EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

OMG! भारत की एशिया कप ट्रॉफी चुराकर भाग गए मोहसिन नकवी, BCCI ने धमकाया; समझदार होंगे तो पहुंचा देंगे


Mohsin Naqvi Stole India’s Asia Cup 2025 Trophy: भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 जीत लिया. यह टीम इंडिया का नौवां खिताब है, जो एशिया में किसी भी टीम द्वारा जीते गए खिताबों में सबसे ज्यादा है. यह दिखाता है कि भारत का इस टूर्नामेंट में कितना दबदबा है. लेकिन इतनी ऐतिहासिक जीत के बावजूद जश्न में अफरातफरी हावी रही. भारत-पाकिस्तान विवादों से भरे इस टूर्नामेंट का समापन एक और भी अजीब मोड़ पर हुआ. एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) प्रमुख और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष मोहसिन नकवी विजेता ट्रॉफी और मेडल लेकर स्टेडियम से चले गए, जिससे भारतीय खिलाड़ी बिना ट्रॉफी और मेडल के ही जश्न मनाने को मजबूर हुए.

भारत ने इस टूर्नामेंट के पहले मैच से ही साफ कर दिया था कि वह पाकिस्तान से हाथ तक नहीं मिलाना चाहता. चैंपियन बनने के बाद मोहसिन नकवी से ट्रॉफी स्वीकार नहीं करना भी स्पष्ट रूप से सूचित कर दिया गया था.  ऐसे में जब टीम इंडिया के खिलाड़ी टूर्नामेंट जीतने के बाद खुश नजर आ रहे थे, लेकिन अप्रत्याशित रूप से काफी देरी हो रही थी. भारतीय खिलाड़ी स्टेज से दूरी बनाए खड़े रहे. उन्होंने एशिया कप के आयोजकों को सूचित कर दिया कि अगर ट्रॉफी नकवी देंगे तो वे प्रेजेंटेशन में हिस्सा नहीं लेंगे. आखिरकार करीब एक घंटे बाद जब समारोह शुरू हुआ, तो प्रजेंटर साइमन डूल ने चौंकाने वाली घोषणा की, “एसीसी ने हमें सूचित किया है कि भारत आज रात अपनी ट्रॉफी नहीं लेगा.”

पाकिस्तानी खिलाड़ी मैच खत्म होने के बाद लगभग एक घंटे तक ड्रेसिंग रूम में ही रहे, जिससे नकवी स्टेज पर अकेले रह गए. जब अंततः कप्तान सलमान आगा और उनकी टीम बाहर निकली, तो उन्हें दर्शकों से जोरदार इंडिया इंडिया के नारों का सामना करना पड़ा. इस माहौल ने पूरी सेरेमनी को ठप कर दिया. नकवी मंच पर बेशर्मों की तरह खड़े रहे, जबकि स्टेडियम में मौजूद भारतीय दर्शकों ने जोर-जोर से भारत माता की जय के नारे लगाए. माहौल तनावपूर्ण हो गया. साफ दिख रहा था कि नकवी नहीं चाहते थे कि भारत ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवाए. आखिरकार लंबे इंतजार के बाद एसीसी और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी एशिया कप 2025 ट्रॉफी लेकर स्थल से निकल गए, जबकि विजेता भारतीय टीम ने पोडियम पर बिना ट्रॉफी के जश्न मनाया और अपने होटल लौट गई.

भारतीय सोशल मीडिया ने जताया रोष

मोहसिन नकवी की इस हरकत पर इंडियंस का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ा.

बीसीसीआई ने कहा- समझदार होंगे तो वापस कर देंगे

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने नकवी की हरकत पर नाराजगी जताई और इसे स्पोर्ट्समैन स्पिरिट के खिलाफ बताया. सैकिया ने एएनआई से कहा, “यह बिल्कुल अप्रत्याशित था कि कोई शख्स एशिया कप ट्रॉफी लेकर अपने होटल कमरे में भाग जाए. हम उस व्यक्ति से ट्रॉफी स्वीकार नहीं कर सकते जो ऐसे देश का प्रतिनिधित्व करता है, जो हमारे देश के खिलाफ युद्ध कर रहा है. लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि वह हमारे खिलाड़ियों को उनका पल ही छीन ले. हमें उम्मीद है कि उनकी समझदारी जागेगी और वह ट्रॉफी भारत वापस भेज देंगे.” 

भारत ने एक और महाद्वीपीय खिताब जीतकर इतिहास रचा, लेकिन यह रात क्रिकेट जितनी नहीं बल्कि उसके बाद हुए अराजक और अभूतपूर्व ट्रॉफी विवाद के लिए भी याद रखी जाएगी. सैकिया ने पुष्टि की कि बीसीसीआई इस घटना के खिलाफ एशियाई क्रिकेट परिषद में कड़ा विरोध दर्ज कराएगा. वहीं, खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के प्रयासों को सम्मानित करने के लिए बीसीसीआई ने 21 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया है.

ये भी पढ़ें-

पाकिस्तान को रौंदने वाली टीम इंडिया पर पैसों की बारिश, ACC की प्राइज मनी से 9 गुना ज्यादा BCCI ने किया मालामाल

Video: आउट ऑफ कंट्रोल गौतम गंभीर, हारिस रऊफ की गेंद और तिलक के सिक्स पर टेबल पीट-पीटकर दिखाया रौद्र रूप

मेरे जिंदगी की खास, तिलक वर्मा ने Asia Cup फाइनल पर दिया बड़ा बयान, संजू और शिवम दुबे के लिए कही ये बात