EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

हो गया पक्का, फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत; टीम इंडिया के पास एक और बार पाक को रौंदने का मौका


PAK vs BAN: एशिया कप 2025 के सुपर फोर के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रनों से हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया है, जहां उसका मुकाबला भारत से होने वाला है. पाकिस्तान की गेंदबाजी ने गुरुवार को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ 135 रनों के मामूली स्कोर का पूरी ताकत से बचाव करते हुए शानदार प्रदर्शन किया. भारत और पाकिस्तान के बीच मैदान के बाहर चल रहे तनाव को देखते हुए यह मुकाबला ऐतिहासिक होने की उम्मीद है. तिहासिक इसलिए भी कि अब तक एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत नहीं हुई है. वैसे भी इस सीजन में भारत ने दो बार पाकिस्तान का धूल चटा दी है. अब फाइनल की बारी है. Pakistan beat Bangladesh to reach final now to face India

बांग्लादेश गेंदबाजी में टॉप और बल्लेबाजी में फ्लॉप

बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तानी बल्लेबाजों को संभलने का भी मौका नहीं दिया. 10 ओवर के बाद एक समय ऐसा आया कि पाकिस्तान 49 के स्कोर पर अपन पांच टॉप बल्लेबाजों को खो चुका था. बाद में मध्यक्रम और निचले बल्लेबाजों ने कुछ बहादूरी दिखाई और स्कोर को 135 तक पहुंचाया. अब काम पाकिस्तानी गेंदबाजों का था. उन्होंने बांग्लादेश को शुरू से ही संभलने का मौका नहीं दिया. थोड़ी समझदारी और कुछ उचित क्रिकेट शॉट्स के साथ लक्ष्य का पीछा किया जा सकता था, लेकिन शाहीन शाह अफरीदी (4 ओवर में 3/17) ने अब तक का बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया.

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने जीती हारी हुई बाजी

हारिस रऊफ (3 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट) ने विपक्षी टीम के खतरनाक बल्लेबाज सैफ हसन (18) को आउट किया तो तो बाकी किसी भी बल्लेबाज ने संघर्ष करने का जज्बा नहीं दिखाया. रऊफ ने बाद में कुछ पुछल्ले बल्लेबाजों को भी आउट किया और आखिरी दो गेंदें भी सही जगह पर फेंकी. सबसे दुखद बात यह थी कि बांग्लादेशी बल्लेबाजों में से किसी को भी यह पता नहीं था कि ऑफ-ब्रेक गेंदबाज सैम अयूब (4 ओवर में 2/16), धीमी गति के बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स मोहम्मद नवाज (3 ओवर में 1/14) और कलाई के स्पिनर अबरार अहमद (3 ओवर में 0/23) की स्पिन तिकड़ी को कैसे खेलना है, जिन्होंने बीच के ओवरों के दौरान रनों पर ब्रेक लगा दिया.

भारत और श्रीलंका का मुकाबला शुक्रवार को

शमीम हुसैन (26 गेंदों पर 30 रन) ने अपने अंतिम ओवर में अफरीदी की धीमी गेंद पर एक भयानक सपाट बल्लेबाजी वाला रिवर्स शॉट खेला और बांग्लादेश के को तीन ओवरों में 39 रन बनाने का लक्ष्य मिला. इसका परिणाम यह हुआ कि स्पिनरों से सजी हुई यह टीम अपने नियमित कप्तान लिट्टन दास की गैरमौजूदगी में 11 रनों से हार गई. अब शुक्रवार को भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला मुकाबला एक औपचारिकता मात्र रह गई है. पाकिस्तान की जीत के बाद श्रीलंका की टीम अपने आप टूर्नामेंट से बाहर हो गई, जिसके पास बुधवार को पाकिस्तान को हराने का एक शानदार मौका था.

ये भी पढ़ें…

Womens Cricket World Cup के ये 5 बड़े रिकॉर्ड, कौन तोड़ेगा इस बार; देखें पूरी लिस्ट

श्रेयस अय्यर पर BCCI का क्लियर मैसेज, वनडे कप्तानी सौंपने पर अगरकर ने तोड़ी चुप्पी

‘कुछ ज्यादा की उम्मीद थी…’ करुण नायर के करियर पर लगा ग्रहण, अगरकर ने बताया कारण