EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रचिन रवींद्र फिर हुए चोटिल, चेहरे पर लगे टांके, चोट का कारण जान हैरान रह जाएंगे आप, इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस


न्यूजीलैंड की तैयारियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैपल-हैडली ट्रॉफी टी20 सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है. युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे का शिकार होकर टीम से बाहर हो गए हैं. अभ्यास सत्र के दौरान लगी चोट के कारण उन्हें न केवल मौजूदा सीरीज से हाथ धोना पड़ा बल्कि उनके स्वास्थ्य को लेकर टीम प्रबंधन भी खासा चिंतित है. टीम में उनकी जगह अनुभवी ऑलराउंडर जिमी नीशम (Jimmy Neesham) को शामिल किया गया है. तीन मैचों की यह सीरीज माउंट माउंगानुई के बे ओवल में आज से शुरू हुई.

अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा

मंगलवार को माउंट माउंगानुई में अभ्यास करते समय रचिन रवींद्र बाउंड्री लाइन की ओर दौड़ते हुए अनजाने में होर्डिंग से टकरा गए. इस टक्कर में उनके चेहरे पर गहरी चोट लग गई और ऊपरी होंठ व नाक के पास गहरी कट लगी. इस चोट के बाद उन्हें तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टरों के पास ले जाया गया जहां उनके चेहरे पर जटिल टांके लगाए गए. यह घटना ऐसे समय हुई है जब टीम को उनकी बल्लेबाजी और ऑलराउंड क्षमता की सख्त जरूरत थी.

लगातार चोटों से जूझ रहे रचिन

यह पहली बार नहीं है जब रचिन रवींद्र को चेहरे पर गंभीर चोट लगी हो. कुछ महीने पहले लाहौर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज के दौरान कैच लेने की कोशिश में रोशनी की वजह से वे चूक गए और गेंद उनके माथे पर जा लगी थी. उस चोट की वजह से उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच छोड़ना पड़ा था. बार-बार चोटिल होने की घटनाएं उनके करियर के लिए चिंता का विषय बन गई हैं, हालांकि उनका जज्बा और प्रदर्शन हमेशा टीम के लिए अहम साबित हुआ है.

कोच रॉब वॉल्टर की प्रतिक्रिया

न्यूजीलैंड के कोच रॉब वॉल्टर ने रवींद्र की अनुपस्थिति को टीम के लिए बड़ा नुकसान बताया, लेकिन साथ ही कहा कि खिलाड़ी का स्वास्थ्य सर्वोपरि है. उन्होंने कहा रचिन ने ऊपरी होंठ और नाक के पास गहरी चोट लगी है, जिसके लिए बारीक और कठिन टांके लगाने पड़े. वह हमारी टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, लेकिन उनकी भलाई पहले है. हमने उन्हें घर भेज दिया है ताकि वे आराम कर सकें. उम्मीद है कि इंग्लैंड सीरीज से पहले वे फिट होकर लौटेंगे.

जिमी नीशम पर भरोसा

रवींद्र की जगह टीम प्रबंधन ने अनुभवी ऑलराउंडर जिमी नीशम को शामिल किया है. नीशम अब तक न्यूजीलैंड के लिए 84 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और टीम के लिए कई बार संकटमोचक बने हैं. जुलाई में जिम्बाब्वे दौरे के बाद अब वे दोबारा टीम में वापसी कर रहे हैं. कोच वॉल्टर ने उनके अनुभव और ऑलराउंड क्षमता की तारीफ करते हुए कहा कि यह टीम के लिए राहत की बात है कि ऐसे अनुभवी खिलाड़ी को बुलाया जा सका.

सीरीज का कार्यक्रम

चैपल-हेडली ट्रॉफी का पहला मैच आज (1 अक्टूबर) को बे ओवल में खेला जा रहा है, जबकि दूसरा और तीसरा मुकाबला 3 और 4 अक्टूबर को इसी मैदान पर होगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज न्यूजीलैंड के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि दोनों टीमों के बीच यह प्रतिद्वंद्विता हमेशा रोमांचक रही है.

न्यूजीलैंड का स्क्वाड- केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, टॉम लैथम (विकेटकीपर), जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, एदम मिल्ने.

ये भी पढ़ें-

एशिया कप में विवाद के बाद नकवी पर आग बबूला हुए शाहिद अफरीदी, भड़कते हुए दिया बड़ा बयान, जानें क्या है वजह?

वैभव सूर्यवांशी के आगे झुका ऑस्ट्रेलिया, ताबड़तोड़ छक्के-चौकों के साथ ठोका शतक, U19 टीम ने मचाया धमाल

IND vs WI Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में कैसी होगी पिच और संभावित प्लेइंग इलेवन, जानें पूरी डिटेल