EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Video: अर्शदीप ने तिलक वर्मा के साथ पाकिस्तान के लिए मजे, Asia Cup की जीत के बाद यह वीडियो देख हो जाएंगे लोट-पोट


Arshdeep Singh and Tilak Varma trolls Pakistan Cricket Team: टी20 की वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 को भी जीतकर अपनी बादशाहत कायम रखी है. दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार की रात भारत ने अपने चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नवीं बार इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट को जीता. भारत के खिलाड़ी जितना मैदान पर तहलका मचाते हैं, उतना ही मैदान के बाहर भी. भले ही वे टीम में न हों, लेकिन इंपैक्ट उतना ही रहता है. हम बात कर रहें सुपर एनर्जेटिक अर्शदीप सिंह और तिलक वर्मा की. जहां तिलक ने भारत को एशिया कप जिताने में बड़ा योगदान दिया, वहीं अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान की इज्जत उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

 एशिया कप 2025 के फाइनल में प्लेइंग XI में नहीं होने वाले अर्शदीप सिंह ने ऑनलाइन सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने इंडिया वर्सेज पाकिस्तान मैच के हीरो तिलक वर्मा के साथ मशहूर मीम फाइनल मैच यू परफॉर्म को फिर से लोगों की जुबान पर ला दिया. दरअसल यह पाकिस्तान के खिलाड़ियों की अंग्रेजी पर तीखा प्रहार था. अक्सर पड़ोसी देश के खिलाड़ी अपनी टूटी फूटी इंग्लिश में ब्लंडर कर जाते हैं. इसी तरह के एक वीडियो को अर्शदीप और तिलक ने रिक्रिएट किया. अर्शदीप ने तिलक के साथ एक मजेदार रील बनाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

अर्शदीप ने तिलक से मजाकिया अंदाज में पूछा- फाइनल मैच यू परफॉर्म, व्हाट्स हैपेनिंग?

तिलक ने जवाब दिया- नथिंग हैपेनिंग, नो वन टू टेल, ग्राउंड इज इंपटी. 

अर्शदीप ने फिर से सवाल दोहराया, तो तिलक ने जवाब बदलकर कहा- ए लॉट ऑफ हैपेनिंग, विनिंग सेलीब्रेशन एंड लॉट ऑफ हैपेनिंग. 

इतना ही नहीं अर्शदीप ने एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा के साथ भी उन्होंने रील बनाई. इस बार उन्होंने फाइनल मैच व्हाट्स हैपेनिंग की जगह फुल टूर्नामेंट यू परफॉर्म, व्हाट हैपेनिंग वाली रील बनाई. वीडियो देखें-

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कुलदीप यादव के साथ भी अर्शदीप सिंह ने अपने सोशल मीडिया स्किल्स साझा किए. देखें वीडियो.

मैच की बात करें, तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदाबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान के अर्धशतक की मदद से मजबूत शुरुआत की और 12 ओवर में 107/1 तक पहुँच गए. लेकिन जैसे ही उन्होंने बड़ी पारी की उम्मीद लगाई, कुलदीप यादव (4/30) ने मध्यक्रम में तूफ़ान मचा दिया और पाकिस्तान ने केवल 33 रन पर 9 विकेट गंवा दिए, पूरी टीम 146 रन पर ढेर हो गई. हालांकि भारत की शुरुआत आसान नहीं रही और शीर्ष क्रम 20 रन पर ही ढह गया, लेकिन तिलक ने अपनी 69 रन की पारी बेहतरीन ढंग से खेली. उन्होंने शुरुआती दबाव को सहन किया और डेथ ओवर में गियर बदला. उनकी दुबे के साथ साझेदारी ने मैच का रुख पलटा और अंत में रिंकू सिंह ने चौका लगाकर जीत दिलाई.

अर्शदीप क्रिकेट मैदान पर अपना जलवा दिखाने के साथ सोशल मीडिया पर भी सुपर ऐक्टिव रहते हैं. उन्होंने इसी फाइनल मैच के बाद अबरार अहमद की भी जमकर खिल्ली उड़ाई. वीडियो देखने के लिए नीचे वाली खबर पर क्लिक करें. 

Video: अबरार पर वार, Asia Cup जीतने के बाद अर्शदीप, संजू, जितेश और राणा ने केवल 6 सेकेंड में की बंपर बेइज्जती

OMG! भारत की एशिया कप ट्रॉफी चुराकर भाग गए मोहसिन नकवी, BCCI ने धमकाया; समझदार होंगे तो पहुंचा देंगे

पाकिस्तान को रौंदने वाली टीम इंडिया पर पैसों की बारिश, ACC की प्राइज मनी से 9 गुना ज्यादा BCCI ने किया मालामाल