EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

एशिया कप में विवाद के बाद नकवी पर आग बबूला हुए शाहिद अफरीदी, भड़कते हुए दिया बड़ा बयान, जानें क्या है वजह?


एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनल मुकाबला सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी सुर्खियों में रहा. भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को हराकर खिताब अपने नाम किया, लेकिन इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) के विवाद वाले कामों ने क्रिकेट फैन्स और विशेषज्ञों का ध्यान अपनी ओर खींचा. नकवी की हरकतों और उनकी टिप्पणियों ने न सिर्फ पाकिस्तान क्रिकेट की इज्जत को सवालों के घेरे में डाल दिया, बल्कि पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) तक को मैदान पर कदम रखने के लिए मजबूर कर दिया.

शाहिद अफरीदी ने दी चेतावनी

पूर्व पाकिस्तान कप्तान शाहिद अफरीदी ने साफ कहा है कि मोहसिन नकवी को या तो PCB का काम करना चाहिए या फिर गृह मंत्रालय में अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. अफरीदी ने कहा कि दोनों पद बहुत ही महत्वपूर्ण हैं और इनके लिए अलग समय और ध्यान की जरूरत होती है. उन्होंने यह भी कहा कि नकवी को क्रिकेट से संबंधित मामलों में सही सलाहकारों की मदद लेनी चाहिए, अन्यथा पाकिस्तान क्रिकेट को बड़ा नुकसान हो सकता है.

नकवी के सलाहकारों पर सवाल

अफरीदी ने मोहसिन नकवी के सलाहकारों की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि नकवी के पास खुद क्रिकेट का पूरा ज्ञान नहीं है और सलाहकार भी उन्हें सही दिशा नहीं दिखा रहे. अफरीदी ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान को ऐसे सक्षम और अनुभवी सलाहकारों की जरूरत है, जो खेल की गहराई को समझें और बोर्ड के फैसलों को मजबूती दें. उनका कहना है कि नकवी केवल सलाहकारों पर भरोसा करके पाकिस्तान क्रिकेट को संभालने की कोशिश कर रहे हैं, जो उचित नहीं है.

IND vs PAK मैच के बाद बवाल

एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया. हालांकि, मैदान पर मिली हार से ज्यादा पाकिस्तान को मोहसिन नकवी की हरकतों से शर्मिंदगी हुई. टीम इंडिया ने पहले ही तय कर लिया था कि वह ट्रॉफी नकवी के हाथ से नहीं लेगी. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में इस निर्णय के चलते काफी हंगामा हुआ. नकवी ने ट्रॉफी को सीधे एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के दफ्तर पहुंचा दिया, जिससे उनका रवैया और विवादास्पद बन गया.

टीम इंडिया ने मनाया जश्न

नकवी की हरकतों के बावजूद टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी के ही शानदार जश्न मनाया. खिलाड़ियों ने जीत का आनंद लिया और भारत ने अपने उत्सव को पूरी भव्यता के साथ मनाया. इससे साफ हो गया कि नकवी का रवैया भारत की जीत को प्रभावित नहीं कर सका. लेकिन इस घटना ने पाकिस्तान के भीतर क्रिकेट और प्रशासनिक विवादों को और गहरा कर दिया.

पाकिस्तान क्रिकेट पर बड़ा असर

शाहिद अफरीदी ने चेताया है कि नकवी की इस तरह की प्राथमिकताएँ पाकिस्तान क्रिकेट के लिए हानिकारक साबित हो सकती हैं. अफरीदी का कहना है कि समय रहते सही फैसले लिए जाएँ, अन्यथा बोर्ड और खेल दोनों को गंभीर नुकसान उठाना पड़ सकता है. पाकिस्तान को अभी से अपने क्रिकेट प्रशासन पर ध्यान देने की जरूरत है ताकि खिलाड़ियों और फैंस का विश्वास बना रहे और देश की क्रिकेट प्रतिष्ठा को कोई और धक्का न लगे.

ये भी पढ़ें-

वैभव सूर्यवांशी के आगे झुका ऑस्ट्रेलिया, ताबड़तोड़ छक्के-चौकों के साथ ठोका शतक, U19 टीम ने मचाया धमाल

IND vs WI Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में कैसी होगी पिच और संभावित प्लेइंग इलेवन, जानें पूरी डिटेल

गिल और सूर्यकुमार टी20 क्रिकेट में… पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत ने दोनों खिलाड़ियों को लेकर कही बड़ी बात