और पाकिस्तान का सुपर 4 मुकाबला, फोटो- PTI

एशिया कप 2025 के सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान पुरुष टीम की भिड़ंत दोबारा हुई. इस बार मुकाबले में ड्रामा बढ़ना ही था. लेकिन पहले मुकाबले की तरह कुछ चीजें वैसी ही रहीं कप्तान सूर्या ने फिर से हाथ नहीं मिलाया. लेकिन इस बार पाकिस्तान टीम भी अपने तेवर दिखाने के लिहाज से मैदान पर उतरी. मैच शुरू हुआ और पहले ही ओवर से हाई वोल्टेज मुकाबले का ड्रामा देखने को मिला.

भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने बल्लेबाजी शुरुआत की जिसमें पहले ही ओवर से पाकिस्तान के तेवर देखने को मिले. कुछ ओवर का खेल होने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने उप-कप्तान शुभमन गिल को कुछ शब्द कहे जिसके बाद से मामला थोड़ा गर्म हो गया और इसका जवाब युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपने बल्ले से देना शुरू किया. इसके बाद भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग जारी रही.

लेकिन इस मैच का सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला पल था साहिबजादा फरहान का गन सेलिब्रेशन और हारिस रउफ का फ्लाइट वाला एक्शन सुर्खियों में रहा. मैच का परिणाम वही रहा भारत की जीत लेकिन इस बार 6 विकेट से मुकाबला जीता. इस बार भी भारत ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से मैच के बाद हाथ नहीं मिलाया.

तीसरी बार- एशिया कप 2025 फाइनल

Ind Vs Pak Final 1
एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला

28 सितंबर 2025 को भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने आए. बीते एक महीने के अंदर दोनों देशों के बीच यह तीसरी भिड़ंत थी. अब तक नो हैंडशेक विवाद काफी आगे बढ़ चुका था. लेकिन इस बार ड्रामा सभी की उम्मीदों से बड़ा निकला. इस मैच की शुरुआत पिछले मुकाबलों की तरह हुई लेकिन इस बार दोनों टीम के खिलाड़ियों पर फाइनल मुकाबले का प्रेशर भी था. फाइनल हुआ और भारत ने पांच विकेट से जीता.

इसके बाद शुरू हुआ असली ड्रामा जहां भारतीय टीम ने PCB चीफ और ACC के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने के लिए मना कर दिया. वहीं नकवी ने भी ट्रॉफी को मैदान से बाहर भिजवा दिया. इसके अलावा पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन भी लगभग एक घंटे की देरी से शुरू हुई. लेकिन भारत को विजेता की ट्रॉफी नहीं दी गई और भारत ने बिना ट्रॉफी के एक अनोखा जश्न  मना कर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर ली. 

चौथी भिड़ंत- महिला वर्ल्ड कप 2025

Ind Vs Pak Womens World Cup
महिला वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, फोटो- PTI

इस बार मुकाबला 5 अक्टूबर को महिला टीमों के बीच था. टूर्नामेंट था महिला वर्ल्ड कप 2025, जहां पहलगाम हमले के बाद महिला टीम पहली बार आमने-सामने आ रही थी और बीते कुछ दिनों में जिस तरह से पुरुष टीम ने पाकिस्तान टीम के साथ किया था उससे फैंस को महिला टीम से भी उम्मीद थी की क्या कुछ वैसा ही देखने को मिलेगा. इसी लिए सोशल मीडिया पर इस हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले फिर नो हैंडशेक ट्रेंड करने लगा.

महिला टीमों के बीच श्रीलंका के कोलंबो में मुकाबला शुरू हुआ और यहां भी नतीजा वहीं था. टॉस के वक्त भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया. इस मैच में भी कुछ हद तक ड्रामा देखने को मिला. जहां रन आउट विवाद से लेकर पाकिस्तानी स्पिनर नशरा सिंधू का कप्तान हरमनप्रीत को घूरना तक रहा. लेकिन यहां भी मैच का नतीजा वहीं था भारत की जीत. टीम इंडिया ने 88 रन से मुकाबला जीतकर अपने नाम कर लिया. इसके बाद यहां भी वही हुआ भारतीय टीम जीतकर अपने डगआउट की ओर चली गई और पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाया.

तारीख टूर्नामेंट फेज परिणाम
14 सितंबर 2025 पुरुष एशिया कप ग्रुप स्टेज मैच भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
21 सितंबर 2025 पुरुष एशिया कप सुपर 4 मैच भारत की 6 विकेट से जीत
28 सितंबर 2025 पुरुष एशिया कप फाइनल भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
5 अक्टूबर 2025 महिला वर्ल्ड कप 2025 लीग मैच भारत की 88 रन से जीत

कुल मिलाकर पिछले एक महीने के अंदर चार रविवार को सभी क्रिकेट फैंस को देखने को मिले है हाई वोल्टेज ड्रामे वाले भारत-पाक मुकाबले, जहां हर बार भारत की जीत हुई है.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, मैक्सवेल और कमिंस टीम से बाहर

गजब बेइज्जती है! उनके बॉलर नेट गेंदबाज… अहमदाबाद टेस्ट के बाद वेस्टइंडीज टीम पर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान

मैं बॉक्सिंग करूं और शिखर… धवन को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ी अबरार अहमद का विवादित बयान, भारतीय फैंस भड़के