EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इस पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने पत्नी संग मनाई नवरात्री, पोस्ट हुआ वायरल, फैंस बोले-‘जय अम्बे’



Danish Kaneria Celebrate Navratri: पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) यूं तो अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. वह हमेशा क्रिकेट की किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में आते हैं. लेकिन इस बार मामला कुछ और है, नवरात्र चल रहे है और इसी बीच इस पूर्व खिलाड़ी ने कुछ ऐसा कर दिया है. जिससे यह फिर से चर्चा में आ गए हैं. कनेरिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी पत्नी के संग नजर आ रहे हैं और यहीं पोस्ट अब चर्चा का विषय बन गई है.

कनेरिया का वायरल पोस्ट

पूर्व क्रिकेटर ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में वह अपनी पत्नी के साथ एक मंदिर में खड़े नजर आ रहे है. इस दौरान कनेरिया ने एथनिक लुक लिया हुआ है. उन्होंने एक कुर्ता और पजामा पहना हुआ है. वहीं उनकी पत्नी ने भी ट्रेडिशनल आउटफिट डाला हुआ है. दानिश कनेरिया ने अपने पोस्ट में लिखा है हैप्पी नवरात्री जय अम्बे. उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसके साथ ही फैंस का भी उनको प्यार मिल रहा है.

फैंस के वायरल कमेंट

दानिश कनेरिया के सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट इस पोस्ट पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. भारत के भी कुछ फैंस ने उनको नवरात्री की शुभकामनाएं दी है. तो वहीं कुछ लोगों ने अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया है.

दानिश कनेरिया का करियर

दानिश कनेरिया ने अपने क्रिकेट के इंटरनेशनल करियर में कुल 79 मैच खेले हैं. इसमें 61 टेस्ट और 18 वनडे मुकाबले शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट फॉर्मेंट में 261 विकेट लिए है जिसमें बेस्ट 77 रन देकर 7 विकेट है. तो वहीं  वनडे में 15 विकेट हासिल किए है जहां 31 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.

फ़ॉर्मेट मैच पारी विकेट बेस्ट बॉलिंग इकॉनमी
वनडे 18 18 15 3/31 4.79
टेस्ट 61 112 261 7/77 3.07

ये भी पढ़ें-

वो लेकर भागा… कहां है भारत की एशिया कप ट्रॉफी? सूर्यकुमार ने बताया पूरा किस्सा, भड़की BCCI ने उठाया बड़ा कदम

पाकिस्तान ने अपने ही क्रिकेटरों को ठगा, 25 लाख का चेक में किया था गंदा खेल, पूर्व खिलाड़ी का खुलासा वायरल, Video