EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IND vs PAK: एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान पर विजयी तिलक, शानदार फिफ्टी लगाकर मचाया तहलका


IND vs PAK: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल में भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया. जहां एक तरफ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की फिरकी गेंदबाजी ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को हैरान कर दिया, वहीं तिलक वर्मा (Tilak Varma) और शिवम दुबे (Shivam Dube) की जिम्मेदार पारियों ने टीम इंडिया को जीत की मंजिल तक पहुंचाया. यह मुकाबला हर लिहाज से रोमांचक रहा और भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यादगार बन गया. 

भारत की खराब शुरुआत

147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. पावरप्ले में ही भारत के तीन बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. ओपनर अभिषेक शर्मा केवल 5 रन बना सके, शुभमन गिल 12 रन जोड़ पाए, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव महज 1 रन बनाकर आउट हो गए. भारत ने 20 रन तक पहुंचते-पहुंचते तीन विकेट गंवा दिए थे. इस दौरान ऐसा लगने लगा कि पाकिस्तान मैच में हावी हो जाएगा और भारत पर दबाव बढ़ेगा. मगर इसके बाद तिलक वर्मा और संजू सैमसन की शानदार साझेदारी ने भारत की उम्मीदों को फिर से जगा दिया.

तिलक बने फाइनल के हीरो

टीम संकट में थी और ऐसे समय में तिलक वर्मा ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की. उन्होंने शुरुआत में धैर्य दिखाया और धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाया. तिलक ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को समझदारी से खेला और मौका मिलते ही बड़े शॉट्स भी लगाए. उन्होंने 53 गेंदों में 69 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें तीन चौके और चार लंबे छक्के शामिल थे. सबसे खास बात यह रही कि वह आखिरी तक क्रीज पर टिके रहे और टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे. इस शानदार पारी की बदौलत उन्हें मैच का हीरो माना गया.

दुबे का तूफानी अंदाज

तिलक वर्मा के साथ शिवम दुबे ने भी शानदार खेल दिखाया. जब टीम को रन गति बनाए रखने की जरूरत थी, तब दुबे ने बड़े शॉट्स लगाकर दबाव कम किया. उन्होंने केवल 22 गेंदों पर 33 रन बनाए. उनकी पारी में दो चौके और दो छक्के शामिल थे. तिलक और दुबे की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए अहम साझेदारी की और पाकिस्तान की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उनकी साझेदारी ने भारत को जीत की राह पर मजबूती से खड़ा कर दिया.

भारत ने रचा कीर्तिमान

आखिरी ओवर तक मुकाबला रोमांचक रहा, लेकिन तिलक और दुबे की जुगलबंदी ने भारत को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. भारत ने 147 रन का लक्ष्य 19वें ओवर में हासिल कर लिया और 5 विकेट से फाइनल जीत लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया. इस मुकाबले से साफ हो गया कि टीम इंडिया के पास नए मैच विनर्स मौजूद हैं. तिलक वर्मा ने अपनी शांत और समझदार पारी से भविष्य के बड़े खिलाड़ी होने का सबूत दिया, वहीं कुलदीप यादव और शिवम दुबे ने भी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया. यह जीत भारत के क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गई है.

ये भी पढ़ें-

India vs Pakistan Live Score Asia Cup 2025 Final: भारत को लगा जीत का तिलक, पाकिस्तान को हरा बना चैंपियन

IND vs PAK: Bumrah ने Haris Rauf का ‘प्लेन’ कराया ‘क्रैश’, ये इशारा कर दिया मुंहतोड़ जवाब; VIDEO Viral

IND vs PAK, Asia Cup 2025 Final: बुमराह को लाइव मैच में आया गुस्सा, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी  से भिड़े, मचा बवाल