ENG W vs SA W: महिला वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को मिली शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने 10 विकेट से दी शिकस्त
महिला वर्ल्ड कप 2025 (Women World Cup 2025) में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (ENG W vs SA W) के बीच मुकाबला खेला गया. गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच को इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का इंग्लिश टीम का फैसला बिल्कूल सही साबित हुआ. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम मुश्किलों में पड़ी और 20.4 ओवर में 10 विकेट पर सिर्फ 69 रन ही बना पाई. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य को हासिल कर लिया.
स्मिथ और साइवर ब्रंट का कहर
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरूआत ही अच्छी नहीं रही. दूसरे ही ओवर में टीम को पहला झटका लग गया और इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा. महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में यह दूसरा सबसे छोटा स्कोर था. इस मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से स्पिनर लिंसे स्मिथ (Linsey Smith) ने शुरुआती ओवरों से ही साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव बना दिया. स्मिथ ने सिर्फ सात रन देकर तीन अहम विकेट निकाले. उन्होंने कप्तान लौरा वोल्वार्ट (Laura Wolvaardt) को दूसरे ओवर में ही कैच और बोल्ड कर इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दिलाई. इसके बाद चौथे ओवर में टैजमिन ब्रिट्स (Tazmin Brits) और छठे ओवर में अनुभवी मारिजाने काप (Marizanne Kapp) को बोल्ड कर दिया. तेज गेंदबाज लॉरेन बेल ने सुने लुस को आउट किया जबकि कप्तान नैट साइवर ब्रंट ने क्लो ट्रायोन और नादिन डी क्लार्क के विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की उम्मीदों को पूरी तरह खत्म कर दी.
साउथ अफ्रीका का फ्लॉप शो
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज पूरे मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने टिक ही नहीं सके. शुरुआती झटकों के बाद मध्यक्रम भी बुरी तरह लड़खड़ा गया. विकेटकीपर बल्लेबाज सिनालो जाफ्टा (Sinalo Jafta) ही अकेली खिलाड़ी रहीं जो दस रन के आकड़े को पार कर सकीं. उन्होंने 22 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली. टीम के लिए दूसरा सर्वाधिक स्कोर वाइड गेंदों से मिले आठ रन रहे, जो बल्लेबाजी की कमजोरी को साफ दिखाता है. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जिस अनुशासन और आक्रामकता के साथ गेंदबाजी की, उससे साउथ अफ्रीका कभी उबर ही नहीं पाई और मात्र 69 रनों पर पूरी टीम ढेर हो गई.
सलामी जोड़ी ने दिलाई जीत
70 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने जीत को औपचारिकता बना दिया. टैमी ब्यूमोंट ने 35 गेंदों पर 21 रन बनाए जबकि एमी जोंस ने 50 गेंदों पर नाबाद 40 रन की पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही सधी हुई बल्लेबाजी कर टीम को बिना किसी परेशानी के लक्ष्य तक पहुंचा दिया. साउथ अफ्रीका के लिए यह हार न केवल शर्मनाक रही बल्कि टूर्नामेंट में उनके आत्मविश्वास पर भी बड़ा असर डाल सकती है.
ये भी पढ़ें-
15 साल में पहली बार भारतीय क्रिकेट में हुआ ऐसा, अपने ही घर में इन दिग्गजों के बिना उतरी टीम इंडिया
IND vs WI: ध्रुव जुरेल ने लगाई ताबड़तोड़ फिफ्टी, बैटिंग का अंदाज देख फैंस को आई ऋषभ पंत की याद
कप्तान गिल ने रचा इतिहास, 47 साल बाद सुनील गवास्कर के क्लब में हुई एंट्री, रिकॉर्ड जान हो जाएंगे हैरान