भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की महिला क्रिकेट टीमों का मुकाबला हमेशा से ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास रहा है. जब भी ये दोनों टीमें मैदान पर आमने-सामने आती हैं, तो दर्शकों के बीच उत्साह और रोमांच चरम पर होता है. आगामी ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 (Women World Cup 2025) में दोनों टीमें 5 अक्टूबर को कोलंबो में भिड़ेंगी. यह मुकाबला सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है, बल्कि हाल के दिनों में दोनों क्रिकेट बोर्डों के बीच हुए विवादों ने इसे और भी दिलचस्प बना दिया है. यही कारण है कि दर्शकों को इस बार एक बेहद हाई-वोल्टेज टकराव देखने को मिल सकता है. आईए जानतें हैं भारत-पाक के बीच हेड-टू-हेड (Head-to-Head) रिकॉर्ड के बारे में.
वनडे में भारत का दबदबा
वनडे क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच अब तक कुल 11 मुकाबले खेले गए हैं. यह आंकड़ा अपने आप में ऐतिहासिक है, क्योंकि भारत ने इन सभी मैचों में जीत दर्ज की है. पाकिस्तान अब तक भारत को किसी भी वनडे में मात नहीं दे पाया है. यह रिकॉर्ड साफ तौर पर दर्शाता है कि भारतीय टीम ने इस फॉर्मेट में किस तरह से अपना दबदबा बनाया हुआ है. बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में भारतीय खिलाड़ियों ने निरंतरता के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यही कारण है कि महिला वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत का पलड़ा हमेशा भारी रहा है और इस बार भी उनसे बेहतर खेल की उम्मीद की जा रही है.
T20 में भारत-पाक हेड-टू-हेड
अगर बात करें छोटे फॉर्मेट यानी T20I की, तो वहां भी भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान पर अपना वर्चस्व कायम रखा है. साल 2009 से 2024 तक दोनों टीमों के बीच कुल 16 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से भारत ने 13 में जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान सिर्फ तीन बार ही भारत को हरा पाया है. हालांकि इस फॉर्मेट में पाकिस्तान ने कभी-कभी चौंकाने वाले प्रदर्शन किए हैं, लेकिन कुल मिलाकर भारतीय टीम का प्रदर्शन कहीं ज्यादा दमदार और स्थिर रहा है. यही वजह है कि जब भी दोनों टीमें T20 वर्ल्ड कप में भिड़ीं, भारत का पलड़ा लगभग हर बार भारी दिखा.
महिला वर्ल्ड कप में हेड-टू-हेड
महिला वर्ल्ड कपों में देखा जाए तो भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा जीत हासिल की है. चाहे बात 50-ओवर के वर्ल्ड कप की हो या T20 वर्ल्ड कप की, भारतीय टीम ने दबाव वाली परिस्थितियों में भी पाकिस्तान को कभी हावी नहीं होने दिया. खासकर बड़े टूर्नामेंट में भारत की मानसिक मजबूती और टीम की रणनीतिक क्षमता ने उसे हमेशा जीत की ओर अग्रसर किया है. वहीं पाकिस्तान की टीम अक्सर दबाव झेलने में असफल रही है, जिसकी वजह से अच्छे मौके भी हाथ से निकल गए.
पाकिस्तान की चुनौतियां
फिर भी पाकिस्तान के पास इस बार खुद को साबित करने का मौका है. उसकी गेंदबाज अगर शुरुआती विकेट चटकाने में सफल होते है, तो भारत को मुश्किल में डाल सकती है. वहीं बल्लेबाजी में पाकिस्तान की टीम को अपने मध्यक्रम से बड़े स्कोर की उम्मीद करनी होगी, क्योंकि भारतीय गेंदबाज अक्सर विपक्षी टीम के मिडिल ऑर्डर पर भारी पड़ते हैं. पाकिस्तान ने पिछले कुछ मुकाबलों में करीबी हार का सामना किया है, जो बताता है कि टीम में क्षमता मौजूद है, बस उसे स्थिरता और आत्मविश्वास की जरूरत है.
क्या उम्मीद की जाए इस मैच से?
अब सवाल यह है कि 5 अक्टूबर को होने वाले इस मुकाबले में किसका पलड़ा भारी रहेगा. रिकॉर्ड्स और आंकड़े तो भारत के पक्ष में हैं और भारतीय टीम को इस मैच का फेवरेट माना जा रहा है. लेकिन क्रिकेट में केवल रिकॉर्ड ही परिणाम तय नहीं करते.
ये भी पढ़ें-
Women World Cup 2025: कब और कहां देखें भारत-पाकिस्तान मैच, जानें मुकाबले की पूरी डिटेल
ENG W vs SA W: महिला वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को मिली शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने 10 विकेट से दी शिकस्त
15 साल में पहली बार भारतीय क्रिकेट में हुआ ऐसा, अपने ही घर में इन दिग्गजों के बिना उतरी टीम इंडिया