EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रोहित के बाद क्या श्रेयस अय्यर बनेंगे वनडे टीम के कप्तान, BCCI ने दिया क्लियर मैसेज


Shreyas Iyer: टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से जब पूछा गया कि क्या चयनकर्ता भविष्य में श्रेयस अय्यर को वनडे कप्तानी के लिए संभावित उम्मीदवार के रूप में देख रहे हैं, तो अगरकर ने कहा कि उन्होंने अभी तक 50 ओवर के प्रारूप को लेकर कोई चर्चा नहीं की है. रोहित शर्मा के टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम को नया कप्तान मिल गया है. हालांकि, रोहित 50 ओवर के प्रारूप में सक्रिय खिलाड़ी बने हुए हैं और इस सलामी बल्लेबाज ने पहले ही वनडे विश्व कप में भारत की कप्तानी करने के अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं. फिर भी, सीमित ओवरों के क्रिकेट से उनके संन्यास की चर्चाएं लगातार चल रही हैं.

वनडे कप्तानी पर नहीं हुई कोई चर्चा

अगरकर ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमने 50 ओवर के प्रारूप पर चर्चा की है. फिलहाल हमें इन दो टेस्ट मैचों के लिए टीम चुननी है. श्रेयस एक सीनियर खिलाड़ी हैं, जाहिर है वो आईपीएल क्रिकेट में अपनी फ्रैंचाइजी का नेतृत्व करते हैं. वो सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं, वो इंडिया ए के कप्तान भी रह चुके हैं. ऐसा नहीं है कि हम उन्हें इसी वजह से टेस्ट कप्तान के तौर पर देख रहे हैं. हम कई लोगों में एक लीडर के गुण ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं और इंडिया ए हमें ये देखने का मौका देता है कि क्या किसी में वो काबिलियत है.’

वनडे के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं अय्यर : अगरकर

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम चुनने के बाद अगरकर ने कहा, ‘उनकी फिटनेस के बारे में एक बयान जारी किया गया था कि लाल गेंद वाले क्रिकेट के लिहाज से वह उपलब्ध नहीं होंगे और इससे हमें एक मौका मिलता है. वह पिछले कुछ वर्षों में वनडे क्रिकेट में एक प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले उन्हें तीन मैच खेलने का मौका मिलता है. सबसे बढ़कर, हम चाहते हैं कि वह खेलें और अच्छा खेलें क्योंकि वह वनडे टीम का एक प्रमुख सदस्य बन जाते हैं.’ बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत ए टीम की घोषणा की, जिसमें अय्यर को कप्तान बनाया गया.

अय्यर ने लाल गेंद क्रिकेट से लिया है लंबा ब्रेक

अय्यर ने हाल ही में बीसीसीआई से लाल गेंद के प्रारूप से छह महीने का ब्रेक देने का अनुरोध किया था. इस पर विचार करने के बाद, उन्हें ईरानी कप और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए नहीं चुना गया. बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, ‘श्रेयस अय्यर ने बीसीसीआई को लाल गेंद वाले क्रिकेट से छह महीने का ब्रेक लेने के अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया है. ब्रिटेन में पीठ की सर्जरी कराने और अच्छी तरह से उबरने के बाद, हाल ही में लंबे प्रारूप में खेलते समय उन्हें पीठ में ऐंठन और अकड़न का अनुभव हुआ है. वह इस अवधि का उपयोग सहनशक्ति, शरीर के लचीलेपन को बढ़ाने और अपनी फिटनेस पर काम करने के लिए करना चाहते हैं. उनके इस फैसले को देखते हुए, ईरानी कप के लिए उनके चयन पर विचार नहीं किया गया.’

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए की वनडे टीम

पहले वनडे मैच के लिए टीम : श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बदोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, सिमरजीत सिंह.
दूसरे और तीसरे वनडे के लिए टीम : श्रेयस अय्यर (कप्तान), तिलक वर्मा (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें…

‘कुछ ज्यादा की उम्मीद थी…’ करुण नायर के करियर पर लगा ग्रहण, अगरकर ने बताया कारण

‘थोड़ा और…’ ईशान किशन और शमी को टीम में आने के लिए करना होगा ये काम, अगरकर का पैगाम