EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IND vs WI: मोहम्मद सिराज ने बनाया महारिकॉर्ड, WTC 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने


IND vs WI: अहमदाबाद टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा, जिसमें मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का जलवा देखने को मिला. सिराज ने अपनी धारदार गेंदबाजी से न केवल वेस्टइंडीज की पहली पारी को तहस-नहस कर दिया, बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. सिराज पिछले दो सालों में 30+ टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज बन गए हैं. 2024 में उन्होंने 35 विकेट झटके थे और 2025 में अभी तक 30 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा, WTC 2025-27 में भी वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अहमदाबाद में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में सिराज का करियर का भारत में बेस्ट प्रदर्शन भी दर्ज हुआ.

सिराज 2025 में सबसे आगे

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 2025 में अब तक खेले गए 12 पारियों में उन्होंने 30 विकेट चटकाए हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे आगे हैं. उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क (14 पारियों में 29 विकेट) और नाथन लियोन (11 पारियों में 24 विकेट) का नाम आता है. वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ (8 पारियों में 22 विकेट) और इंग्लैंड के जोश टंग (8 पारियों में 21 विकेट) भी सूची में शामिल हैं, लेकिन सिराज फिलहाल सभी से आगे निकल चुके हैं.

भारत में सिराज का बेस्ट प्रदर्शन

अहमदाबाद टेस्ट में सिराज ने अपने टेस्ट करियर का भारत में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 14 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट लिए और वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया. यह भारत में उनका बेस्ट आंकड़ा रहा. इससे पहले उन्होंने 2024 में राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 4/84 का प्रदर्शन किया था. वहीं 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में उन्होंने 3/19 लिया था. यह बताता है कि घरेलू परिस्थितियों में सिराज अब और भी घातक हो चुके हैं.

भारत में मोहम्मद सिराज के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े:

  • 4/40 बनाम वेस्टइंडीज, अहमदाबाद, 2025*
  • 4/84 बनाम इंग्लैंड, राजकोट, 2024
  • 3/19 बनाम न्यूजीलैंड, मुंबई, 2021
  • 2/30 बनाम बांग्लादेश, चेन्नई, 2024
  • 2/45 बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2021

वेस्टइंडीज की खराब फॉर्म जारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में शर्मनाक हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम अहमदाबाद में भी कमजोर साबित हुई. किसी भी बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों के सामने डटकर खेलने की कोशिश नहीं की. पूरी टीम महज 44.1 ओवर में 162 रन बनाकर ढेर हो गई. टीम के लिए जस्टिन ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए, जबकि कप्तान रॉस्टन चेज ने 24 और शाई होप ने 26 रन का योगदान दिया. बाकी बल्लेबाज भारतीय तेज और स्पिन आक्रमण के सामने पूरी तरह विफल रहे.

बुमराह-सिराज की जोड़ी ने उड़ाए विकेट

भारतीय तेज गेंदबाजों की जोड़ी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने मिलकर वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. सिराज ने जहां शुरुआत में ही विपक्षी टॉप ऑर्डर को झकझोरा, वहीं बुमराह ने मिडिल ऑर्डर पर प्रहार किया. सिराज ने 14 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि बुमराह ने समान ओवरों में 42 रन देकर 3 विकेट लिए. स्पिन विभाग में कुलदीप यादव ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट हासिल किया.

सीरीज और WTC अंक दांव पर

यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए अहम है क्योंकि इसमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक दांव पर लगे हैं. भारत पहले ही पहले दिन से मजबूत स्थिति में आ चुका है और अब बल्लेबाजों के पास बड़ी बढ़त बनाने का सुनहरा मौका होगा. सिराज के दमदार प्रदर्शन ने न केवल भारत को मैच में बढ़त दिलाई है, बल्कि आने वाली पारियों में उनका आत्मविश्वास भी कई गुना बढ़ा दिया है. वेस्टइंडीज की ओर से चुनौती फिलहाल कमजोर ही दिख रही है और भारत के पास सीरीज में शुरुआती बढ़त बनाने का शानदार मौका है.

ये भी पढ़ें-

IND vs WI Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में खाली दिखा स्टेडियम, BCCI की नीति पर उठे सवाल, फैंस बोले- क्या ये रणजी मैच है

पाकिस्तान ने फिर शुरू की ओछी हरकत, महिला वर्ल्ड कप में पूर्व कप्तान सना मीर ने दिया विवादित बयान, देखें वीडियो