अगर हम उन्हें 200… महिला वर्ल्ड कप में भारत से मिली हार के बाद छलका पाकिस्तानी कप्तान फतिमा सना का दर्द
भारत ने रविवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए महिला वर्ल्ड कप 2025 (Women World Cup 2025) के मुकाबले में पाकिस्तान पर 88 रनों की एकतरफा जीत हासिल की. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने न सिर्फ टूर्नामेंट में अपनी मजबूत स्थिति बनाई बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ अपने अजेय रिकॉर्ड को भी बरकरार रखा. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए और फिर पाकिस्तान 43 ओवरों में 159 रन पर सिमट गई. पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना (Fatima Sana) ने टीम के खराब प्रदर्शन को स्वीकार किया, जिसके साथ ही भारत से मिली हार पर उनका दर्द भी छलक गया.
पाकिस्तानी कप्तान फतिमा का बयान
हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने स्वीकार किया कि टीम ने गेंदबाजी में बहुत सारे रन दे दिए. उन्होंने कहा शुरुआत में पावरप्ले में हमने बहुत रन गंवाए और डेथ ओवर्स में भी अतिरिक्त रन दिए. अगर हम उन्हें 200 के अंदर रोक पाते, तो यह हमारे लिए भी अच्छा स्कोर होता. लेकिन हमें कुछ और सटीकता की जरूरत थी. उन्होंने आगे कहा कि बल्लेबाजी विभाग को भी अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. हमारी टॉप 5 बैटर अच्छी हैं, लेकिन उन्हें लंबी साझेदारियां करनी होंगी. टूर्नामेंट अभी लंबा है और हमें परिस्थितियों के अनुसार खेलना सीखना होगा.
क्रांति और दीप्ति की घातक गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजों ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. युवा गेंदबाज क्रांति गौड़ ने मात्र 20 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 45 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. दोनों गेंदबाजों ने मिडिल ओवर्स में पाकिस्तान की बल्लेबाजी पर पूरी तरह से अंकुश लगाया. पाकिस्तान की टीम शुरुआती 15 ओवरों में ही रन गति के मामले में पिछड़ गई और लगातार विकेट खोती रही. भारतीय गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम को संभलने का कोई मौका नहीं दिया.
सिदरा की जुझारू पारी बेकार
पाकिस्तान की ओर से सिदरा अमीन ही अकेली बल्लेबाज रहीं जिन्होंने संघर्ष किया. उन्होंने 106 गेंदों पर 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी पारी में कई शानदार चौके लगाए. सिदरा ने 82 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और चार बार उनके कैच छूटे, लेकिन बाकी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सके. भारत की अनुशासित गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की बाकी बल्लेबाज दबाव में आ गईं और रन बनाने के लिए संघर्ष करती रहीं. सिदरा की पारी के बावजूद पाकिस्तान की टीम लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच सकी.
भारत का दबदबा बरकरार
इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ महिला वनडे में अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा. दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए सभी 12 मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की रणनीति और गेंदबाजों की अनुशासित गेंदबाजी भारत की सफलता की बड़ी वजह रही. भारतीय टीम अब आत्मविश्वास से भरी हुई है और टूर्नामेंट में अपने अगले मुकाबले की तैयारी में जुट गई है. दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम को अपनी रणनीति और संयोजन पर पुनर्विचार करने की जरूरत है ताकि वह अगले मैचों में वापसी कर सके.
ये भी पढ़ें-
Women World Cup 2025: हम जानते हैं कि वहां… पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद हरमनप्रीत ने भरी हुंकार
IND A vs AUS A: बाल-बाल बची भारतीय टीम, 2 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज पर जमाया कब्जा