Chris Woakes Test Career is over: इंग्लैंड क्रिकेट में बड़ा फैसला सामने आया है. इंग्लैंड पुरुष टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की (Rob Key) ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स (Chris Woakes) अब टीम की योजनाओं में कहीं भी शामिल नहीं हैं. वोक्स को कंधे की चोट के कारण एशेज सीरीज 2025 से बाहर होना पड़ा, और इसी के साथ उनका करियर लगभग खत्म होने की स्थिति में पहुंच गया है. वहीं दूसरी ओर, टीम मैनेजमेंट ने उपकप्तानी की जिम्मेदारी हैरी ब्रूक (Harry Brook) को सौंपकर भविष्य की दिशा भी स्पष्ट कर दी है.
चोट से वोक्स के करियर पर असर
क्रिस वोक्स को गंभीर चोट भारत के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में लगी. फील्डिंग के दौरान उन्होंने डाइव लगाई और कंधा चोटिल कर बैठे. यह घटना इसलिए और भावुक रही क्योंकि वोक्स पूरे सीरीज में केवल दो गेंदबाजों में से एक थे, जिन्होंने हर टेस्ट खेला. गंभीर चोट के बावजूद वे आखिरी पारी में एक हाथ से बल्लेबाजी करने उतरे और टीम को बचाने की कोशिश की. हालांकि अंत में गस एटकिंसन के आउट होने के बाद भारत ने टेस्ट और सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म किया.
रॉब की का बेबाक बयान
रॉब की ने बेबाक अंदाज में कहा यह समय वोक्स के लिए बेहद कठिन रहा है. कंधे की चोट के दोबारा होने की संभावना भी है. वह एशेज की शुरुआत तक फिट नहीं हो पाते, और जब आप एशेज जैसी सीरीज से बाहर हो जाते हैं तो फिर अगली साइकल पर ध्यान देना पड़ता है. इसलिए क्रिस वोक्स इस वक्त हमारी योजनाओं में बिल्कुल नहीं हैं. उनके मुताबिक वोक्स को ठीक होने में पहले ही ज्यादा समय लग रहा था और चोट ने उनकी संभावनाओं को पूरी तरह खत्म कर दिया.
क्रिस वोक्स का सफर
भारत के इंग्लैंड दौरे की एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज ने क्रिस वोक्स के करियर की कहानी को अच्छे से बयां कर दिया है. हरे-भरे विकेट पर उनकी गेंदबाजी घातक साबित होती रही, लेकिन फ्लैट पिचों पर वे संघर्ष करते नजर आए. यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया में उनका औसत 50 से ऊपर रहा. लेकिन बेन स्टोक्स की कप्तानी के दौर में उन्होंने शानदार वापसी की थी और 62 विकेट 27.25 की औसत से हासिल किए थे. लेकिन चोट और उम्र के चलते अब उनकी वापसी की उम्मीद लगभग न के बराबर हो गई है. गौरतलब है कि वोक्स ने 2023 के बाद से कोई ODI या T20I भी नहीं खेला है.
हैरी ब्रूक बने उपकप्तान
इंग्लैंड मैनेजमेंट ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए हैरी ब्रूक को टीम का नया उपकप्तान नियुक्त किया है. इस फैसले के बाद ओली पोप को उपकप्तान के पद से हटा दिया गया. रॉब की ने कहा यह फैसला बिल्कुल सीधा है. हमें लगता है कि हैरी ब्रूक इसके लिए सबसे बेहतर इंसान हैं. उन्होंने हाल ही में कप्तानी का अनुभव भी हासिल किया हैं और भविष्य में इंग्लैंड की लीडरशिप संभालने की क्षमता रखते हैं. इसके बाद रॉब ने यह भी साफ किया कि इसमें किसी तरह की राजनीति या छुपे हुए मकसद की बात नहीं है.
ओली पोप पर भरोसा कायम
ओली पोप से उपकप्तानी छिनने के बावजूद रॉब की ने उनके करियर को लेकर संदेह से इनकार किया. उन्होंने कहा पोप जानता था कि यह बदलाव आने वाला है. उपकप्तानी हमेशा सबसे बड़ा निर्णय नहीं होता. वह अब भी टीम के लिए बेहद अहम खिलाड़ी है. हमने उनसे कई भूमिकाएं निभाने को कहा और उन्होंने हर बार बेहतरीन काम किया. लेकिन हमें लगता है कि हैरी ब्रूक बेहतर लीडर हैं और भविष्य में और भी अच्छे साबित होंगे. इससे साफ है कि पोप फिलहाल टीम की योजनाओं में मौजूद हैं, सिर्फ अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टीम का ऐलान, करुण नायर टीम से बाहर
सचिन और धोनी को पछाड़ विराट निकले आगे, कमाई के मामले में कोहली नहीं कोई तोड़
फिटनेस पर ध्यान दे रहे रोहित शर्मा, हिटमैन ने 10000 ग्राम वजन घटाया, पहली तस्वीर आई सामने