EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Women World Cup 2025: श्रीलंका के खिलाफ अमनजोत और दीप्ति ने बनाया रिकॉर्ड, दूसरी बार वनडे में हुआ ऐसा कारनामा


Women World Cup 2025: महिला वनडे विश्व कप 2025 (Women’s World Cup 2025) के उद्घाटन मैच में भारत ने श्रीलंका (IND W vs SL W) के खिलाफ अपने बल्लेबाजों की जबरदस्त पारी के दम पर 269 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बारिश से बाधित इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 47 ओवर में आठ विकेट पर 269 रन बनाए. खास बात यह रही कि टीम को 124 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) और अमनजोत कौर (Amanjot Kaur) ने सातवें विकेट के लिए 103 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. दोनों बल्लेबाजों की संघर्षपूर्ण और आक्रामक बल्लेबाजी ने भारतीय टीम को मुश्किल से निकालते हुए स्कोरबोर्ड को मजबूत किया.

बारिश में बाधित मैच 

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला महिला वर्ल्ड कप की शुरुआत का हिस्सा था. टॉस जीतकर श्रीलंका ने गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 14 रन पर स्मृति मंधाना के रूप में पहला झटका लगा. मंधाना केवल 8 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद ओपनर प्रतिका रावल और हरलीन देओल ने दूसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की. रावल 37 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि हरलीन देओल ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े.

मध्यक्रम का संघर्ष 

टीम का स्कोर जब 120 था, भारत ने एक ही ओवर में तीन विकेट गंवा दिए. इनोका रनावीरा ने हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर को पवेलियन भेजा. इस ओवर के बाद ऋचा घोष भी 2 रन बनाकर आउट हो गईं. इस प्रकार 27 ओवर में भारतीय टीम केवल 124 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी. यह वह क्षण था जब टीम का मध्यक्रम पूरी तरह संघर्षरत दिखाई दे रहा था और स्कोर 200 के पास भी नहीं पहुंच रहा था.

दीप्ति और अमनजोत की साझेदारी

भारत की मुश्किल परिस्थितियों में दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने सातवें विकेट के लिए 103 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. अमनजोत कौर ने 56 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था. यह उनके वनडे करियर का पहला अर्धशतक था और महिला वनडे में नंबर-8 या उससे निचले क्रम पर अर्धशतक बनाने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बन गईं. दीप्ति शर्मा ने 53 गेंदों में 53 रन बनाए और 3 चौके लगाए. दोनों की साझेदारी ने टीम को संकट से बाहर निकालते हुए स्कोर को चुनौतीपूर्ण स्तर तक पहुंचाया.

भारतीय टीम का आक्रामक खेल

आठवें विकेट के लिए दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने मात्र 21 गेंदों में 42 रन जोड़कर टीम को मजबूत किया. स्नेह राणा ने नाबाद 28 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 2 चौके शामिल थे. इन अंतिम ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों की आक्रामकता ने टीम को 47 ओवर में 8 विकेट पर 269 रन तक पहुंचाया. इस दौरान भारत ने महिला वनडे के इतिहास में एक और रिकॉर्ड बनाया, जब 125 रन के भीतर 6 विकेट गंवा देने के बावजूद टीम ने 250 रन से अधिक का स्कोर हासिल किया.

श्रीलंका की गेंदबाजी 

श्रीलंका की ओर से इनोका रानाविरा ने 4 विकेट लिए, जबकि उदेशिका प्रबोधिनी ने 2 विकेट चटकाए. कप्तान चमारी अट्टापचट्टू और अचिनी ने 1-1 विकेट हासिल किए. 

ये भी पढ़ें-

एशिया कप की ट्रॉफी को लेकर BCCI ने नकवी को दी लास्ट वार्निंग, ACC की मीटिंग मुद्दा गरमाया

हे भगवान! क्रिस वोक्स के रिटायरमेंट को लेकर ये क्या बोल गए ऋषभ पंत, पोस्ट हो रहा वायरल

यह कठिन भूमिका… कोच गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार को लेकर वरुण चक्रवर्ती ने दिया बड़ा बयान