पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. इस टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, जिनमें सबसे अहम बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की वापसी है. यह टेस्ट सीरीज 12 अक्टूबर से शुरू होगी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र का हिस्सा होगी. पाकिस्तान टीम की कमान शान मसूद को सौंपी गई है.
बाबर और रिजवान की वापसी
हाल ही में एशिया कप 2025 की टीम में जगह न पाने वाले बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टेस्ट सीरीज के लिए शामिल किया गया है. बाबर की मौजूदगी पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर को स्थिरता देगी, वहीं मोहम्मद रिजवान विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे. इनके अलावा टीम में शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली और अबरार अहमद जैसे गेंदबाज भी शामिल किए गए हैं, जो विपक्षी बल्लेबाजों के लिए चुनौती पेश करेंगे. ओपनिंग की जिम्मेदारी इमाम-उल-हक और अब्दुल्ला शफीक के कंधों पर होगी. मिडिल ऑर्डर में सऊद शकील और सलमान अली आगा जैसे बल्लेबाज मजबूती देंगे. शान मसूद खुद कप्तानी के साथ बल्लेबाजी में अहम योगदान देने के लिए तैयार हैं.
नए खिलाड़ियों को मिला मौका
पाकिस्तान की टीम में तीन नए चेहरों को भी मौका दिया गया है. बाएं हाथ के स्पिनर आसिफ अफरीदी, कलाई के स्पिनर फैसल अकरम और विकेटकीपर बल्लेबाज रोहेल नजीर को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है. इन खिलाड़ियों के पास डेब्यू करने का सुनहरा अवसर होगा. पाकिस्तानी खेमे का मानना है कि नई प्रतिभाओं को मौका देने से टीम को भविष्य में मजबूती मिलेगी. खासकर फैसल अकरम और आसिफ अफरीदी जैसे युवा गेंदबाज टीम के स्पिन विभाग में नई ऊर्जा भर सकते हैं.
पाकिस्तान का ट्रेनिंग कैंप
पाकिस्तानी टीम 8 अक्टूबर तक ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेगी. हेड कोच अजहर महमूद और नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के कोचों के मार्गदर्शन में खिलाड़ी अपनी फिटनेस और रणनीति पर काम करेंगे. एशिया कप से लौटे क्रिकेटर 4 अक्टूबर को कैंप में शामिल होंगे. इसके बाद टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 से 16 अक्टूबर तक लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पहला टेस्ट खेलेगी. दूसरा टेस्ट 20 से 24 अक्टूबर के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमें 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक तीन टी20 मुकाबले और 4 से 8 अक्टूबर के बीच तीन वनडे मैच खेलेंगी. हालांकि सीमित ओवरों की सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का अभी एलान नहीं हुआ है.
पाकिस्तान की टीम: शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आसिफ अफरीदी, बाबर आजम, फैसल अकरम, हसन अली, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, रोहेल नजीर (विकेटकीपर), साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी.
ये भी पढ़ें-
हे भगवान! स्टोइनिस ने लाइव मैच में उतारी जर्सी, 15 सेकंड के इस वीडियो ने मचाया बवाल
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय अंडर-19 टीम ने रचा इतिहास, यूथ टेस्ट में पारी और 58 रनों से दी शिकस्त
अश्विन को लगा झटका, ILT20 में रह गए अनसोल्ड, अब BBL से जुड़कर रचेंगे नया इतिहास