EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

क्या रोहित और विराट के वनडे करियर का अंत भी नजदीक? पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का बयान सुन हो जाएंगे हैरान


भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज सितारे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) अब अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के अंतिम चरण में नजर आ रहे हैं. दोनों खिलाड़ी पहले ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, और अब उनका पूरा ध्यान वनडे (ODI) पर है. लेकिन उनके करियर की राह अब उतनी आसान नहीं रही है. हाल ही में बीसीसीआई द्वारा लिए गए कुछ फैसलों ने साफ कर दिया है कि अब इन दोनों को अपनी जगह पक्की करने के लिए और मेहनत करनी होगी. इस पूरे मामले पर अब पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दोनों स्टार खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.

क्या लंबा गैप रोहित-कोहली के लिए समस्या?

वर्तमान में रोहित शर्मा और विराट कोहली केवल वनडे मुकाबले और IPL में ही खेलते नजर आते हैं. टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनके मैचों की संख्या काफी कम हो गई है. इससे फिटनेस और फॉर्म दोनों पर असर पड़ सकता है. क्रिकेट विशेषज्ञ मानते हैं कि लंबे अंतराल में खेलने से लय बनाए रखना किसी भी खिलाड़ी के लिए चुनौतीपूर्ण हो जाता है.

क्या कप्तानी छिनने से बदला माहौल?

BCCI ने हाल ही में रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी सौंपी है. यह फैसला तब आया जब रोहित ने इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. यह साफ संकेत है कि अब बोर्ड भविष्य को ध्यान में रखकर कदम बढ़ा रहा है और युवा खिलाड़ियों को जिम्मेदारी देने के मूड में है.

क्या रो-को खेल पाएंगे 2027 वर्ल्ड कप?

रोहित और कोहली दोनों की नजरें अब 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर टिकी हैं. लेकिन अगले दो सालों में उनकी फॉर्म और फिटनेस किस स्थिति में रहेगी, यह कहना मुश्किल है. उम्र के इस पड़ाव पर निरंतर प्रदर्शन बनाए रखना आसान नहीं होगा. दोनों खिलाड़ियों को खुद को साबित करना होगा कि वे अभी भी भारतीय टीम का हिस्सा बनने के काबिल हैं.

सुनील गावस्कर की दो टूक 

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि रोहित और कोहली को आने वाले समय के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा अगर आप यह नहीं कह सकते कि आप अगले दो साल तक तैयार रहेंगे, तो फिर आने वाले समय में मुश्किलें बढ़ सकती हैं. गावस्कर  का मानना है कि अगर इन दोनों का प्रदर्शन कमजोर रहता है, तो बीसीसीआई उन्हें रिटायरमेंट लेने के लिए भी कह सकता है या टीम से बाहर कर सकता है.

घरेलू क्रिकेट में वापसी की जरूरत

गावस्कर  ने यह भी सुझाव दिया कि रोहित और कोहली को घरेलू क्रिकेट में वापसी करनी चाहिए, खासकर विजय हजारे ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर. उन्होंने कहा अगर वे सिर्फ वनडे खेल रहे हैं, तो उन्हें अधिक अभ्यास की जरूरत है. विजय हजारे ट्रॉफी में खेलकर वे अपनी फॉर्म वापस पा सकते हैं. गावस्कर  की यह सलाह वाजिब भी लगती है, क्योंकि जून के बाद से दोनों ने कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है. ऐसे में घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना उनके लिए आत्मविश्वास और लय दोनों वापस पाने का मौका बन सकता है.

ये भी पढ़े-

यह मेरे और मेरे परिवार… युवा खिलाड़ी क्रांति गौड़ ने पाकिस्तान की बैंड बजाने के बाद दिया बड़ा बयान

आंख दिखाती है… हरमनप्रीत ने निकाली पाकिस्तानी गेंदबाज की हेकड़ी, 11 सेकंड के वीडियो ने मचाया तहलका