EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दुर्लभ संयोग! अगर पाकिस्तान एशिया कप 2025 फाइनल में पहुंचा, तो 41 सालों में पहली बार होगा ऐसा


Asia Cup 2025 Final: 9 सितंबर से शुरू हुआ एशिया कप 2025 अब अपने ढलान पर है. पहली बार इस टूर्नामेंट में 8 टीमों ने हिस्सा लिया, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई रहे, जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग शामिल रहे. ग्रुप स्टेज में चार टीमें बाहर हो गईं और सुपर 4 में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका, बांग्लादेश ने क्वालिफाई किया. भारत ने सुपर 4 स्टेज में दो मैच जीतने के साथ ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. वहीं श्रीलंका दो मैच हारकर इस रेस से बाहर हो चुका है. ऐसे में अब फाइनल की जंग में 25 सितंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच में जो भी जीतेगा वह 28 सितंबर को भारत के खिलाफ खिताबी जंग में उतरेगा. इस समीकरण में अगर पाकिस्तान एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बनाता है, तो इस टूर्नामेंट के 41 सालों में पहली बार एक दुर्लभ समीकरण बनेगा. 

1984 से 2025 तक 41 सालों में एशिया कप के अब तक 16 संस्करण हुए हैं. लेकिन क्रिकेट के धुर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान आज तक इस महाद्वीपीय टू्र्नामेंट के फाइनल में कभी आमने-सामने नहीं हुए हैं. लेकिन अगर सलमान अली आगा की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम शुक्रवार को बांग्लादेश को हरा देती है, तो 41 साल में पहली बार दोनों राइवल फाइनल में भिड़ेंगे. दिलचस्प बात यह है कि टूर्नामेंट के 16 में से 15 संस्करणों में हिस्सा लेने के बावजूद दोनों टीमें कभी भी फाइनल में नहीं भिड़ीं. भारत ने अब तक 8 बार ( 7 बार वनडे और 1 बार टी20 कप) और पाकिस्तान ने 2 बार खिताब जीता है, लेकिन एक-दूसरे को फाइनल में हराने का मौका दोनों को नहीं मिला.

20 भिड़ंत में भारत का पलड़ा रहा है भारी

एशिया कप में अब तक भारत और पाकिस्तान 20 बार टकराए हैं. इनमें भारत ने 12 मुकाबले जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने 6 में बाजी मारी है और 2 मैच बेनतीजा रहे. टी20 प्रारूप में भारत 5 में से 4 मैच जीता है, जबकि पाकिस्तान को 1 जीत मिली है. वहीं, वनडे में 17 मैचों में भारत ने 10 और पाकिस्तान ने 5 जीत हासिल की हैं. भारत ने एशिया कप साल 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023 में जीता है, जबकि  पाकिस्तान ने वर्ष 2000 और 2012 में इस टूर्नामेंट को जीता था. हालांकि आज तक दोनों टीमों के बीच फाइनल में कभी भिडंत नहीं हुई. ऐसे में अगर एशिया कप 2025 में पाकिस्तान बांग्लादेश को हराकर फाइनल के लिए क्वालिफाई करता है, तो यह अपने आप में अलग ही संयोग बनेगा. 

भारत-पाकिस्तान का एशिया कप के 41 सालों में कैसा रहा सफर. जानने के लिए यहां क्लिक करें

एशिया कप 2025 में दोनों टीमों का सफर

इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के सफर की बात करें, तो भारत ने ग्रुप स्टेज में यूएई, पाकिस्तान (14 सितंबर) और ओमान को हराकर सुपर 4 में जगह बनाई, तो पाकिस्तान ने केवल भारत के खिलाफ मुकाबला गंवाकर. सुपर 4 में भारत ने एकबार फिर पाकिस्तान (21 सितंबर) को हराया, बांग्लादेश (24 सितंबर) को शिकस्त दी. वहीं पाकिस्तान ने श्रीलंका को (23 सितंबर) को हराकर अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा हुआ है. वहीं बांग्लादेश ने भी द्वीपीय देश श्रीलंका को हराकर दहाड़ लगाई है. 

बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान मैच से होगा फाइनल वाली टीम का फैसला

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच यह मैच दुबई में खेला जाएगा. इन दोनों में से जो टीम विजयी रहेगी, वह भारत के खिलाफ फाइनल में उतरेगी. रात 8 बजे से होने वाला यह मुकाबला आप सोनी लिव एप पर ऑनलाइन और टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विभिन्न भारतीय भाषाओं में देख सकते हैं. दोनों टीमों का सेमीफाइनल स्क्वॉड इस प्रकार है.

बांग्लादेश टीम: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, लिटन दास, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, नुरुल हसन

पाकिस्तान टीम: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम, खुशदिल शाह, हसन नवाज

ये भी पढ़ें:-

अक्खी दुनिया एक तरफ, मेरा बुमराह…, संजना ने पति जसप्रीत के लिए क्यों कहा ऐसा, देखें वीडियो 

हाथों में बटर लगाकर उतरती है टीम इंडिया! एशिया कप 2025 में कैच छोड़ने में सबसे ऊपर; हांगकांग से भी बुरा है हाल

शर्मनाक! टीम इंडिया ने एक ही खिलाड़ी का कैच 4 बार टपकाया, इस दुर्लभ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम