Rishabh Pant Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैदान पर अपनी निडर बल्लेबाजी और आक्रामक खेल के लिए मशहूर हैं. महेंद्र सिंह धोनी के बाद टीम इंडिया का फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर माने जाने वाले पंत ने देश-विदेश की पिचों पर अपने दमदार प्रदर्शन से नाम कमाया है. हालांकि फिलहाल वह चोट की वजह से टीम से बाहर हैं, लेकिन इसके बावजूद उनकी कमाई, नेटवर्थ और लाइफस्टाइल लगातार सुर्खियों में बनी रहती है. 28 साल के पंत की नेटवर्थ, ब्रांड एंडोर्समेंट और रियल एस्टेट इंवेस्टमेंट उन्हें भारतीय क्रिकेटरों की टॉप लिस्ट में शामिल करती है.
100 करोड़ तक पहुंची नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2025 में ऋषभ पंत की कुल नेटवर्थ लगभग 100 करोड़ रुपये आंकी गई है. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है. चोट के कारण लंबे समय तक मैदान से दूर रहने के बावजूद पंत की नेटवर्थ में कोई कमी नहीं आई. इसका कारण है उनके विज्ञापनों और बिजनेस में निवेश. IPL और BCCI कॉन्ट्रैक्ट के अलावा भी पंत कई अलग-अलग माध्यमों से करोड़ों की कमाई करते हैं.
IPL और BCCI से मोटी कमाई
IPL 2025 में ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए. उनपर 27 करोड़ रुपये की बोली लगी थी. वहीं BCCI ने भी उनके प्रदर्शन और टीम में अहमियत को देखते हुए उन्हें ग्रेड बी से ए में अपग्रेड किया है, जिसके तहत उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है. मैच फीस की बात करें तो पंत को एक टेस्ट मैच खेलने पर 15 लाख रुपये, एक वनडे पर 6 लाख रुपये और एक टी20 पर 3 लाख रुपये मिलते हैं. आईपीएल मैच फीस अलग से है, जिसमें प्रति मैच उन्हें लगभग 7.5 लाख रुपये मिलते हैं.
विज्ञापनों से होती है करोड़ की कमाई
क्रिकेट के अलावा पंत का बड़ा हिस्सा विज्ञापनों और ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है. वह एडिडास, जेएसडब्ल्यू, ड्रीम 11, रियलमी, कैडबरी और जोमैटो जैसे दिग्गज ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन ब्रांड्स से पंत हर साल 10 से 15 करोड़ रुपये की कमाई कर लेते हैं. यही वजह है कि उनकी नेटवर्थ लगातार बढ़ती जा रही है. एंडोर्समेंट की दुनिया में पंत युवा पीढ़ी के सबसे पॉपुलर क्रिकेटर माने जाते हैं.
करोड़ों के घर और लग्जरी कारों के मालिक
ऋषभ पंत का रियल एस्टेट पोर्टफोलियो भी काफी शानदार है. उनके पास दिल्ली, हरिद्वार, देहरादून और रुड़की में घर हैं. दिल्ली में उनका घर लगभग 2 करोड़ रुपये का है. इसके अलावा पंत लग्जरी कारों के भी शौकीन हैं. उनके गैराज में ऑडी A8 (1.32 करोड़ रुपये), फोर्ड मस्टैंग (2 करोड़ रुपये) और मर्सिडीज-बेंज GLE (करीब 2 करोड़ रुपये) जैसी महंगी गाड़ियां शामिल हैं. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि पंत का लाइफस्टाइल किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है.
पिकलबॉल टीम के मालिक
खेल और बिजनेस दोनों में पंत ने अपनी पहचान बनाई है. हाल ही में उन्होंने वर्ल्ड पिकलबॉल लीग में अपनी खुद की टीम खरीदी है. उन्होंने ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) के साथ मिलकर मुंबई पिकल पावर टीम का मालिकाना हक हासिल किया है. पिकलबॉल धीरे-धीरे भारत में लोकप्रिय हो रहा है और पंत का यह निवेश उनके बिजनेस माइंडसेट को भी दर्शाता है.
ये भी पढ़ें-
IND vs WI: ध्रुव के शानदार शतक का अनोखा सेलिब्रेशन, कारगिल वीर पिता को समर्पित किया
अब इतनी जल्दी क्यों है? एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर पूर्व क्रिकेटर ने दिया मोहसिन नकवी का साथ
INDIA vs PAKISTAN: भारत-पाकिस्तान महिला वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.