IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-कोहली की वापसी, गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी
IND vs AUS: भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने शनिवार को इसकी घोषणा की. इसके साथ ही चयनकर्ताओं ने टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके स्टार प्लेयर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम की कमान सौप दी है. गिल अब वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा इस दौरे पर खेलते हुए नजर आएंगे.
गिल बने नए वनडे कप्तान
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस दौरे के लिए टीम का ऐलान किया. उन्होंने साफ किया कि अब वनडे फॉर्मेट की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है. इसका मतलब यह है कि रोहित शर्मा अब केवल बतौर बल्लेबाज टीम में खेलते नजर आएंगे. गिल हाल के समय में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम मैनेजमेंट उन्हें भविष्य का कप्तान मानकर चल रहा है. इस फैसले के साथ ही भारत को अब टेस्ट और वनडे, दोनों फॉर्मेट में गिल की कप्तानी में उतरते देखा जाएगा.
रोहित और कोहली की वापसी
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को वनडे टीम में शामिल किया गया है. यह दोनों दिग्गज आखिरी बार भारत के लिए 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खेले थे, जिसमें भारत ने खिताब अपने नाम किया था. यानी करीब सात महीने बाद ये दोनों खिलाड़ी फिर से नीली जर्सी में नजर आएंगे. खास बात यह है कि रोहित शर्मा दिसंबर 2021 के बाद पहली बार बतौर खिलाड़ी किसी वनडे सीरीज का हिस्सा बनेंगे. आईपीएल 2025 के बाद यह पहली बार होगा जब रोहित और विराट मैदान पर एकसाथ उतरेंगे.
जसप्रीत बुमराह को आराम
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस दौरे पर आराम दिया गया है. वह फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं और लगातार क्रिकेट से बचाने के लिए सेलेक्टर्स ने उन्हें वनडे सीरीज से बाहर रखा है. वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब भी चोट से उबर रहे हैं, जो उन्हें इंग्लैंड दौरे पर लगी थी. हार्दिक पंड्या भी फिटनेस समस्या के चलते इस दौरे से बाहर हैं. इन तीन बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी टीम इंडिया के लिए एक चुनौती हो सकती है.
ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज
यह दौरा भारतीय क्रिकेट के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारत पहली बार किसी वनडे सीरीज में उतरेगा. इसके साथ ही दिसंबर 2020 के बाद भारत पहली बार ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेलने जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर हमेशा भारतीय टीम को कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ा है, ऐसे में यह सीरीज युवा कप्तान शुभमन गिल के लिए भी बड़ा इम्तिहान होगी.
टीम इंडिया के सामने बड़ी चुनौती
ऑस्ट्रेलिया हमेशा से भारत के लिए मुश्किल विरोधी रहा है. तेज और उछालभरी पिचों पर बल्लेबाजों को धैर्य और तकनीक दोनों का परिचय देना होगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी से टीम का अनुभव जरूर बढ़ेगा, लेकिन बुमराह, पंत और पंड्या की गैरमौजूदगी टीम की ताकत को प्रभावित कर सकती है. दूसरी ओर, युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा. शुभमन गिल के नेतृत्व में यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया किस तरह से ऑस्ट्रेलियाई चुनौती का सामना करती है.
वनडे के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड- शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल.
टी20 के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.
ये भी पढ़ें-
IND vs WI, 1st Test: अहमदाबाद टेस्ट में भारत की एकतरफा जीत, वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराया
Women World Cup 2025: प्रैक्टिस के दौरान मैदान पर आया सांप, टीम इंडिया के खिलाड़ी हैरान
IND vs WI: वाह क्या कैच है! नितीश रेड्डी की छलांग देखकर सब हैरान, वायरल वीडियो ने मचाया तहलका