मेरे जिंदगी की खास, तिलक वर्मा ने Asia Cup फाइनल पर दिया बड़ा बयान, संजू और शिवम दुबे के लिए कही ये बात
Asia Cup 2025 Final Tilak Varma: टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में यह दिखा दिया कि वह यूं ही नहीं वर्ल्ड चैंपियन है. दबाव भरे मैच में भी भारत ने खिताबी मैच में जीत का हस्ताक्षर किया. भारत के इस हर्षोल्लास के सबसे बड़े नायक रहे तिलक वर्मा, जिन्होंने अपनी सांसों को संभाले रखा और अपने देश की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए सभी अपमान और उकसावे की कारिस्तानियों को नेस्तानबूत कर दिया. इस जीत में उनका योगदान भारतीय क्रिकेट के तमाम ऐतिहासिक पारियों में अगर अव्वल नहीं तो दर्जे की पहली पायदान में बराबरी का स्थान जरूर पाएगी. तिलक वर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल में 69 रन की नाबाद पारी खेली और भारत को खुशियाों से भर दिया. उन्होंने एशिया कप 2025 के पाकिस्तान के खिलाफ इस पारी को अपने कैरियर की सबसे खास पारियों में से एक बताया.
तिलक के अर्धशतक की मदद से भारत ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया. तिलक ने मैच के बाद एक घंटे विलंब से शुरू हुए पुरस्कार वितरण समारोह में ‘प्लेयर आफ द मैच’ का पुरस्कार लेने के बाद कहा, ‘‘दबाव था. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. मैं संयम के साथ खेलने की कोशिश कर रहा था. मेरे कैरियर की सबसे खास पारियों में से एक. चक दे इंडिया.’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम हर क्रम पर खेलने को तैयार रहते हैं. लचीलापन होना जरूरी है. मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिये तैयार था. मुझे अपने खेल पर भरोसा था. जब विकेट धीमे होते हैं तो मैंने गौती सर से इस पर बात की है और उनके साथ काफी मेहनत की है.’’ तिलक ने अहम साझेदारियों के लिये संजू सैमसन और शिवम दुबे की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘‘सैमसन की शानदार पारी. दुबे ने दबाव में जिस तरह से खेला, वह टीम के लिये बहुत जरूरी था.’’
कैसे तिलक ने मैच को भारत के हवाले किया
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही. साहिदजादा फरहान (57, 38 गेंदों में, चार चौके और तीन छक्के) और फखर जमान (46, 35 गेंदों में, दो चौके और दो छक्के) ने 84 रनों की साझेदारी की. लेकिन मिडिल ओवर्स में कुलदीप यादव (4/30) और वरुण चक्रवर्ती (2/30) की जादुई गेंदबाजी से पाकिस्तान की पारी बिखर गई. 12.4 ओवर में 113/1 पर खेल रही टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर ऑल आउट हो गई. जसप्रीत बुमराह (2/25) ने भी अंतिम दो विकेट चटकाए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और टीम 20 रन पर तीन विकेट गंवा बैठी. लेकिन तिलक वर्मा (नाबाद 69, 53 गेंदों में, तीन चौके और चार छक्के) ने संजू सैमसन (24, 21 गेंदों में, दो चौके और एक छक्का) के साथ 57 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला. इसके बाद शिवम दुबे (33, 22 गेंदों में, दो चौके और दो छक्के) ने तिलक के साथ मिलकर पाकिस्तान की पकड़ ढीली कर दी. आखिर में अपने पहले एशिया कप मैच में खेलने उतरे रिंकू सिंह ने पहली ही गेंद पर विजयी रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें:-
जख्म दिया और फिर छिड़का नमक, सूर्यकुमार ने ट्रॉफी जीतने के बाद ACC को लताड़ा और पाकिस्तान को फिर दिया दर्द
रिंकू सिंह ने लगाया विनिंग चौका, 1 ही गेंद पर पाकिस्तान को रौंद भारत को बनाया नौवीं बार चैंपियन
गजब बेइज्जती! टीम इंडिया ने नहीं ली PCB चीफ मोहसीन नकवी से Asia Cup ट्रॉफी, मंच पर जलील होता रहा पाकिस्तानी मंत्री