EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इंटरनेशनल बेइज्जती…, पाक के Abhishek Sharma कहे जाने वाले Saim Ayub नौवीं बार डक पर आउट VIDEO



PAK vs BAN: पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज सइम अयूब ने क्रिकेट इतिहास में एक शर्मनाम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान जिसे अपने देश का अभिषेक शर्मा बताता है, वह अब पुरुष एशिया कप के एक संस्करण में चार बार शून्य पर आउट होने वाला पहला खिलाड़ी बन गया है. बांग्लादेश के खिलाफ सुपर चार चरण के मैच में इस बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज का संघर्ष अपने चरम पर पहुंच गया, जहां वह क्रीज पर बुरी तरह चूका और शून्य पर आउट हो गया. पाकिस्तान के गोल्डन बॉय और अगले बड़े बल्लेबाजी सनसनी कहे जाने वाले अयूब का एशिया कप 2025 का अभियान उम्मीदों के बिल्कुल उलट है. लगातार शुरुआती हार ने न सिर्फ उनके व्यक्तिगत आंकड़े खराब किए हैं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में अहम मुकाबलों में पाकिस्तान की बल्लेबाजी लय भी बिगाड़ दी है. Saim Ayub dismissed for duck 9th times set a shamefull world record

सईम अयूब के एशिया कप 2025 का सफर

बाएं हाथ के इस खिलाड़ी का बुरा दौर ग्रुप स्टेज से शुरू हुआ और लगातार जारी है. ओमान, भारत, यूएई और अब सुपर फोर में बांग्लादेश के खिलाफ उनके चार शून्य आए हैं. टूर्नामेंट की छह पारियों में, 22 वर्षीय इस खिलाड़ी ने केवल 23 रन बनाए हैं और उनका औसत 3.83 का बेहद खराब रहा है. पाकिस्तान के टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के शीर्ष क्रम में उनकी अहमियत को देखते हुए यह प्रदर्शन खास तौर पर चिंताजनक है. पाकिस्तान एक समय अयूब को लेकर डिंगे हाक रहा था कि वह भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल की तरह आक्रामक बल्लेबाज है. हालांकि एशिया कप में इस बल्लेबाज की औकात दिख गई.

9 बार डक और बन गया शर्मनाक रिकॉर्ड

सईम अयूब के 4 शून्य ने एक एशिया कप अभियान में बिना खाता खोले आउट होने के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. पिछला रिकॉर्ड बांग्लादेश के मशरफे मुर्तजा के नाम था, जिन्होंने 2016 टी20 एशिया कप के दौरान तीन शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड बनाया था. टूर्नामेंट के इतिहास में अयूब की शर्मनाक उपलब्धि से पहले कोई भी अन्य बल्लेबाज एक ही संस्करण में चार बार शून्य पर आउट होने का कारनामा नहीं किया था. एशिया कप में मिली नाकामी ने उन्हें पाकिस्तान के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वालों की सूची में ऊपर पहुंचा दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में आउट होने के साथ ही उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में नौ बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड बन गया है. इस तरह वह उमर अकमल (10 बार शून्य पर आउट होने) के बाद दूसरे स्थान पर आ गए हैं.

बल्लेबाजी क्रम में बदलाव से भी नहीं पड़ा असर

एशिया कप 2025 के शुरुआती दौर में, पाकिस्तान ने अयूब को सलामी बल्लेबाज के तौर पर इस्तेमाल किया था. हालांकि, शीर्ष क्रम में उनके संघर्ष के कारण उन्हें अपनी रणनीति बदलनी पड़ी और उन्हें तीसरे नंबर पर उतारा गया, लेकिन उनकी मुश्किलें जारी हैं. ओपनिंग करते हुए उनके शुरुआती आउट होने से टीम मुश्किल में है. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए, अयूब ने कुछ रन बनाए, लेकिन वे रन आत्मविश्वास की कमी के साथ और आधुनिक मानकों से काफी कम गति से बनाए गए. बदले में, अयूब की सीमाओं के कारण पाकिस्तान ने शुरुआत में जो गति पकड़ी थी, उसे खो दिया. उन्हें शायद सिर्फ गेंदबाजी की वजह से मौका मिल रहा है, लेकिन प्रबंधन उन्हें कब तक अपने साथ रखेगा, जब उनके मूल कौशल से कोई खास फायदा नहीं मिल रहा?

ये भी पढ़ें…

‘कुछ ज्यादा की उम्मीद थी…’ करुण नायर के करियर पर लगा ग्रहण, अगरकर ने बताया कारण

‘थोड़ा और…’ ईशान किशन और शमी को टीम में आने के लिए करना होगा ये काम, अगरकर का पैगाम