EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

AUS W vs NZ W: महिला वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का जीत के साथ आगाज, न्यूजीलैंड को 89 रन दी मात


महिला वर्ल्ड कप 2025 (Women World Cup 2025) का आगाज हो चुका है. इस टूर्नामेंट के का दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया महिला और न्यूजीलैंड महिला टीम (AUS W vs NZ W) के बीच खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो सही भी साबित हुआ. एशले गार्डनर (Ashleigh Gardner) की शतकीय पारी की बतौलत टीम ने 49.3 ओवर में 326 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को 89 रनों से मात देकर उन्होंने ये भी साफ कर दिया की आखिर क्यों यह टीम वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार है. 

ऑस्ट्रेलिया की प्रभाबशाली बल्लेबाजी

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और सलामी जोड़ी के तौर पर कप्तान एलिसा हीली और फीबी लिचफिल्ड उतरी. दोनों के बीच 40 रन की साझेदारी हुई. लेकिन टीम ने अपने रनरेट को नहीं गिरने दिया और विकेट गवांने के बाद भी ताबड़तोड़ रन बनाने जारी रखा. टीम ने 49.3 ओवर में 326 रन पर ऑलआउट हो गई. इस विशाल स्कोर ने न्यूजीलैंड टीम पर भारी दबाव बना दिया. फीबी लिचफिल्ड ने 45 (31) रन बनाए, और टीम की अन्य बल्लेबाजों ने भी स्थिर योगदान दिया. हालांकि कप्तान एलिसा हीली ने सिर्फ 19 रन ही बनाए, लेकिन उनका भूमिका शुरुआत में विकेट बचाने और संभालने की रही. एलिस पेरी ने 33 रन की पारी खेली और कुछ पल गेंदबाजी में भी दबाव बनाए रखा.

गार्डनर का धमाकेदार शतक

ऑस्ट्रेलिया की युवा और भरोसेमंद खिलाड़ी एशले गार्डनर ने एक धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने शानदार शतक लगाया. एशले ने 83 बॉल में 115 रन की पारी खेली. यह शतक उनके करियर का दूसरा शतक था. इस पारी ने गार्डनर ने कुल 16 चौके और एक छक्का लगाया. एशले गार्डनर की इसी पारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया  300 रन के आकंडे को पार कर सकी. 

न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ाई

न्यूजीलैंड के लिए शुरुआत से ही परेशानी रही. पहले विकेट पर सुजी बेट्स बिना खाता खोले आउट हुईं, और जॉर्जिया प्लिम्मर रन आउट हुईं एक खतरनाक शुरुआत. सौफी डिवाइन ने 112 रनों की लाजवाब पारी खेली, हल्की उम्मीद जगाई, लेकिन दूसरे छोर से उनको टीम के साथियोंं से साथ नहीं मिल सका और कोई भी विकेट नहीं रोक सका. एमीला केर ने 33 रन देकर टीम को कुछ राहत देने की कोशिश की. लेकिन अन्य बल्लेबाज थोड़ी-थोड़ी देर के अंतर पर आउट होते रहे और लक्ष्य के करीब नहीं पहुंच सके.

गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

न्यूजीलैंड की पारी में सोफी मोलिन्यूक्स 8.2 ओवर में 25 रन पर 3 विकेट लिए तो वहीं एनाबेल सदरलैंड ने भी 9 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट हासिल कर गुलदस्ते को मजबूत किया. इसके अलाव अलाना किंग ने 2 विकेट चकाए और  न्यूजीलैंड की जीत की पूरी उम्मीद ही खत्म कर दी. एक ऐसा संयोजन कि हर स्तर पर गेंदबाजी ने न्यूजीलैंड की कमजोरियों को उजागर किया. ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी ने ना केवल स्कोर को नियंत्रण में रखा, बल्कि निरंतर झटके दिए.

जीत का महत्व और आगामी मुकाबले

यह जीत ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ एक मैच जीतना नहीं, बल्कि एक मनोवैज्ञानिक बढ़त है. इससे टीम को आत्मविश्वास मिलेगा और प्रतिद्वंद्वियों के लिए चेतावनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया अभी से खिताब की दावेदार है. न्यूजीलैंड को इस प्रदर्शन से सुधार करने की जरूरत है, खासकर शुरुआत और मिडिल ऑर्डर में. आगामी मैचों में उन्हें अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करना होगा.

ये भी पढ़ें-

Women World Cup: वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बैटर, लिस्ट में इस भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल

ICC Rankings: टी20 रैंकिंग में बड़ा उलटफेट, अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, ये पाकिस्तानी बना टॉप ऑलराउंडर

मुझे माफ कर दो… औकात में आए मोहसिन नकवी, एशिया कप ट्रॉफी विवाद BCCI के सामने टेके घुटने