EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Asia Cup: शाहिद अफरीदी के दामाद शाहीन ने मैच जीतने के बाद बीवी को किया याद, कहा- मेरी खूबसूरत पत्नी को…


Asia Cup 2025 Shaheen Afridi: पाकिस्तान ने सुपर 4 के एक अहम मुकाबले में श्रीलंका को हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली. गुरुवार को खेले गए सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रनों से हराया. हालांकि एक समय को पाकिस्तान की सांस अटक ही गई होगी, जब उसकी पारी 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन पर सिमट गई. हालांकि शाहीन शाह अफरीदी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान मैच बचाने में कामयाब रहा. बांग्लादेश 124 रन पर ही ढेर हो गया. यह मुकाबला दुबई में किसी फुल-मेंबर टीम द्वारा टी20आई में सबसे छोटे लक्ष्य की सफल रक्षा साबित हुआ. इससे पहले 2018 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 144 रन डिफेंड किए थे. मैच के बाद शाहिद अफरीदी के दामाद- शाहीन को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.

136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने पावरप्ले में ही 44 रन पर तीन विकेट गंवा दिए. इसमें सबसे बड़ी चोट शाहीन ने दी. उन्होंने अपने पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर परवेज इमोन को शिकार बनाया और बांग्लादेश को 1 रन के स्कोर पर पहला झटका दिया. इससे पहले की बांग्लादेश संभलता शाहीन ने 23 रन के कुल स्कोर पर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया, तौहीद ह्रदोय 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद शाहीन ने क्रीज पर जमे शमीम हुसैन को हुसैन तलत के हाथों कैच कराकर मैच में तीसरी सफलता हासिल की. शमीम ने 30 रन बनाए, अगर वे क्रीज पर टिक जाते तो बांग्लादेश जरूर जीत सकता था. 

प्लेयर ऑफ द मैच शाहीन अफरीदी का बयान

शाहीन ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए. इस जबरा प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. शाहीन अफरीदी ने अपनी सफलता का श्रेय स्लोअर गेंद पर कड़ी मेहनत को दिया. उन्होंने अपना अवॉर्ड पत्नी और बेटे को समर्पित किया. उन्होंने कहा, “मैं यह अवॉर्ड अपनी खूबसूरत पत्नी और बेटे को समर्पित करता हूं, जो यहां मौजूद हैं. शुरुआती विकेट लेना जरूरी था और पावरप्ले में तीन ओवरों ने फर्क पैदा किया. मैं स्लोअर गेंद पर काम कर रहा था और सही वक्त पर वह सफल रही. टीम ने तय किया कि मैं नवाज और फहीम के साथ जाऊंगा. मैंने दो छक्के लगाए और उससे हमें लय मिली.”

शाहीन और अंशा का दो साल पहले हुआ था निकाह

शाहीन की शादी शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा (Ansha Afridi) से हुई है. शाहिद की कुल पांच बेटियां हैं, जिनमें अंशा सबसे बड़ी हैं. उन्होंने पाकिस्तान में ही मेडिकल की पढ़ाई की है. शाहीन और अंशा का निकाह 3 फरवरी 2023 को हुआ था. इन दोनों का बेटा भी है, जिसका नाम अलियार है. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी कम उपलब्ध हैं. 

फाइनल के लिए सलमान ने भरी हुंकार

वहीं बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान अब 15 दिन के भीतर तीसरी बार भारत का सामना करेगा. टीम इंडिया के खिलाफ रविवार, 28 सितंबर को होने वाला फाइनल पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि ग्रुप स्टेज और सुपर 4 में हुई भिड़ंत में मेन इन ब्लू ने मेन इन ग्रीन की धज्जियां उड़ा दी थीं. हालांकि पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने हुंकार भरी है. उन्होंने कहा कि ऐसे मैच जीतना साबित करता है कि उनकी टीम खास है. सभी ने शानदार खेल दिखाया. बल्लेबाजी में थोड़ी गुंजाइश है, उस पर काम करेंगे. नई गेंद से हमने अच्छा प्रदर्शन किया. हम इतनी अच्छी टीम हैं कि किसी को भी हरा सकते हैं और रविवार को यही करने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें:-

केएल राहुल और साई सुदर्शन का लखनऊ में तहलका, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दबाव में जड़ा शानदार शतक

जो कुछ भी हो रहा है… फरहान-रऊफ के भड़काऊ इशारों पर पाकिस्तान के कोच ने तोड़ी चुप्पी

इस खिलाड़ी को तुरंत पाकिस्तान की प्लेइंग XI से भगाओ, भड़के वकार यूनुस ने Asia Cup 2025 फाइनल से पहले रखी मांग