एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सुपर-4 के मुकाबले में दोनों टीमें दुबई में एक बार फिर आमने-सामने आई थीं, जिसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच के दौरान पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों ने ऐसी हरकतें कीं, जिनसे भारतीय टीम नाराज हो गई. BCCI ने तुरंत मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) से शिकायत की और इन खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी की. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
साहिबजादा और हारिस की विवादित हरकतें
एशिया कप 2025 के सुपर 4 में 21 सितंबर को हुए मैच में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक बनाने के बाद गन सेलिब्रेशन किया, जिससे भारतीय टीम नाराज हुई. इसके बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने फील्डिंग के दौरान जेट गिराने का इशारा किया. ये दोनों घटनाएं खेल भावना के खिलाफ मानी जा रही हैं. BCCI ने इन हरकतों के वीडियो सहित पूरी शिकायत मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को भेजी है. अगर इस पर सुनवाई होती है, तो दोनों खिलाड़ियों को कड़ी सजा का सामना करना पड़ सकता है.
साहिबजादा का बयान
साहिबजादा फरहान ने अपने गन सेलिब्रेशन के बारे में कहा कि यह सिर्फ जश्न का एक पल था. उन्होंने बताया कि वे अधिकतर ज्यादा जश्न नहीं मनाते, लेकिन अचानक मन में आया कि इस बार जश्न मनाया जाए. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि लोग इसे कैसे लेंगे, मुझे इसकी परवाह नहीं है.
BCCI की प्रतिक्रिया
पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान के इस बयान पर BCCI ने कहा कि साहिबजादा ने जानबूझकर ऐसा किया और इसका कोई पछतावा नहीं है. बोर्ड ने पूरा डोजियर तैयार कर मैच रेफरी को भेजा है, ताकि इस मामले पर उचित कार्रवाई हो सके.
सूर्यकुमार का टॉस विवाद
इसके अलावा PCB ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ भी शिकायत की है. 14 सितंबर को टॉस के दौरान सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था. इस घटना के बाद सूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के बारे में कुछ बयान दिए थे, जिनको PCB ने अनुचित बताया. ICC ने इस मामले की रिपोर्ट मैच रेफरी रिची रिचर्डसन को भेजी है.
ICC की सुनवाई प्रक्रिया
ICC ने मामले की जांच के बाद मैच रेफरी रिची रिचर्डसन को ई-मेल भेजा है. इसमें कहा गया कि भारतीय कप्तान ने अनुचित बयान देकर खेल की छवि को प्रभावित किया है. रिपोर्ट में यह भी लिखा गया कि अगर सूर्यकुमार यादव इस आरोप को स्वीकार नहीं करते हैं, तो मामले की सुनवाई होगी. सुनवाई में भारतीय कप्तान, PCB के प्रतिनिधि और मैच रेफरी शामिल होंगे.
IND-PAK क्रिकेट में बढ़ते तनाव के संकेत
यह विवाद केवल मैदान तक सीमित नहीं है. दोनों बोर्डों के बीच लगातार शिकायतों और जवाबों का आदान-प्रदान जारी है. क्रिकेट फैंस के लिए यह स्थिति चिंता का विषय है, क्योंकि एशिया कप जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेल भावना और सम्मान बनाए रखना बेहद जरूरी है. BCCI और PCB की कार्रवाई इस बात का संकेत है कि किसी भी अनुचित व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2025: कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बने
IND vs BAN: भाई लेटा, बहन का दिल टूटा, फिर भी नहीं बचा विकेट, इस खिलाड़ी की गलती से गवाया विकेट, देखों वीडियो
Asia Cup 2025: भारत ने फाइनल में बनाई जगह, दूसरे स्थान के लिए लड़ेंगे पाकिस्तान-बांग्लादेश, कुछ ऐसा दिख रहा प्वाइंट्स टेबल