भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की भिड़त किसी भी खेल में हो इसका एक अलग ही रोमांच होता है. पुरुष एशिया कप 2025 में दोनों देशों की बीच तीन बार मैच हुआ और तीनों बार पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. अब महिला वर्ल्ड कप 2025 (Women World Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान (IND W vs PAK W) के बीच मुकाबला होने वाला है. चूंकि दोनों देशों के बीच पहलगाम में उए आतंकी हमले के बाद से संबंध अच्छे नहीं है इसलिए पाकिस्तान भारत नहीं आ सकता. ऐसे में अब भारत को श्रीलंका जाकर पाकिस्तान के साथ मुकाबला खेलना होगा.
कब देख पाएंगे IND vs PAK मैच ?
भारत-पाकिस्तान के बीच ये हाई वोल्टेज मुकाबला 5 सितंबर को होगा. भारतीय टीम श्रीलंका के कोलंबो जाकर पाकिस्तान के साथ खेलेगी. इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया फिर से भारत लौटकर अपने बाकी मैच खेलेगी.
कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच यह महामुकाबला दोपहर के बाद 3 बजे से शुरू होगा. एशिया कप 2025 के मुकाबलों को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा, लेकिन महिला वर्ल्ड कप के लिए फिर से चैनल बदलना होगा. एक बार फिर से आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इसका आनंद मिलेगा. टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग भाषाई चैनल पर महिला वर्ल्ड कप के मैच देख पाएंगे. वहीं ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर होगी.
भारत और पाकिस्तान का महिला वर्ल्ड कप 2025 मैच कब होगा?
यह महामुकाबला 5 सितंबर 2025 को खेला जाएगा.
IND vs PAK महिला वर्ल्ड कप मैच कहां खेला जाएगा?
सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान भारत नहीं आ सकता, इसलिए यह मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा.
भारत-पाकिस्तान महिला वर्ल्ड कप मैच कितने बजे से शुरू होगा?
यह मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा.
IND W vs PAK W का लाइव प्रसारण कहां देख सकते हैं?
महिला वर्ल्ड कप 2025 का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। आप अपनी पसंदीदा भाषा के चैनल पर मैच देख सकते है.
ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग किस प्लेटफॉर्म पर होगी?
इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप व वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
भारत का स्क्वाड- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरूंधति रेड्डी, क्रांति गौड़.
ये भी पढ़ें-
ENG W vs SA W: महिला वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को मिली शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने 10 विकेट से दी शिकस्त
15 साल में पहली बार भारतीय क्रिकेट में हुआ ऐसा, अपने ही घर में इन दिग्गजों के बिना उतरी टीम इंडिया
IND vs WI: ध्रुव जुरेल ने लगाई ताबड़तोड़ फिफ्टी, बैटिंग का अंदाज देख फैंस को आई ऋषभ पंत की याद