IND vs PAK: टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पर 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज मैच में राजनीतिक बयान देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने जुर्माना लगाया है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भारत की जीत को भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित करते हुए कहा कि उनकी टीम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता में खड़ी है. दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज का मैच बेहद तनाव वाले माहौल में खेला गया था और भारत में इस मैच का बहिष्कार करने की कई मांगें उठीं. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी रेफरी के जुर्माने वाले फैसले को चुनौती देने की बात कही है.
पाकिस्तान ने की थी सूर्यकुमार यादव की शिकायत
आईसीसी के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि भारतीय कप्तान पर मैच के बाद की गई उनकी हालिया टिप्पणियों के कारण मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. उनकी यह टिप्पणी कथित तौर पर आईसीसी की लेवल 1 आचार संहिता का उल्लंघन है. मैच के दौरान भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच हैंडशेक नहीं हुआ, जिससे भी एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को एक ईमेल भेजा. शुरुआत में ये ईमेल एंडी पाइक्रॉफ्ट के बारे में थे; हालांकि, जल्द ही पीसीबी ने सूर्यकुमार और उनके खिलाफ राजनीतिक बयानबाजी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करा दी.
सूर्यकुमार ने नहीं की कोई गलती
एशिया कप के एक अन्य मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने गुरुवार, 25 सितंबर को एक आधिकारिक सुनवाई की, जिसमें सूर्यकुमार के साथ बीसीसीआई के सीईओ हेमंग अमीन और टीम के क्रिकेट संचालन प्रबंधक सुमीत मल्लापुरकर भी शामिल हुए. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, सूर्यकुमार ने सुनवाई में खुद के निर्दोष होने की दलील दी. इस साल की शुरुआत में, कश्मीर के पहलगाम में हुए एक भीषण आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इसके बाद, दोनों देशों ने तीन दिनों तक एक-दूसरे पर हमले किए, जिसके बाद युद्ध विराम हो गया.
क्या कहा था सूर्यकुमार यादव ने
14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद सूर्यकुमार ने जीत को भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित करते हुए कहा कि उनकी टीम हर दिन उनके द्वारा प्रदर्शित बहादुरी को पहचानती है. उन्होंने कहा था, ‘यह एक बेहतरीन अवसर है, हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं. हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं. हम इस जीत को अपने सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं जिन्होंने अदम्य साहस दिखाया. आशा है कि वे हमें प्रेरित करते रहेंगे और जब भी हमें उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का अवसर मिलेगा, हम उन्हें मैदान पर और भी अधिक योगदान देकर ऐसा करेंगे.’
ये भी पढ़ें…
हारिस राऊफ और फरहान पर चला ICC का हंटर, बैन से तो बच गए पाकिस्तानी लेकिन लगा तगड़ा जुर्माना
ऋषभ पंत की इस सीरीज में होगी मैदान पर वापसी, BCCI ने दिया हेल्थ अपडेट