ICC और BCCI को बॉयकॉट… एशिया कप फाइनल में हार के बाद बौखलाए कामरान अकमल, PCB के सामने रखी अनोखी मांग
Kamran Akmal demands PCB: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल में भारत की टीम ने पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी जीत ली. लेकिन जीत के बाद जो हुआ, उसने क्रिकेट की दुनिया में हलचल मचा दी. भारत के कप्तान सुर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और उनकी टीम ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. इस फैसले का मुख्य कारण यह था कि मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और पाकिस्तान सरकार के इंटरियर मिनिस्टर हैं. भारतीय टीम ने पहले ही ACC को बता दिया था कि वे किसी पाकिस्तानी प्रतिनिधि के साथ मंच साझा नहीं करना चाहते. इसके बावजूद नकवी ने ट्रॉफी देने का निर्णय लिया, जिससे विवाद बढ़ गया. इस पूरे मामले पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने बड़ा बयान दिया है.
ट्रॉफी सेरेमनी में देर और विवाद
ट्रॉफी सेरेमनी लगभग एक घंटे तक रुकी रही. अंत में भारतीय खिलाड़ी न पुरस्कार स्वीकार किए और न ही ट्रॉफी. उन्होंने सिर्फ अपने अंदाज में जीत का जश्न मनाया और स्टेडियम छोड़ दिया. नकवी भी स्टेडियम छोड़ गए, और ट्रॉफी अपने साथ ले गए. इस पूरी घटना ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कमरान अकमल को बहुत नाराज कर दिया. उन्होंने कहा कि PCB को तुरंत घोषणा करनी चाहिए कि वे भविष्य में भारत के खिलाफ कोई मैच नहीं खेलेंगे.
कमरान अकमल का कड़ा बयान
कमरान अकमल ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल ARY न्यूज से बात करते हुए कहा ये सस्ती हरकते (व्यवहार) हम भारत से बार-बार देखेंगे. इस टूर्नामेंट में उन्होंने क्रिकेट को जितना नुकसान पहुंचा सकते थे, उतना किया. PCB और ACC अध्यक्ष ने सही फैसला लिया ट्रॉफी दी जाए या न दी जाए, यह अध्यक्ष का अधिकार है. भारत क्रिकेट की दुनिया में मजाक बन जाएगा. अकमल का कहना था कि ICC से इस मामले का समाधान नहीं होगा. उन्हें लगता है कि BCCI से जुड़े लोग ICC में होने की वजह से निष्पक्ष फैसला नहीं ले सकते.
ICC पर भरोसा नहीं
कमरान अकमल ने आगे कहा ICC पर भरोसा नहीं किया जा सकता. पिछले BCCI सचिव जय शाह ही अब ICC के प्रमुख हैं. ऐसे में वह कैसे कोई कार्रवाई करेंगे? हमें दूसरे क्रिकेट बोर्डों की मदद लेनी होगी. उनका सुझाव था कि ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसे न्यूट्रल बोर्ड इस विवाद को देखें और निर्णय लें. उनका मानना है कि सिर्फ भारत का सबसे अमीर बोर्ड होने के कारण कोई किसी भी तरह की हरकते नहीं कर सकता.
न्यूट्रल कमेटी की जरूरत
अकमल ने कहा कि क्रिकेट को घर के नियमों के अनुसार नहीं चलाया जा सकता. उन्होंने कहा एक न्यूट्रल कमेटी बननी चाहिए जिसमें पाकिस्तान और भारत दोनों शामिल न हों. ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बोर्ड इस कमेटी में शामिल हों और इस टूर्नामेंट में हुए सभी विवादों पर फैसला दें. उनका यह भी मानना है कि अगर इस तरह की हरकते जारी रहीं तो खेल का नुकसान होगा और अन्य देशों से पैसा नहीं आएगा.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में संदेश
कमरान अकमल का यह भी कहना था कि केवल पैसा या ताकत से क्रिकेट नहीं चलाया जा सकता. उन्होंने सुझाव दिया कि पूर्व क्रिकेट सितारे, कमेंटेटर्स और अन्य बोर्ड्स मिलकर एक बयान दें कि इस तरह के व्यवहार को कैसे रोका जाए. उनका मानना है कि दुनिया के अन्य खेलों में ऐसे विवाद कम देखने को मिलते हैं. क्रिकेट को भी साफ-सुथरे नियमों और सम्मान के साथ खेला जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
इंतजार करवाना बिल्कुल… रवि शास्त्री ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के ड्रामें पर दिया बड़ा बयान, 19 सेकंड के वीडियो ने खोली पोल
दुर्भाग्य से यह टीम की… शोएब अख्तर ने टीम मैनेजमेंट को लताड़ा, पाकिस्तान की हार पर हुए मायूस