EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इंडिया को छोड़ना नहीं है, हारिस रऊफ से चीख-चीखकर बोला पाकिस्तानी फैन, एशिया कप फाइनल से पहले वीडियो वायरल


Asia Cup 2025 Final IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान अब एशिया कप 2025 के फाइनल में भिड़ेंगे. सुपर 4 के एक रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराकर खिताबी मुकाबले के लिए अपनी सीट बुक कर ली. दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट के 41 सालों के इतिहास में पहला फाइनल मैच खेला जाएगा. हालांकि इस टूर्नामेंट का भारत-पाक मुकाबला पहले से ही विवादों में घिरा रहा. पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर की वजह से इसे बॉयकॉट करने की पुरजोर मांग उठी. लेकिन बीसीसीआई ने मल्टी टूर्नामेंट खेलने की बाध्यता को मानते हुए इसमें भाग लिया. नतीजतन हैंडशेक विवाद और उसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों के विवादित इशारों की वजह से इसके रंग में और भंग पड़ा. हालांकि भारत ने पाकिस्तान को अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में करारी शिकस्त दी. लेकिन पाकिस्तान अन्य 6 टीमों पर भारी पड़ा और अब फाइनल में फिर भारत से भिड़ेगा. इसी बीच एक पाकिस्तानी फैन का तेज गेंदबाज हारिस रऊफ से एक हाथ जोड़कर चीख-चीखकर गुजारिश करना वायरल हो गया. 

दुबई में गुरुवार को पाकिस्तान के गेंदबाजों ने गजब का प्रदर्शन करते हुए महज 135 रन का स्कोर बचाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश 124 रन ही बना सका. पाकिस्तान ने दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ एक तरह से सेमी-फाइनल मुकाबला जीत लिया. मैच के खत्म होने के बाद हारिस रऊफ को फैंस से मिलते और उनके हाथ मिलाते देखा गया. इसी दौरान एक भावुक फैन ने गेंदबाज़ का हाथ पकड़ते हुए उनसे फाइनल में भारत को हराने की गुजारिश की. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें फैन कहते सुनाई दे रहे हैं, “बदला लेना हैं. इंडिया को छोड़ना नहीं हैं. खुदा का वास्ता!!!” हारिस रऊफ फैन को शांत करते हुए दिखाई दिए और इसके बाद बातचीत के बाद वहाँ से चले गए.

फैन की भावुक और सच्ची अपील ने रऊफ के चेहरे पर मुस्कान ला दी. वे उस शख्स को फ्लाइंग किस देते रहे वहीं मौजूद दर्शक उस शख्स को शांत कराने की कोशिश करते रहे. यह वीडियो अब वायरल हो चुका है और रविवार को दुबई में होने वाले फाइनल से पहले माहौल और भी गरमा गया है. 

सूर्यकुमार बनाम सलमान आगा टिप्पणी

सुपर फोर मुकाबले में जीत के बाद सूर्यकुमार यादव की टिप्पणी ने पाकिस्तान के फैंस को और भड़का होगा. जब उन्होंने भारत पाकिस्तान- दोनों देशों की प्रतिद्वंद्विता के दबाव के बारे में पूछा गया, तो भारतीय कप्तान ने कहा, “अब कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं रही.” आठ दिनों में दो बार भारत से हारने और खुद को कमजोर प्रतिद्वंद्वी मानते हुए फैंस की निराशा बढ़ गई. हालांकि कप्तान सलमान अली आगा ने बांग्लादेश को हराने के बाद दावा किया कि उनकी टीम “किसी को भी हरा सकती है.” यह सच हो सकता है, लेकिन रविवार, 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में भारत को न केवल ट्रॉफी जीतनी है, बल्कि यह दिखाना है कि ऐसे नाटक और उत्तेजना कभी खेल पर हावी नहीं होंगे.

बीसीसीआई की शिकायत पर होगी सुनवाई

पिछले दो भारत-पाकिस्तान मुकाबलों में मैच के बाद कोई हाथ नहीं मिला. हारिस रऊफ़ के 6-0 और फाइटर-जेट इशारे आलोचना का कारण बने. साहिबजादा फरहान ने तो अपने बल्ले से बंदूक चलाने का नाटक किया, जिससे क्रिकेट विवाद का नया रूप सामने आया. अब पाकिस्तानी फैंस वही प्रतिकूल रुख दिखा रहे हैं. इसी बीच साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ के खिलाफ बीसीसीआई की शिकायत पर शुक्रवार को आईसीसी सुनवाई करेगा. 

ये भी पढ़ें:-

बड़े टूर्नामेंट में ट्रॉफी के लिए कितनी बार हुआ IND vs PAK, जानें भारत-पाकिस्तान की खिताब भिड़ंत का हिसाब-किताब

राहुल द्रविड़ की जगह यह दिग्गज बना राजस्थान रॉयल्स का कोच, IPL 2026 के लिए शुरू की तैयारी

पहले भी गलत, अब भी गलत, मोहम्मद कैफ के एनालिसिस पर जसप्रीत बुमराह ने लगाई क्लास