EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दुर्भाग्य से यह टीम की… शोएब अख्तर ने टीम मैनेजमेंट को लताड़ा, पाकिस्तान की हार पर हुए मायूस



Shoaib Akhtar on Pakistan Defeat: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. दुबई के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारत ने अपना जलवा दिखा दिया. इस फाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने भारत को कड़ी चुनौती दी, लेकिन मैच को बचाने में असफल रही. भारत की जीत के बाद पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) निराश नजर आए. इसके साथ ही उन्होंने टीम मैनेजमेंट को फटकार लगाई है.

टीम मैनेजमेंट पर भड़के अख्तर 

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. हालांकि, इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम मैनेजमेंट पर जमकर निशाना साधा. अख्तर ने साफ शब्दों में कहा दुर्भाग्य से यह टीम की दिक्कत नहीं है. मध्यक्रम की परेशानी मैनेजमेंट की गलती है, जो सही खिलाड़ी फिट नहीं कर रही. मैं कहूं तो सेंसलेस कोचिंग. ऐसे शब्दों के लिए मैं माफी मांगता हूं लेकिन यह सेंसलेंस कोचिंग है. उनकी नाराजगी साफ झलक रही थी. इसके साथ ही वह पाकिस्तान की हार पर भावुक भी नजर आए.

भारत का खिताब पर कब्जा

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 का ताज अपने सिर सजाया. यह मैच उतार-चढ़ाव से भरा हुआ था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय मजबूत स्थिति बना ली थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने वापसी कर टीम को 146 रन पर समेट दिया. इसके बाद बल्लेबाजी में शुरुआती झटकों के बावजूद टीम इंडिया ने लक्ष्य हासिल कर लिया.

कुलदीप की जादुई गेंदबाजी

इस मैच का सबसे अहम मोड़ तब आया जब भारत के स्पिनर कुलदीप यादव ने चार विकेट चटकाए. पाकिस्तान एक समय 113 रन एक विकेट के नुकसान पर खेल रहा था और आसानी से 180 रन तक पहुंचता दिख रहा था. लेकिन कुलदीप की गेंदबाजी ने पूरी तस्वीर बदल दी. उन्होंने लगातार विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी को लड़खड़ा दिया और पूरी टीम सिर्फ 19.1 ओवर में 146 रन पर ढेर हो गई.

पाक बल्लेबाजों ने फिर किया निराश

फाइनल में पाकिस्तान के बल्लेबाज एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी नहीं निभा सके. शुरुआत शानदार रही थी, लेकिन मध्यक्रम पूरी तरह बिखर गया. यही बात शोएब अख्तर ने भी अपने बयान में भी दोहराई. उन्होंने कहा कि मिडिल ऑर्डर की समस्या पहले से ही सबको पता थी, फिर भी टीम मैनेजमेंट ने सही कॉम्बिनेशन नहीं चुना. यही वजह रही कि अहम मौके पर बल्लेबाज नाकाम साबित हुए और टीम दबाव में टूट गई.

तिलक वर्मा बने जीत के हीरो

भारत की बल्लेबाजी भी शुरू में डगमगाई. महज 20 रन के भीतर तीन बड़े विकेट गिर गए. लेकिन युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने नाबाद फिफ्टी लगाई और टीम को जीत की ओर ले गए. वर्मा ने पहले संजू सैमसन के साथ 57 रन की साझेदारी की और फिर शिवम दुबे के साथ 64 रन जोड़ते हुए टीम को खिताबी जीत दिलाई. उनकी पारी ने भारत के लिए मैच बचाया और उन्हें फाइनल का हीरो बना दिया.

शोएब अख्तर की निराशा

पाकिस्तान की हार के बाद शोएब अख्तर की निराशा सिर्फ हार तक सीमित नहीं थी, बल्कि उन्होंने टीम की योजनाओं और कोचिंग पर भी सवाल उठाए. उनकी आवाज तक लड़खड़ा रही थी, और वे अपनी नाराजगी छुपा नहीं पाए. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पास मैच विनर्स मौजूद हैं, लेकिन उन्हें सही तरीके से इस्तेमाल ही नहीं किया जा रहा. साफ है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए आने वाले समय में सबसे बड़ी चुनौती मिडिल ऑर्डर को मजबूत करना और सही टीम कॉम्बिनेशन चुनना होगा.

ये भी पढ़ें-

फाइनल में फजीहत के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा का नया ड्रामा, इस तरह भारत पर मड़ा आरोप

नहीं रुक रही पाकिस्तान की नीच हरकत, मोहसिन नकवी ने पीएम मोदी के ट्वीट पर दी प्रतिक्रिया, वॉर को बीच में लाए