EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

क्या शोएब मलिक की तीसरी शादी पर संकट? सानिय मिर्जा को छोड़ इनसे की थी शादी, वायरल वीडियो से उठा बवाल


पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) पिछले कुछ समय से क्रिकेट से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी और विवादों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) से तलाक और फिर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद (Sana Javed) से तीसरी शादी ने उन्हें लगातार चर्चाओं में बनाए रखा. हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि उनकी तीसरी शादी भी मुश्किल दौर से गुजर रही है. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो ने इन अटकलों को और हवा दे दी है कि शोएब और सना का रिश्ता भी टूटने की कगार पर है. (Shoaib Malik and Sana Javed Divorce Rumors).

सानिया मिर्जा से तलाक के बाद तीसरी शादी

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की शादी 2010 में हुई थी, जिसने दोनों देशों भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों की एक नई मिसाल पेश की थी. मगर 2024 की शुरुआत में दोनों का रिश्ता टूट गया. तलाक के बाद शोएब ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से अचानक शादी कर सभी को चौंका दिया. जनवरी 2024 में उनके निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं और इसी के साथ यह साफ हो गया कि सानिया और शोएब का रिश्ता पहले ही खत्म हो चुका था.

शोएब की विवादों से भरी जिंदगी

शोएब मलिक का करियर भले ही पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए अहम रहा हो, लेकिन उनकी निजी जिंदगी हमेशा से विवादों में रही है. उनकी पहली शादी आयशा सईद से हुई थी, जो करीब 8 साल चली और विवादों में खत्म हो गई. इसके बाद सानिया मिर्जा के साथ उनकी शादी ने खूब सुर्खियां बटोरीं. लेकिन लगातार अफेयर और निजी मुद्दों की वजह से यह रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया. शोएब की बहन तक ने आरोप लगाया था कि उनके भाई की आदतों से सानिया परेशान हो गई थीं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

अब उनकी तीसरी शादी पर भी संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें शोएब और सना जावेद एक इवेंट में साथ बैठे दिखे. वीडियो में देखा गया कि शोएब मलिक ऑटोग्राफ साइन कर रहे थे, जबकि सना उनसे बिल्कुल अलग बैठी थीं और उनके चेहरे पर नाराजगी साफ झलक रही थी. दोनों के बीच न बातचीत दिखी और न ही किसी तरह का आपसी तालमेल. इसी वजह से सोशल मीडिया पर फैंस कयास लगाने लगे कि क्या यह रिश्ता भी टूटने की कगार पर है.

डेढ़ साल बाद ही दरार के आसार

जनवरी 2024 में शादी के ऐलान के बाद से लेकर अब तक शोएब और सना अक्सर पब्लिक में साथ नजर आते रहे हैं. लेकिन हाल ही में आए इस वीडियो ने रिश्ते की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोग पूछ रहे हैं कि क्या यह शादी भी डेढ़ साल बाद ही टूटने की ओर बढ़ रही है. हालांकि इस बारे में न तो शोएब मलिक और न ही सना जावेद ने कोई आधिकारिक बयान दिया है.

फैंस और मीडिया में चर्चा तेज

इस पूरे मामले पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे कपल्स के बीच सामान्य तकरार बता रहे हैं तो वहीं कई लोग मान रहे हैं कि शोएब का तीसरा रिश्ता भी लंबा नहीं चल पाएगा. पाकिस्तान और भारत दोनों देशों में इस खबर को लेकर चर्चा तेज हो गई है. शोएब मलिक के प्रशंसक यह जानने को उत्सुक हैं कि उनकी निजी जिंदगी में आगे क्या मोड़ आने वाला है.

ये भी पढ़ें-

लग्जरी कार से लेकर आलीशान घर तक, ऋषभ पंत करोड़ों की कमाई के साथ इतनी संपत्ति के मालिक

IND vs WI: ध्रुव के शानदार शतक का अनोखा सेलिब्रेशन, कारगिल वीर पिता को समर्पित किया

अब इतनी जल्दी क्यों है? एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर पूर्व क्रिकेटर ने दिया मोहसिन नकवी का साथ