EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कप्तान गिल ने रचा इतिहास, 47 साल बाद सुनील गवास्कर के क्लब में हुई एंट्री, रिकॉर्ड जान हो जाएंगे हैरान


IND vs WI: भारतीय क्रिकेट में नया अध्याय उस समय जुड़ गया, जब टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कप्तान के तौर पर अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार पारी खेली. वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन गिल ने 50 रनों की पारी खेलकर न केवल टीम को मजबूत शुरुआत दी, बल्कि एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसकी बराबरी आज से 47 साल पहले दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने की थी. गिल भारत की सरजमीं पर कप्तानी डेब्यू में अर्धशतक लगाने वाले केवल दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं.

कप्तानी डेब्यू पर गिल की फिफ्टी

शुभमन गिल के लिए यह मैच बेहद खास था, क्योंकि भारत में पहली बार उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया. दबाव भरे माहौल में गिल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया. उन्होंने 100 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 50 रन बनाए और एक जिम्मेदार पारी खेलकर दिखाया कि वे सिर्फ भविष्य के बेहतर कप्तान ही नहीं, बल्कि वर्तमान में भी एक मजबूत स्तंभ बन सकते हैं. हालांकि, अर्धशतक पूरा करने के बाद वे ज्यादा आगे अपनी पारी को लंबा नहीं कर सके, लेकिन कप्तानी डेब्यू पर उनका यह प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया.

गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी

गिल का यह अर्धशतक उन्हें सीधे दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के साथ खड़ा कर देता है. 1978 में जब गावस्कर ने अपनी धरती पर पहली बार भारत की कप्तानी की थी, तब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 205 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. गिल ने भले ही दोहरा शतक नहीं लगाया, लेकिन कप्तानी डेब्यू पर 50 से ज्यादा रन बनाकर वह गावस्कर के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए. यह उपलब्धि गिल के करियर में एक मील का पत्थर साबित होगी.

वेस्टइंडीज की कमजोर बल्लेबाजी

इस मैच की शुरुआत वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी से की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने कैरेबियाई टीम को टिकने का कोई मौका नहीं दिया. पूरी वेस्टइंडीज टीम महज 44.1 ओवर में 162 रन पर ढेर हो गई. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन जस्टिन ग्रीव्स ने बनाए, जिन्होंने 32 रनों की पारी खेली. कप्तान रोस्टन चेज 24 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शाई होप ने 26 रन जोड़े. अन्य बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे.

सिराज-बुमराह की धारदार गेंदबाजी

भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह इस मैच में पूरी तरह छाए रहे. सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 14 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उनकी सटीक लाइन-लेंथ और लगातार स्विंग होती गेंदों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को परेशान कर दिया. दूसरी ओर बुमराह ने भी अपनी रफ्तार और अनुभव का लोहा मनवाया. उन्होंने 14 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा कुलदीप यादव ने 2 विकेट और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट हासिल किया. भारतीय गेंदबाजों की यह सामूहिक मेहनत विपक्षी टीम पर भारी पड़ी.

आगे की संभावनाएं

पहली पारी में वेस्टइंडीज को सस्ते में समेटने के बाद भारत की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई. कप्तानी डेब्यू कर रहे शुभमन गिल के अर्धशतक ने टीम को स्थिरता दी. हालांकि वे अर्धशतक के बाद ज्यादा रन नहीं जोड़ सके, लेकिन उनकी यह पारी मनोबल बढ़ाने वाली साबित हुई. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छी बढ़त बना ली है. अब इस मुकाबले को जीतने की ओर टीम रुख करेगी.

ये भी पढ़ें-

धोनी फोन को… कैप्टन कूल को लेकर CSK के पूर्व खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा, वजह जान हैरान रह जाएंगे

IND vs WI: राहुल ने दिखाई क्लास, 3211 दिन बाद घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया शानदार शतक

IND vs WI: मोहम्मद सिराज ने बनाया महारिकॉर्ड, WTC 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने