भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शनिवार, 4 सितंबर को अपना जन्मदिन एक खास अंदाज में मनाया (Birthday Celebration). चोट के कारण मैदान से दूर चल रहे पंत ने अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस के लिए फिर से मैदान पर वापसी का संकेत दिया है. उन्होंने जिम में वर्कआउट करते और नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस (Batting Practice) करते हुए अपनी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कीं. यह देखकर उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है, क्योंकि सभी को इस युवा खिलाड़ी की वापसी का बेसब्री से इंतजार है.
जिम में मनाया खास बर्थडे
ऋषभ पंत ने अपने जन्मदिन की शुरुआत जिम से की. उन्होंने वर्कआउट करते हुए अपनी एक वीडियो शेयर की जिसमें वे केक काटते नजर आ रहे हैं. पंत के साथ उनके करीबी दोस्त भी मौजूद थे और सभी ने मिलकर उनका जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस वीडियो में पंत की मुस्कान और जोश साफ दिख रहा था, जिससे यह झलकता है कि वह अब पहले से कहीं ज्यादा फिटनेस और आत्मविश्वास पर ध्यान दे रहे हैं. जिम से लौटने के बाद पंत ने अपनी कुछ और तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे बैटिंग पैड और जूते पहनते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों से यह साफ था कि यह जन्मदिन उनके लिए सिर्फ जश्न का नहीं, बल्कि वापसी के सफर की नई शुरुआत भी थी.
नेट्स में की बल्लेबाजी प्रैक्टिस
चोट के बाद पहली बार ऋषभ पंत नेट्स में बल्लेबाजी करते नजर आए. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बैटिंग प्रैक्टिस की कुछ झलकियां शेयर कीं, जिनमें वे पूरे आत्मविश्वास के साथ शॉट खेलते दिखाई दिए. पंत के फैंस और क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह खबर किसी तोहफे से कम नहीं थी. पंत हमेशा से अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और निडर खेलने के अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनके इस नए अभ्यास सत्र से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे जल्द ही अपने पुराने रंग में लौटने वाले हैं. फिटनेस ट्रेनर्स के अनुसार, पंत की रिकवरी उम्मीद से तेज हुई है, और उनका यह नया अभ्यास सत्र आने वाली सीरीज के लिए एक अच्छा संकेत है.
इंजरी के बाद लगातार मेहनत
ऋषभ पंत का क्रिकेट के प्रति समर्पण किसी से छिपा नहीं है. दिसंबर 2022 में एक भयानक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उनकी वापसी को लेकर कई सवाल उठे थे. लेकिन पंत ने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करते हुए एक साल के भीतर मैदान पर लौट आए. हाल ही में इंग्लैंड दौरे के दौरान उन्हें पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके कारण वे फिर से कुछ महीनों के लिए टीम से बाहर हो गए. बावजूद इसके, पंत ने अपनी फिटनेस पर काम जारी रखा और अब वे फिर से टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए तैयार दिख रहे हैं.
फिलहाल स्क्वाड से बाहर
भारत को 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. इस दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड घोषित किया जा चुका है, लेकिन ऋषभ पंत का नाम फिलहाल किसी भी प्रारूप की टीम में शामिल नहीं किया गया है. पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे और तब से ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. वे एशिया कप 2025 का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे. हालांकि अब उनके लगातार नेट्स में पसीना बहाने और फिटनेस पर फोकस करने से यह संकेत मिल रहा है कि उनकी वापसी बहुत दूर नहीं है.
ये भी पढ़ें-
अगर बल्ला नहीं चला तो… आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा की कप्तानी छीनने के बाद करियर को लेकर दिया बड़ा बयान
क्या 2027 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे रोहित-कोहली? चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने राज से उठाया पर्दा