आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) भारत और श्रीलंका (India and Sri Lanka) की मेजबानी में आयोजित होने जा रहा है और इस इवेंट के लिए अब तक कुल 17 टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है. इनमें नामीबिया (Namibia) और जिम्बाब्वे (Zimbabwe) जैसी टीमें भी शामिल हैं, जिन्होंने क्षेत्रीय क्वालिफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेगा इवेंट के लिए टिकट हासिल किया. टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी और बाकी तीन टीमों का फैसला ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालिफिकेशन से होगा.
2024 टी20 वर्ल्ड कप से क्वालिफाई हुई टीमें
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पहले से क्वालिफाई हुई टीमों में 2024 के सुपर-8 में पहुंचने वाली टीमें शामिल हैं. इसके अलावा, कुछ टीमों को ICC की रैंकिंग के आधार पर भी सीधे क्वालिफिकेशन मिल गया. इन टीमों में चैंपियन भारत और श्रीलंका के अलावा ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसी क्रिकेट की दिग्गज टीमें शामिल हैं.
नामीबिया और जिम्बाब्वे का दबदबा
अफ्रीका रीजनल क्वालिफिकेशन में टॉप-2 टीमें सीधे टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर रही थीं. पहले सेमीफाइनल में नामीबिया ने तांजानिया को 63 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई और मेगा इवेंट का टिकट भी हासिल किया. वहीं, जिम्बाब्वे ने दूसरे सेमीफाइनल में केन्या को 7 विकेट से हराकर सीधे फाइनल में जगह बनाई और टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया. यह जिम्बाब्वे के लिए खास है, क्योंकि पिछली बार वे इस टूर्नामेंट में जगह बनाने में नाकाम रहे थे.
T20 World Cup 2026 की वर्तमान टीम सूची
अब तक कुल 17 टीमों का नाम तय हो चुका है. इसमें चैंपियन भारत, मेज़बान श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अमेरिका, आयरलैंड, कनाडा, इटली, नीदरलैंड, जिम्बाब्वे और नामीबिया शामिल हैं. ये सभी टीमें अगले साल होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए तैयार हैं और उनकी तैयारियाँ जोरों पर हैं.
तीन टीमों का फैसला बाकी
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेष तीन स्थानों के लिए ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालिफिकेशन का आयोजन किया जाएगा. इसमें ओमान, यूएई, कतर, नेपाल, सामोआ, कुवैत, मलेशिया, जापान और पापुआ न्यू गिनी की टीमें हिस्सा लेंगी. इन टीमों को तीन-तीन के अलग ग्रुप में बांटा गया है और मुकाबले 8 अक्टूबर से ओमान के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे. इन मुकाबलों में विजेता टीमों को टी20 वर्ल्ड कप की अंतिम सूची में जगह मिलेगी.
ये भी पढ़ें-
IND vs WI: मोहम्मद सिराज ने बनाया महारिकॉर्ड, WTC 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
IND vs WI Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में खाली दिखा स्टेडियम, BCCI की नीति पर उठे सवाल, फैंस बोले- क्या ये रणजी मैच है
पाकिस्तान ने फिर शुरू की ओछी हरकत, महिला वर्ल्ड कप में पूर्व कप्तान सना मीर ने दिया विवादित बयान, देखें वीडियो