EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Womens Cricket World Cup के ये 5 बड़े रिकॉर्ड, कौन तोड़ेगा इस बार; देखें पूरी लिस्ट



Womens Cricket World Cup: एशिया कप 2025 के बाद भी क्रिकेट फैंस के लिए मनोरंजन की कोई कमी नहीं है. 30 सितंबर से महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है. टूर्नामेंट की शुरुआत भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले से होगी. 30 सितंबर से 2 नवंबर तक ताबड़तोड़ क्रिकेट देखने को मिलेगा. भारतीय फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी ये है कि इस बार भारत इसका मेजबान है. आईसीसी को स्टेडियम भरे होने की उम्मीद है. इस बड़े टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसकी तैयारियों के लिए वार्म-अप मुकाबले शुरू हो गए हैं. भारत के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें होंगी. पाकिस्तान की टीम अपना मुकबला श्रीलंका में खेलेगी, क्योंकि राजनीतिक तनाव के कारण दोनों देशों ने एक दूसरे ही यात्रा नहीं करने का फैसला किया है. अब महिला वर्ल्ड कप की बात हो रही है तो कुछ ऐसे रिकॉर्ड पर भी नजरें डालनी चाहिए, जो या तो इस टूर्नामेंट में टूट जाएंगी या बरकरार रहेंगी.

महिला विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक रन

न्यूजीलैंड की महान खिलाड़ी डेबी हॉकले ने 2000 में टूर्नामेंट के सातवें संस्करण के बाद से यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है और यहां तक ​​कि भारत की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज भी उनसे आगे नहीं निकल सकीं. न्यूजीलैंड की एक और खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को हासिल करने के करीब है, अनुभवी दाएं हाथ की बल्लेबाज सूजी बेट्स अपने साथी कीवी से सिर्फ 322 रन पीछे हैं और सलामी बल्लेबाज को यह रिकॉर्ड बनाने के लिए कम से कम सात मैच खेलने पड़ेंगे. हरमनप्रीत कौर (876 रन) और नैट साइवर-ब्रंट (805) इस टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाली शीर्ष 12 खिलाड़ियों में शामिल हैं और बड़े टूर्नामेंट में वे भी दावेदारी पेश कर सकती हैं.

रैंक खिलाड़ी देश रन
1 डेबी हॉकले न्यूज़ीलैंड 1501
2 मिताली राज भारत 1321
3 जान ब्रिटिन इंग्लैंड 1299
4 चार्लोट एडवर्ड्स इंग्लैंड 1231
5 सूजी बेट्स न्यूज़ीलैंड 1179

महिला विश्व कप के इतिहास में सर्वोच्च स्कोर

1997 में टूर्नामेंट के छठे संस्करण में मुंबई में डेनमार्क के खिलाफ बेलिंडा क्लार्क की 229* रनों की यादगार पारी लगभग 28 वर्षों से समय की कसौटी पर खरी उतरी है, लेकिन क्या इस बार इस ऑस्ट्रेलियाई महान खिलाड़ी का लंबे समय से कायम रिकॉर्ड खतरे में पड़ सकता है? इस वर्ष के महिला विश्व कप में आठों टीमों में कई बेहतरीन बल्लेबाज मौजूद हैं और भारत और श्रीलंका के अच्छे बल्लेबाजी विकेट निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को खुलकर रन बनाने के भरपूर अवसर प्रदान करेंगे.

रैंक खिलाड़ी देश स्कोर विपक्षी टीम वर्ष
1 बेलिंडा क्लार्क ऑस्ट्रेलिया 229* नीदरलैंड 1997
2 चमारी अथापत्थु श्रीलंका 178* ऑस्ट्रेलिया 2017
3 चार्लोट एडवर्ड्स इंग्लैंड 173* आयरलैंड 1997
4 हरमनप्रीत कौर भारत 171* ऑस्ट्रेलिया 2017
5 स्टेफनी टेलर वेस्टइंडीज 171 श्रीलंका 2013

महिला विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक शतक

महिला विश्व कप में चार खिलाड़ियों ने चार शतक लगाए हैं, लेकिन अभी तक कोई भी पांच मौकों पर तिहरे अंक तक नहीं पहुंच पाया है. महिला विश्व कप में चार शतक लगाने वाली दो खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलेंगी, जिनमें इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट और न्यूजीलैंड की दाएं हाथ की बल्लेबाज सूजी बेट्स टूर्नामेंट में पांचवां शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बनने की प्रबल दावेदार हैं. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम महिला विश्व कप में तीन शतक हैं और वह इस टूर्नामेंट के दौरान यह रिकार्ड भी अपने नाम कर सकती हैं.

रैंक खिलाड़ी देश शतक
1 नैट साइवर-ब्रंट इंग्लैंड 4
2 सूजी बेट्स न्यूज़ीलैंड 4
3 चार्लोट एडवर्ड्स इंग्लैंड 4
4 जान ब्रिटिन इंग्लैंड 4

महिला विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक विकेट

भारत की दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी महिला विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में शीर्ष पर हैं, लेकिन इस वर्ष के टूर्नामेंट में तीन अनुभवी तेज गेंदबाज हैं, जिनके पास उनके 43 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ने का पूरा मौका है. आस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन स्कट ने महिला विश्व कप के इतिहास में कुल 34 विकेट लिए हैं, जिन्होंने 2013 में भारत में हुए विश्व कप में डेब्यू किया था, जबकि दक्षिण अफ्रीका की ऑलरॉउंडर मारिजाने कैप (32 विकेट) और ऑस्ट्रेलियाई टीम की उनकी साथी एलिस पेरी (31) भी इस साल गेंद से अच्छा प्रदर्शन करके शीर्ष स्थान हासिल कर सकती हैं. कप्प और पेरी इस वर्ष के आयोजन में पांच खिलाड़ियों के समूह में शामिल हैं, जो अपने पांचवें महिला विश्व कप में खेल रहे हैं, न्यूजीलैंड की जोड़ी सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स और भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर अन्य हैं, जिन्होंने 2009 के संस्करण में पदार्पण किया था और तब से हर टूर्नामेंट में खेल रहे हैं.

रैंक खिलाड़ी देश विकेट
1 झूलन गोस्वामी भारत 43
2 लिन फुलस्टन ऑस्ट्रेलिया 39
3 कैरोल होजेस इंग्लैंड 37
4 क्लेयर टेलर इंग्लैंड 36
5 शब्निम इस्माइल दक्षिण अफ्रीका 36
6 मेगन शुट्ट ऑस्ट्रेलिया 34
7 आन्या श्रुबसोल इंग्लैंड 34

महिला विश्व कप इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े

महिला विश्व कप के एक मैच में केवल चार खिलाड़ियों ने ही छह विकेट लिए हैं, जिसमें न्यूजीलैंड के स्पिनर जैकी लॉर्ड सबसे आगे हैं, जिन्होंने 1982 में टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण के दौरान ऑकलैंड में भारत के खिलाफ 10 रन देकर 6 विकेट लिए थे. न्यूजीलैंड की हमवतन ग्लेनिस पेज (6/20) और इंग्लैंड की जोड़ी सोफी एक्लेस्टोन (6/36) और अन्या श्रुबसोल (6/46) के अलावा कोई भी गेंदबाज इससे पहले महिला विश्व कप मैच में छह विकेट लेने में सफल नहीं हो पाई है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत और श्रीलंका में सात विकेट या इससे बेहतर प्रदर्शन देख सकते हैं?

ये भी पढ़ें…

‘कुछ ज्यादा की उम्मीद थी…’ करुण नायर के करियर पर लगा ग्रहण, अगरकर ने बताया कारण

‘थोड़ा और…’ ईशान किशन और शमी को टीम में आने के लिए करना होगा ये काम, अगरकर का पैगाम