मेरे लिए गर्व की बात, वनडे में कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल ने दिया पहला रिएक्शन, 2027 वर्ल्ड कप की चर्चाएं तेज
भारतीय क्रिकेट में एक नया अध्याय शुरू हो गया है. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) अब भारत की वनडे टीम की कमान संभालेंगे. BCCI ने 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए शनिवार को यह बड़ा फैसला लिया, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे कप्तानी से हटाकर गिल को नई जिम्मेदारी दी गई. यह कदम न केवल भविष्य की तैयारी है, बल्कि एक नए युग के बदलाव का संकेत भी है. कप्तानी मिलने के बाद गिल ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में इसे सबसे बड़ा सम्मान बताया और कहा कि वे रोहित शर्मा की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए गर्व महसूस करते हैं. (Shubman Gill First Reaction on ODI Captaincy).
कप्तानी पर गिल की पहली प्रतिक्रिया
बीसीसीआई डॉट टीवी पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में शुभमन गिल ने कहा अपने देश की वनडे टीम की कप्तानी करना और एक ऐसी टीम का नेतृत्व करना जिसने इतने सालों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, मेरे लिए बहुत गर्व की बात है. मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा और टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकूंगा. गिल ने यह भी कहा कि कप्तानी का यह मौका उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है. उनके लिए यह जिम्मेदारी जितनी चुनौतीपूर्ण है, उतनी ही प्रेरणादायक भी.
सेलेक्टर्स का बड़ा फैसला
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली समिति ने यह फैसला 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए किया. रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले ही टेस्ट और टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में चयन समिति ने वनडे में भी युवा नेतृत्व को मौका देने का निर्णय लिया. गिल की कप्तानी में भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज पर पारी और 140 रन की शानदार जीत दर्ज की थी. यह उनकी कप्तानी में घरेलू सरजमीं पर पहली टेस्ट जीत थी. इस जीत ने न केवल उनके नेतृत्व कौशल को साबित किया, बल्कि चयनकर्ताओं के फैसले को भी मजबूत आधार दिया.
अहमदाबाद से गिल का खास जुड़ाव
गिल ने कप्तान बनने के बाद अहमदाबाद का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. अहमदाबाद मेरे लिए बेहद खास जगह है. मैंने यहां गुजरात टाइटन्स के लिए पहली बार IPL में कप्तानी की थी. फिर मुझे यहीं पता चला कि मैं टेस्ट कप्तान बनने वाला हूं. और अब, घरेलू मैदान पर अपने पहले टेस्ट में टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला. यह शहर मेरे करियर के हर अहम मोड़ का गवाह रहा है. अहमदाबाद की यादों ने गिल को भावुक भी किया. उन्होंने कहा कि यह शहर उनके करियर की कई बड़ी उपलब्धियों से जुड़ा हुआ है और हमेशा उनके दिल के करीब रहेगा.
2027 वर्ल्ड कप पर नजर
नई जिम्मेदारी मिलने के साथ ही गिल की निगाहें 2027 में साउथ अफ्रीका में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर टिकी हैं. उन्होंने बताया कि टीम के पास वर्ल्ड कप से पहले लगभग 20 वनडे मैच हैं और यह समय पूरी तैयारी का है. आगे उन्होंने कहा हमारा अंतिम लक्ष्य वर्ल्ड कप जीतना है. हम हर मैच को उसी सोच के साथ खेलेंगे. खिलाड़ियों के बीच तालमेल और टीम संयोजन पर विशेष ध्यान रहेगा. उम्मीद है कि जब हम साउथ अफ्रीका जाएंगे, तो पूरी तरह तैयार रहेंगे और देश के लिए ट्रॉफी जीतेंगे. गिल ने यह भी कहा कि भारत की वनडे टीम पहले से ही एक मजबूत इकाई है और उनका प्रयास रहेगा कि टीम का प्रदर्शन और भी स्थिर और आक्रामक बने.
ये भी पढ़ें-
Women World Cup 2025: भारत-पाक मुकाबले में क्या बारिश बनेगी विलेन? कोलंबो में होगा हाई-वोल्टेज मैच
कुछ इस अंदाज में ऋषभ पंत ने मनाया अपना बर्थडे, मैदान पर वापसी कर फैंस को दी बड़ी खुशी
अगर बल्ला नहीं चला तो… आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा की कप्तानी छीनने के बाद करियर को लेकर दिया बड़ा बयान