कुलदीप यादव का कमाल, वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को किया आउट, 20 सेकंड का वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप
अहमदाबाद में भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही मेहमान टीम को दबाव में डाल दिया. लंच तक वेस्टइंडीज के पांच बल्लेबाज मात्र 90 रन पर पवेलियन लौट चुके थे. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने तीन विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को एक-एक सफलता मिली. कुलदीप ने लंच से ठीक पहले शाई होप का विकेट लेकर टीम को सफलता दिलाई. होप के इस विकेट ने सभी को हैरान कर दिया.
भारतीय गेंदबाजों की शानदार शुरुआत
मैच की शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन लाइन और लेंथ के साथ वेस्टइंडीज बल्लेबाजों को परेशान किया. मोहम्मद सिराज ने अपनी स्विंग और पेस का कमाल दिखाते हुए शीर्ष क्रम को झकझोर दिया. उन्होंने लगातार सही जगह गेंद डालकर कैरेबियन बल्लेबाजों को गलत शॉट खेलने पर मजबूर किया. दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह ने भी अपनी धारदार गेंदबाजी से एक अहम विकेट चटकाकर दबाव और बढ़ा दिया.
कुलदीप यादव का करिश्मा
लंच से ठीक पहले भारत को सबसे बड़ा विकेट कुलदीप यादव ने दिलाया. उन्होंने वेस्टइंडीज के भरोसेमंद बल्लेबाज शाई होप को अपनी करिश्माई लेग स्पिन पर बोल्ड कर टीम इंडिया को पांचवीं सफलता दिलाई. कुलदीप की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई और हवा में फ्लाइट पाकर बल्लेबाज को बड़े शॉट का लालच दिया. शाई होप ने आगे बढ़कर ड्राइव करने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले और पैड के बीच बने गैप से निकलकर सीधे स्टंप्स में जा घुसी.
शाई होप का रिएक्शन
कुलदीप की इस गेंद ने न सिर्फ बल्लेबाज बल्कि वेस्टइंडीज ड्रेसिंग रूम को भी हैरान कर दिया. बोल्ड होने के बाद शाई होप कुछ देर तक अपने स्टंप्स को देखते रहे, मानो यकीन ही नहीं कर पा रहे थे कि वे इस तरह आउट हो सकते हैं. उन्होंने कुलदीप यादव की ओर भी नजरें टिकाईं, लेकिन आखिरकार निराश मन से पवेलियन की ओर लौटना पड़ा. उनके आउट होने के साथ ही भारतीय खेमे में जश्न का माहौल बन गया.
भारत का पलड़ा भारी
लंच तक का खेल पूरी तरह से भारत के पक्ष में रहा. वेस्टइंडीज की आधी टीम सस्ते में निपटाने के बाद अब भारतीय गेंदबाजों की नजर बाकी बल्लेबाजों पर है. दूसरी ओर, कैरेबियन टीम को किसी साझेदारी की सख्त जरूरत है ताकि स्कोरबोर्ड को सम्मानजनक स्थिति तक ले जाया जा सके. अगर भारतीय गेंदबाज इसी लय में खेलते रहे, तो वेस्टइंडीज के लिए इस टेस्ट मैच में वापसी करना बेहद मुश्किल हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-
हे भगवान! स्टोइनिस ने लाइव मैच में उतारी जर्सी, 15 सेकंड के इस वीडियो ने मचाया बवाल
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय अंडर-19 टीम ने रचा इतिहास, यूथ टेस्ट में पारी और 58 रनों से दी शिकस्त