EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इस लीग में खेलते नजर आएंगे दिनेश कार्तिक, विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कुसल मेंडिस की जगह ली


Dinesh Karthik in ILT20: इंटरनेशनल लीग T20 (ILT20) की टीम शारजाह वॉरियर्स (Sharjah Warriors) ने भारतीय दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को अपनी टीम में शामिल किया है. कार्तिक को श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) की जगह मौका मिला है. टीम प्रबंधन का मानना है कि कार्तिक का अनुभव और खेल समझ, युवा खिलाड़ियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 2 दिसंबर से हो रही है, और सभी की निगाहें इस अनुभवी खिलाड़ी पर टिकी होंगी.

कार्तिक का बयान

दिनेश कार्तिक ने टीम से जुड़ने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा मैं शारजाह वॉरियर्स टीम का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं. यह एक युवा टीम है जो कुछ खास करने का सपना देख रही है. शारजाह हमेशा से एक प्रतिष्ठित मैदान रहा है और यहां खेलना किसी सपने के सच होने जैसा है. भारतीय विकेटकीपर ने इस मौके को अपने करियर का एक खास पड़ाव बताया.

कोच डुमिनी हुए उत्साहित

शारजाह वॉरियर्स के मुख्य कोच जेपी डुमिनी ने कार्तिक को टीम में शामिल करने को लेकर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा दिनेश कार्तिक सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. उनका टी20 क्रिकेट को लेकर दृष्टिकोण बेहद अनोखा है. उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और अनुभव हमारे युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का काम करेगा. मुझे भरोसा है कि उनकी मौजूदगी से टीम को बड़ा फायदा होगा.

कार्तिक का टी20 करियर

दिनेश कार्तिक अब तक 412 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 7537 रन बनाए हैं. उनका औसत 27 का रहा है और उनके नाम 35 फिफ्टी दर्ज हैं. बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी उनका योगदान अहम रहा है. उन्होंने 236 कैच और 72 स्टंपिंग्स किए हैं. यह आंकड़े साबित करते हैं कि वे सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, बल्कि पीछे से भी मैच का रुख बदलने का दम रखते हैं.

IPL 2025 में भी दिखा जलवा

गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से बतौर कोच जुड़े. उनके मार्गदर्शन में ही फ्रेंचाइजी ने IPL 2025 का खिताब अपने नाम किया. अब ILT20 में उनके अनुभव का लाभ शारजाह वॉरियर्स को मिलेगा. टूर्नामेंट की शुरुआत दिसंबर में होने जा रही है, और क्रिकेट प्रेमी इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि कार्तिक मैदान पर और ड्रेसिंग रूम में टीम को किस तरह संभालते हैं.

ये भी पढ़ें-

Women World Cup 2025: कहां और कैसे देखें भारत-श्रीलंका महिला वर्ल्ड कप मुकाबला, जानें पूरी डिटेल

जीत के साथ पाकिस्तान को… एशिया कप के फाइनल में शानदार पारी खेलने पर तिलक वर्मा ने शेयर किए अपने इमोशन