Womens World Cup: इन 8 बैटर्स के बल्ले से बरसेंगे रन, 2025 में शानदार रहा है रिकॉर्ड, ये इंडियन नंबर 1
Womens World Cup: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए मंच तैयार है. 30 सितंबर से शुरू होकर दो नवंबर तक चलने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है. टूर्नामेंट की शुरुआत भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले से होगा. भारत और श्रीलंका दोनों इस टूर्नामेंट के मेजबान हैं. टीम इंडिया पूरे जोश में है और इस बार अपने घर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरा करने मैदान पर उतरेगी. सभी आठ टीमों में आठ ऐसे बल्लेबाज भी हैं, जिनपर सभी की नजरें होंगी. इन आठों बैटर्स ने साल 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वर्ल्ड कप में भी इनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. इस बार वर्ल्ड कप में भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें एक-दूसरे से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. जिन बल्लेबाजों पर सभी की निगाहें होंगी, उनके इस साल के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं… Womens World Cup all Eyes on these 8 batters Smriti Mandhana at Number one
स्मृति मंधाना (भारत)
स्मृति मंधाना ने इस साल लगातार शानदार क्रिकेट खेला है और इस समय आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर हैं. 29 साल की भारतीय उप-कप्तान ने अकेले 2025 में वनडे में तीन शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं और इस साल अपनी 13 पारियों में क्रीज पर उनका औसत 62 का रहा है. ये स्कोर कुछ सबसे मजबूत विरोधियों के खिलाफ भी आए हैं. उन्होंने सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने दूसरे वनडे में 117 रन बनाए थे जिससे भारत ने जीत हासिल की थी.
बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया)
बेथ मूनी 2025 में शानदार फॉर्म में हैं. इस साल उन्होंने जितने भी वनडे मैच खेले हैं, उनमें उन्होंने दोहरे अंक में रन बनाए हैं, जिसमें भारत और इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन भी शामिल है. इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने होबार्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाया और उसके बाद चंडीगढ़ में भारत के खिलाफ संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज महिला वनडे शतक लगाया. दबाव में उनका संयम बड़े मैचों में काफी कारगर साबित होता है.
शर्मिन अख्तर सुप्ता (बांग्लादेश)
शर्मिन ने इस साल बांग्लादेश के क्वालीफायर्स में क्रीज पर अपनी क्षमता का अद्भुत परिचय दिया. आठ वनडे मैचों में केवल एक बार 20 से कम का स्कोर बनाया है. अप्रैल में वह अपने पहले वनडे शतक के बेहद करीब पहुंच गई थीं और थाईलैंड के खिलाफ जीत में नाबाद 94 रन बनाकर आउट हुईं. पिछले साल बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाली खिलाड़ी होने के नाते, अगर बांग्लादेश को प्रतियोगिता में अपनी दूसरी उपस्थिति दर्ज करानी है, तो यह 29 वर्षीय खिलाड़ी बेहद अहम होगी.
नैट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड)
जहां तक बल्लेबाजी का सवाल है, इंग्लैंड की कप्तान साइवर-ब्रंट किसी से भी कम नहीं हैं. वह आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं. हालांकि वह अक्सर बल्लेबाजी की शुरुआत नहीं करतीं, लेकिन यह ऑलराउंडर क्रीज पर अपनी उपस्थिति से आत्मविश्वास जगाती हैं. अक्सर इंग्लैंड के लिए संकटमोचक साबित होती हैं. वह इस साल वनडे में चार अर्धशतक लगा चुकी हैं और उनका इरादा इस बड़े टूर्नामेंट और अधिक शतक और अर्धशतक लगाने का होगा.
जॉर्जिया प्लिमर (न्यूजीलैंड)
सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया प्लिमर ने साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे सीरीज़ जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उनके 112 रनों ने मार्च में न्यूजीलैंड को निर्णायक जीत दिलाई, इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड ए के लिए इसी फॉर्म को जारी रखते हुए डर्बी में इंग्लैंड ए के खिलाफ एक और शतक जड़ा था. पिछले साल, वह न्यूजीलैंड की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं और भारत में शीर्ष स्थान हासिल करने की उम्मीद करेंगी.
सिदरा अमीन (पाकिस्तान)
सिदरा विश्व कप में शानदार फॉर्म में हैं. इस साल अपने सात वनडे मैचों में, उन्होंने कई बार अर्धशतक जड़ा है. खास बात यह है कि सितंबर में दक्षिण अफ्रीका को 33 वर्षीय खिलाड़ी को आउट करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. उन्होंने लगातार दो मैचों में नाबाद 121 और 122 रन बनाए थे. इस साल अपने आधे से ज्यादा वनडे मैचों में, उन्होंने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और विश्व कप में क्रीज पर उनकी मौजूदगी टीम के लिए बड़ा फायदेमंद साबित हो सकता है.
मारिजेन कप्प (दक्षिण अफ्रीका)
साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के वनडे मैचों से आराम दिए जाने के बाद, 36 वर्षीय कप्प बिल्कुल सही समय पर फॉर्म में आ रही हैं. उन्होंने सितंबर में पाकिस्तान के खिलाफ 121 रन की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. वापसी के बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 30 से ज्यादा के स्कोर का दमदार प्रदर्शन किया था. 2009 में वनडे में पदार्पण करने के बाद, वह दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी क्रम में अमूल्य अनुभव लेकर आएंगी और ऐसा लगता है कि वह इस कौशल का इस्तेमाल सही समय पर टॉप पर पहुंचने के लिए करेंगी.
हर्षिवा समरविक्रमा (श्रीलंका)
पिछले साल, समरविक्रमा श्रीलंका के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं. 2025 की शुरुआत से, उन्होंने चार अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर विश्व कप प्रतिद्वंद्वी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रहा है, जहां उन्होंने 77 रनों की सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलकर श्रीलंका को जीत दिलाई थी. 27 वर्षीय यह खिलाड़ी निस्संदेह विश्व कप शुरू होने पर कोलंबो के दर्शकों को यह दिखाना चाहेगी कि वह क्रीज पर क्या कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें…
वरुण चक्रवर्ती ने चाय का CUP दिखाकर पाकिस्तानियों के लिए मजे, पोस्ट देख इंडियन फैंस की छूटी हंसी
कभी भारत के खिलाफ एक हाथ से की थी बैटिंग, अब Ashes से पहले इस इंग्लिश ऑलराउंडर ने लिया संन्यास