इंग्लैंड दौरे से कितनी बदली टीम इंडिया? WI के खिलाफ 8 खिलाड़ी बाहर-2 की एंट्री, बुमराह नहीं यह खिलाड़ी बना उपकप्तान
India Squad vs West Indies: भारत एशिया कप के तुरंत बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा. 2 अक्टूबर से शुरू हो रही इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. वेस्टइंडीज सीरीज शुरू होने से लगभग 58 दिन पहले भारतीय टीम इंग्लैंड दौरा समाप्त करके लौटी, जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना भी शानदार प्रदर्शन रहा. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में शुभमन गिल के कप्तानी का दौर शुरू हुआ. लेकिन इस सफल दौरे के बाद भी वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम में कुछ बदलाव नजर आ रहे हैं.
चूंकि ऋषभ पंत चोटिल हैं, ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम के उपकप्तान के तौर पर रवींद्र जडेजा को चुना गया है. इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में टीम इंडिया के उपकप्तान बनाए गए ऋषभ पंत अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं और इसी कारण उन्हें टीम से बाहर रखा गया है. जसप्रीत बुमराह के होते हुए भी जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है.
जडेजा संभालेंगे उपकप्तानी की जिम्मेदारी
ऐसा इसलिए हुआ है कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की गेंद पंत के पैर की अंगुली पर लगने से उन्हें फ्रैक्चर हो गया था. उस समय उनकी रिकवरी का अनुमान 6 हफ्ते का लगाया गया था, लेकिन वे अब तक पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए हैं. ऐसे में चयनकर्ताओं ने पंत की गैरमौजूदगी में जडेजा को उपकप्तान बनाने का फैसला किया. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा, “ऋषभ पंत इस सीरीज के लिए पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं. हमें उम्मीद है कि वह अगली सीरीज तक वापसी कर लेंगे. इसी वजह से हमने जडेजा को उपकप्तान चुना है.”

टीम इंडिया के सबसे सीनियर खिलाड़ी
36 वर्षीय रवींद्र जडेजा मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने भले ही कभी टेस्ट टीम की कप्तानी नहीं की हो, लेकिन लंबे फॉर्मेट में वह भारत के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. जडेजा ने कुल 516 रन बनाए थे, जिसमें पांच अर्धशतक और एक शतक शामिल था. गेंदबाजी में भी उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 7 विकेट झटके थे.
कौन-कौन से खिलाड़ी हुए बाहर
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम चुनी गई थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय दल 15 सदस्यों का ही है, लेकिन टीम इंडिया के 8 खिलाड़ियों को घरेलू टीम में जगह नहीं मिली है. इनमें अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, ऋषभ पंत (उपकप्तान), आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, अंशुल कम्बोज, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा को जगह नहीं मिली है.
नंबर 3 पर ढेर सारा मौका मिलने के बावजूद करुण नायर फेल रहे. वहीं इंग्लैंड दौरे के हीरो आकाश दीप को भी टीम में मौका नहीं मिला है. लेकिन अभिमन्यु ईश्वरन को एक बार फिर टीम से बाहर कर दिया गया. उन्हें 2021 से स्क्वॉड में तो रखा जाता है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह नहीं बन पा रही है. इसी तरह वन मैच वंडर अंशुल कम्बोज को भी टीम में जगह नहीं मिली है. शार्दुल और हर्षित राणा भी टीम से बाहर हैं. वैसे राणा इंग्लैंड दौरे के लिए रिजर्व स्पॉट में ही थे, उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था.
किसकी हुई एंट्री
भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से अलग देवदत्त पडिक्कल और अक्षर पटेल की वापसी हुई है. न्यूजीलैंड सीरीज के लगभग 1 साल बाद भारतीय टीम घरेलू मैदान पर टेस्ट मैच खेलेगी. ऐसे में भारत कोई चांस नहीं लेना चाहता. तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन को इस बार स्थानापन्न की जगह प्रॉपर 15 मेंबर टीम में जगह मिली है.
भारत की टेस्ट टीम (वेस्टइंडीज के खिलाफ)
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नारायण जगदीशन.
IND vs WI टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट- 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर- अहमदाबाद
दूसरा टेस्ट- 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर- दिल्ली
इंग्लैंड दौरे के लिए ऐसा था टीम इंडिया का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, नारायण जगदीशन, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, करुण नायर, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, अंशुल कम्बोज, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा
ये भी पढ़ें:-
Asia Cup 2025: बुमराह-सैमसन को आराम जितेश-अर्शदीप को मौका, श्रीलंका के खिलाफ होगा ऐसा! टीम इंडिया के अंदरखाने क्या है हलचल
Asia Cup 2025: ‘रिंग ऑफ फायर’ से हो रही समस्या, पावरप्ले में नहीं मिल रही मदद, वरुण चक्रवर्ती ने फाइनल से पहले किया खुलासा
Asia Cup 2025: IND vs PAK: फरहान-रऊफ के बाद मोहसिन नकवी की नीच हरकत, PCB चीफ की रोनाल्डो वाली पोस्ट से मचा बवाल