भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला टेस्ट मुकाबला दर्शकों के लिए रोमांचक मोड़ लेकर आया. तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 448 रनों पर घोषित कर दी. इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी की शुरुआत करने मैदान में उतरी. इस पारी में खास मोड़ तब आया जब नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) ने एक ऐसा कैच पकड़ा, जिसने पूरे स्टेडियम के ध्यान को अपनी ओर खींच लिया. वहीं वेस्टइंडीज के बल्लेबाज टैगेनारिन चंद्रपॉल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वे दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सके. (Nitish Reddy took a stunning Catch).
भारत की शानदार बैटिंग
तीसरे दिन के खेल की शुरुआत वेस्टइंडीज की दूसरी पारी से हुई, क्योंकि भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल शुरु होने से पहले ही अपनी पहली पारी को 5 विकेट के नुकसान पर 448 रन पर घोषित कर दिया था. इस पारी में केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जड़ेजा ने शानदार शतक लगाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
सिराज की तेज गेंदबाजी
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की शुरुआत जॉन कैंपबेल और टैगेनारिन चंद्रपॉल ने की. दोनों बल्लेबाज शुरुआती ओवरों में संभलकर खेलते नजर आए. हालांकि, आठवें ओवर में मोहम्मद सिराज ने अपनी घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए चंद्रपॉल का आत्मविश्वास तोड़ दिया. सिराज की शॉर्ट बॉल पर चंद्रपॉल ने स्क्वायर लेग की दिशा में पुल शॉट खेला, लेकिन इस शॉट की कीमत उन्हें बहुत भारी चुकानी पड़ी.
नितीश रेड्डी का हवाई कैच
ओवर की दूसरी गेंद पर चंद्रपॉल का शॉट सीधे नितीश कुमार रेड्डी के हाथों में गया. 22 वर्षीय ऑलराउंडर ने बाईं ओर लंबी छलांग लगाकर हवा में ही गेंद को लपक लिया. यह कैच इतना शानदार और मुश्किल था कि स्टेडियम के दर्शक और विशेषज्ञ सभी दंग रह गए. इस कैच के बाद चंद्रपॉल पवेलियन लौट गए और वेस्टइंडीज की पारी पर भारी असर पड़ा. नितीश कुमार रेड्डी की इस धमाकेदार प्रतिक्रिया ने भारतीय टीम के फील्डिंग विभाग की ताकत को भी उजागर किया.
चंद्रपॉल का निराशाजनक प्रदर्शन
चंद्रपॉल से भारतीय दौरे पर काफी उम्मीदें थीं, लेकिन पहले टेस्ट में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. पहली पारी में उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों का सामना किया और बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे. दूसरी पारी में भी उनका जलवा नहीं चला. उन्होंने 23 गेंदों का सामना किया और केवल आठ रन ही बना पाए. चंद्रपॉल की यह फॉर्म वेस्टइंडीज की टीम के लिए चिंता का विषय बन गई है.
भारतीय टीम की मजबूती
अहमदाबाद टेस्ट में भारतीय टीम की बल्लेबाजी और फील्डिंग ने वेस्टइंडीज को कड़ी चुनौती दी. नितीश कुमार रेड्डी का कैच और मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी ने साबित कर दिया कि भारतीय टीम न केवल बल्लेबाजी में बल्कि फील्डिंग और बॉलिंग में भी संतुलित है. तीसरे दिन का यह रोमांचक मोड़ दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार साबित हुआ.
ये भी पढ़ें-
क्या शोएब मलिक की तीसरी शादी पर संकट? सानिय मिर्जा को छोड़ इनसे की थी शादी, वायरल वीडियो से उठा बवाल
लग्जरी कार से लेकर आलीशान घर तक, ऋषभ पंत करोड़ों की कमाई के साथ इतनी संपत्ति के मालिक
IND vs WI: ध्रुव के शानदार शतक का अनोखा सेलिब्रेशन, कारगिल वीर पिता को समर्पित किया