EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

राहुल द्रविड़ की जगह यह दिग्गज बना राजस्थान रॉयल्स का कोच, IPL 2026 के लिए शुरू की तैयारी


Kumar Sangakkara to be new coach of Rajasthan Royals IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स ने ऐसा लगता है अपनी टीम के पूरे ढांचे को बदलने की तैयारी कर ली है. राहुल द्रविड़ के पद छोड़ने के बाद श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी के कोचिंग सेटअप की अगुवाई करते नजर आएंगे. 2021 से राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक की भूमिका निभा रहे संगकारा अब द्रविड़ द्वारा छोड़े गए स्थान को संभालने के लिए तैयार हैं. उन्होंने 2026 सीजन की रणनीति पर काम भी शुरू कर दिया है.

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, “पूर्व श्रीलंका कप्तान कुमार संगकारा हाल ही में मुख्य कोच पद से द्रविड़ के हटने के बाद राजस्थान रॉयल्स में कोचिंग स्टाफ की कमान संभालने के लिए एक अहम भूमिका में वापसी करेंगे.” वहीं संगकारा के साथ आरआर विक्रम राठौड़ को सहायक कोच के तौर पर बनाए रखेगा और पूर्व न्यूजीलैंड तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड गेंदबाजी कोच के रूप में अपना काम जारी रखेंगे. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ट्रेवर पेनी और सिद्धार्थ लाहिरी, जो पहले संगकारा के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं वे भी लौटने वाले हैं.

2021 से रॉयल्स से जुड़े हुए हैं संगाकारा

2021 में आरआर से जुड़ने के बाद संगकारा ने दोहरी भूमिका निभाई और मुख्य कोच की जिम्मेदारी भी संभाली. संगकारा 2021 से आईपीएल में राजस्थान से क्रिकेट निदेशक (डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट) के रूप में जुड़े हुए हैं, और वह पहले भी इस फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच रह चुके हैं. उनके बाद राहुल द्रविड़ पिछले साल 2024 में भारत को टी20 विश्वकप जिताने के बाद रॉयल्स टीम के मुख्य कोच बने थे.

संजू सैमसन की कप्तानी वाली इस टीम ने संगाकारा के कार्यकाल में चार में से दो बार प्लेऑफ में जगह बनाई. 2022 में, आरआर ने 2008 के उद्घाटन सीजन में खिताब जीतने के बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाई, लेकिन खिताबी भिड़ंत में गुजरात टाइटंस से हार गए. 2023 में टीम पाँचवें स्थान पर रही, लेकिन अगले सीजन में प्लेऑफ तक पहुंची और क्वालिफायर 2 में हार गई.

द्रविड़ ने एक साल में ही छोड़ी टीम की कोचिंग

द्रविड़ ने 2012 और 2013 में आरआर की कप्तानी की थी और 2014-15 में मेंटर की भूमिका निभाई थी. उनको 2024 में भारतीय टीम को टी20 विश्व कप जीताने के तुरंत बाद फ्रेंचाइजी ने मुख्य कोच नियुक्त किया था. लेकिन संजू सैमसन के साथ विवाद की अफवाहों के बाद द्रविड़ ने इस्तीफा दे दिया. उनके टीम से जाने के समय राजस्थान ने कहा था कि राहुल को फ्रेंचाइजी में एक बड़ी पोस्ट ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया. 

टीम को संभालना संगाकार की बड़ी जिम्मेदारी

अब संगकारा की पहली प्राथमिकता आरआर की कप्तानी का मुद्दा सुलझाना होगा. सैमसन ने 2025 सीज़न के बाद फ्रेंचाइजी से खुद को रिलीज करने का अनुरोध किया है. पिछले सीजन में सैमसन केवल नौ मैच ही खेल पाए थे, क्योंकि शुरुआती चरण में उन्हें साइड स्ट्रेन की चोट लग गई थी. इसके बाद राजस्थान की कप्तानी रियान पराग और सैमसन के बीच झूलती रही. 2025 आईपीएल में राजस्थान 9वें स्थान पर रही, ऐसे में संगाकारा को टीम को एकजुट करना सबसे जरूरी काम होगा. 

ये भी पढ़ें:-

पहले भी गलत, अब भी गलत, मोहम्मद कैफ के एनालिसिस पर जसप्रीत बुमराह ने लगाई क्लास

BAN vs PAK: फाइनल से पहले पाकिस्तान का इतना बड़ा ब्लंडर, लाइव मैच के दौरान इस खिलाड़ी ने बनवाया मजाक, देखें Video

इंटरनेशनल बेइज्जती…, पाक के Abhishek Sharma कहे जाने वाले Saim Ayub नौवीं बार डक पर आउट VIDEO