EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

हारिस राऊफ और फरहान पर चला ICC का हंटर, बैन से तो बच गए पाकिस्तानी लेकिन लगा तगड़ा जुर्माना


IND vs PAK: पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस राऊफ पर भारत के खिलाफ मैच के दौरान अपमानजनक बर्ताव और आक्रामकता दिखाने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया है. साथ ही साहिबजादा फरहान को अर्धशतक के बाद फायरिंग वाले सेलिब्रेशन के लिए कड़ी फटकार लगाई गई है. ऐसा माना जा रहा था कि दोनों पर कुछ मैचों का बैन लगा दिया जाएगा, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी बैन से बच गए. पाकिस्तान ने गुरुवार को बांग्लादेश को हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया है, जहां उसका सामना भारत से होगा. टीम इंडिया ने इसी टूर्नामेंट में पिछले दो मुकाबलों में पाकिस्तान को धूल चटाई है. Haris Rauf fined 30 percent and Sahibzada Farhan reprimanded by ICC

लिखित में लिया गया दोनों का बयान

सुनवाई पाकिस्तान टीम के होटल में मैच रेफरी रिची रिचर्डसन की देखरेख में हुई. दोनों खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित थे, हालांकि उनके बयान लिखित रूप में पहले ही दे दिए गए थे और उनके साथ टीम मैनेजर नवीद अकरम चीमा भी मौजूद थे. बुधवार को, बीसीसीआई ने दोनों पर भड़काऊ इशारे करने का आरोप लगाते हुए एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी. दोनों प्रतिद्वंद्वी टीमें रविवार को क्षेत्रीय प्रतियोगिता के फाइनल में आमने-सामने होंगी. एशिया कप में दोनों टीमों के बीच प्रतिद्वंद्विता उस समय और बढ़ गई जब भारत ने ग्रुप चरण के मैच में पाकिस्तान से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. सुपर 4 मैच में भी उन्होंने यही किया, जहां दूसरी पारी में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की उनसे तीखी बहस हुई.

दोनों को आईसीसी ने दी कड़ी चेतावनी

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट सूत्रों के अनुसार, इससे पहले, रऊफ और फरहान ने भारत के खिलाफ मैच में कथित रूप से उत्तेजक गतिविधियों के लिए आईसीसी की सुनवाई के दौरान खुद को निर्दोष बताया था. टूर्नामेंट के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने शुक्रवार दोपहर टीम होटल में अपनी सुनवाई पूरी कर ली थी. आक्रामक व्यवहार के लिए हारिस राउफ पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और फरहान को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है.’ सुपर 4 मैच में, अर्धशतक लगाने के बाद, फरहान ने ‘बंदूक चलाने’ जैसा इशारा करके जश्न मनाया, जिसकी खूब आलोचना हुई.

दर्शकों की ओर शर्मनाक इशारे कर रहा था राउफ

दूसरी ओर, हारिस रऊफ जब बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे और उन्होंने कुछ आक्रामक इशारे किए, तो दर्शकों ने उनका मजाक उड़ाया. भारतीय प्रशंसक ‘कोहली, कोहली’ के नारे लगाने लगे और 2022 टी20 विश्व कप के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर रऊफ की गेंद पर लगाए गए मैच जिताऊ छक्कों को याद करने लगे. गुस्साए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने विमान दुर्घटना की नकल करते हुए भारत के सैन्य अभियानों का मजाक उड़ाया. इस बीच, उनकी शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के साथ भी तीखी बहस हुई, जब दोनों बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरे मैदान में पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे.

फरहान ने मैच के बाद कहा – कोई परवाह नहीं

आलोचनाओं का सामना करने के बाद फरहान ने मैच के बाद की प्रस्तुति में इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि उनके जश्न को किस तरह देखा जाएगा, क्योंकि यह क्षणिक आवेश में किया गया था. मैच के बाद फरहान ने पत्रकारों से कहा, ‘उस समय वह जश्न बस एक पल था. मैं 50 रन बनाने के बाद ज्यादा जश्न नहीं मनाता. लेकिन अचानक मेरे दिमाग में आया कि चलो आज जश्न मनाते हैं. मैंने वैसा ही किया. मुझे नहीं पता कि लोग इसे कैसे लेंगे. मुझे इसकी परवाह नहीं है.’

ये भी पढ़ें-

IND vs WI: टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज टीम को लगा बड़ा झटका, शमार जोसेफ हुए बाहर इस खिलाड़ी की एंट्री

Watch: वाह क्या गेम है! पाकिस्तान ही ऐसा कर सकता है, एक छोर पर दोनों बल्लेबाज लेकिन रन आउट नहीं

Asia Cup 2025: कहां देखें भारत-श्रीलंका मैच, संभावित XI, पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल, जानें सबकुछ